हरियाणा/रेवाड़ी: श्री गुरु रविदास मंदिर और होस्टल प्रबंधन के चुनाव कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गईं हैं। चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। 27 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होंगे।
प्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ छह कार्यकारिणी सदस्यों सहित 11 सदस्यों का चुनाव होना है। आजीवन सदस्यों की सूची सार्वजनिक होने के बाद नामांकन प्रक्रिया कल से आरंभ होगी। 11 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची पर आपत्ति के लिए 23 फरवरी तक निर्धारित किया गया था। आज मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 और 28 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। दो मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तीन और चार मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। पांच मार्च को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसी दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। 11 मार्च को सुबह आठ से दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment