हरियाणा/रेवाड़ी। शहर की दो सामाजिक संस्थाएं समिति के सदस्यों ने रविवार को चुनाव को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही जिला रजिस्ट्रार की ओर से नियुक्त प्रशासक कम रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार जोशी का पुतला फूंककर विरोध जताया। उनका कहना था कि समिति में राजनीति लोगों का दखल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भगवान परशुराम शिक्षा समिति के पदाधिकारियों का रविवार को चुनाव कराया जाना था। चुनाव को लेकर पहले ही सदस्यों के बीच गुटबाजी व्याप्त है और उसी के चलते आज यहां ब्रह्मगढ़ में हंगामा हुआ। समिति सदस्यों की मानी जाए तो समिति की मतदाता सूची कई सालों से अभी तक अपडेट नहीं। वहीं, समिति के चुनाव कराने के लिए जिला रजिस्ट्रार ने पहले पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया को प्रशासक और रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया था। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को आगे भी बढ़ाया, मगर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में किसी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आने के बाद जिला रजिस्ट्रार ने बल्डोदिया को इस पद से हटाकर इनकी जगह लोक संपर्क विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक सतीश कुमार जोशी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए इनको समिति के पदाधिकारियों का चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा।
उधर एडवोकेट अजय गौड़, जो समिति के चुनाव में उम्मीदवार हैं, के साथ कुछ अन्य समिति सदस्यों ने मामले में जिला रजिस्ट्रार की ओर से चुनाव प्रक्रिया के बीच प्रशासक कम रिटर्निंग अधिकारी बदलने पर एतराज उठाया और नए रिटर्निंग अधिकारी जोशी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया। मामले में प्रशासन ने जांच रिपोर्ट मंगवाई है। मामले में रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार जोशी ने समिति के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह शर्मा से समिति सदस्यों की मतदाता सूची मांगी, जो कथित तौर पर उपलब्ध नहीं कराई गई, ऐसी सूरत में रजिस्ट्रार को जोशी की ओर से एक पत्र लिखकर मतदाता सूची उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई। ऐसी सूरत में बिना मतदाता सूचियों के समिति पदाधिकारियों का चुनाव करा पाना संभव नहीं था। ऐसी सूरत में हंगामा तब हुआ जब रविवार को समिति सदस्य, जो जोशी की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे, उन्होंने यहां चुनाव के लिए मत डालने की बात कहते हुए रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार जोशी के गायब मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया।
पूर्व प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि समिति के चुनाव में वे मत डालने आए थे, मगर यहां चुनाव कैंसिल होने की बात चली। ऐसी सूरत में अजय गौड़ की अध्यक्षता में तीन दर्जन से अधिक समिति सदस्यों की एक बैठक ब्रह्मगढ़ परिसर में हुई, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी जोशी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए समिति पदाधिकारियों के चुनाव को निरस्त किए जाने की उनको सूचना नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए जोशी का ब्रह्मगढ़ परिसर के बाहर सरकूलर रोड पर पुतला फूंका है।
सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम, एसके त्यागी, मधुसूदन शर्मा, दीपक गौड़, सत्यप्रकाश गौतम, पूर्व बैंक मैनेजर ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, जयकुमार समेत दर्जनों सदस्यों ने रविवार को हुए घटनाक्रम पर दुख जताते हुए इसे ब्राह्मण समाज की छवि को ठेस पहुंचाने वाला बताया। इन सभी ने समिति की मतदाता सूचियों को तुरंत अपडेट कराए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई है।
Comments
Post a Comment