Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

हरियाणा में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिली अलाट मकान बेचने की सुविधा

हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को आवंटित होने वाले फ्लैटों के अलाटमेंट हस्तांतरण के लिए प्रदेश सरकार ने नीति तैयार की है। फ्लैट आवंटन के बाद अभी तक बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोग अपने फ्लैट न तो बेच सकते थे और न ही किसी को हस्तांतरित कर सकते थे। हरियाणा आवास बोर्ड ने तैयार की नीति, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हेंं फ्लैट आवंटित तो हो गए, लेकिन वह किसी दूसरे जिले या शहर में बसना चाहते हैं अथवा कहीं दूसरी जगह पर अपना सस्ता मकान बनाने की सामर्थ्‍य रखने लगे हैं तो उन्हेंं पहले से आवंटित फ्लैट बेचने या हस्तांतरित करने में दिक्कतें आती थी। फ्लैट की पूरी कीमत देने के बाद आवंटन के पांच वर्ष बाद कन्वेंंस डीड संभव हरियाणा सरकार ने बीपीएल व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों की इस परेशानी को समझते हुए उन्हेंं फ्लैट हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की है। हरियाणा आवास बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा. अंशज सिंह के अनुसार आवास बोर्ड द्वारा पहले इन फ्लैटों के आवंटन हस्तांतरण (अलॉटमेंट ट्रांसफर) के...

रजिस्ट्री घोटाला मामला:सोहना के तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार सस्पेंड, सीएम के आदेश पर गुड़गांव में कड़ी कार्रवाई

जिन पटवारियों ने रिपोर्ट दी, उनकी जांच करेंगे गुड़गांव के आयुक्त एनओसी देने वाले अर्बन लोकल बॉडी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसरों की होगी जांच हरियाणा की तहसीलों में हुए रजिस्ट्री घोटाले में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। गुड़गांव के छह रेवन्यू अधिकारियों एक तहसीलदार और पांच नायब तहसीलदारों को एक साथ सस्पेंड किया गया है। जबकि एक सेवानिवृत्त तहसीलदार पर भी कार्रवाई हुई है। सीएम मनोहर लाल के आदेश पर इन अधिकारियों को फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू विजय वर्धन ने सस्पेंड किया है। हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम 1975 का उल्लंघन कर डीड का पंजीकरण करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। सस्पेंड किए गए अधिाकारियों में गुड़गांव जिले के सोहना के तहसीलदार बंसी लाल और नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, बादशाहपुर के नायब तहसीलदार हरि कृष्ण, वजीराबाद के नायब तहसीलदार जय प्रकाश, गुड़गांव के नायब तहसीलदार देश राज कांबोज व मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश शामिल हैं। यही नहीं इन्हें नियम 7 के तहत चार्जशीट किया गया है। कादीपुर के सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार ओम ...

हरियाणा: 32 शहरों में हुईं हजारों गलत रजिस्ट्रियां, गुरुग्राम के बाद अन्य जिलों में भी नपेंगे अधिकारी

एनसीआर के जिलों में जमकर हुआ है रजिस्ट्रियों में फर्जीवाड़ा गुरुग्राम में रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने की मिल रही थी सूचनाएं हरियाणा के 32 शहरों में हजारों गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं। गुरुग्राम से शुरू हुई कार्रवाई का असर अन्य जिलों में भी दिखने वाला है। अन्य जिलों में भी रजिस्ट्रियों में हुए फर्जीवाड़े में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। एनसीआर के जिलों में सबसे अधिक गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं।  सरकार को गुरुग्राम जिले में गलत रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को खुर्द-बुर्द करने की शिकायतें मिल रही थीं। सीएम मनोहर लाल ने पुख्ता जानकारी प्राप्त होने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया है। बीते सोमवार को सीएम उड़नदस्ते ने प्रदेश की अनेक तहसीलों में छापेमारी की थी। चूंकि, कोरोना बंद के बीच 22 अप्रैल के बाद जिला नगर योजनाकार और शहरी निकायों की एनओसी के बिना गलत रजिस्ट्रियां हुई हैं।  2016 की नीति अनुसार प्राइम लोकेशन के बड़े प्लाटों का बंटवारा नहीं किया जा सकता, मगर भू माफिया ने इन बड़े प्लाटों को छोटे बनाकर बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां करा ल...

अनलॉक-3:साढ़े 4 माह बाद जिम और योग इंस्टीट्यूट खोलने की अनुमति; स्कूल, सिनेमा व धार्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे

 (फाइल फोटो) 31 अगस्त तक बंद रहेंगे जिले में स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण और कोचिंग संस्थान कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन रहेगा, मेडिकल इमरजेंसी के अलावा गतिविधियां प्रतिबंधित सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी लॉकडाउन की पाबंदियां पूरी तरह खत्म करने के लिए अनलॉक का सिलसिला जारी है। आज 1 अगस्त से अनलॉक-3 शुरू हो जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कुछ और रियायत दी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए। इसमें युवाओं को कसरत के लिए छूट दी गई है। यानी कि जिम को खोलने की अनुमति दी जा रही है। जो कि 5 अगस्त से लागू होगी। 31 अगस्त तक पूरी तरह लागू रहेगा लॉकडाउन हालांकि इसमें तय मानक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा। यहां मेडिकल इमरजेंसी के अलावा बाकी गतिविधियां पाबंद रहेंगी। धार्मिक आयोजनों के साथ ही सिनेमा आदि के लिए लोगों का अभी और इंतजार करना होगा। सरकार के आदेशानुसार स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क अभी नहीं खुलेंगे ...

डीसी के आदेश पर सीटीएम ने 15 दिन का रिकार्ड खंगाला, इंक्वायरी जारी

राज्य सरकार ने 22 जुलाई से ही प्रदेशभर की सभी तहसीलों में रजिस्ट्रीयां करने पर लगाई हुई है रोक सरकार ने एक्शन लेना शुरू किया, अधिकारी बोले- गड़बड़ी मिली तो यहां भी लेंगे एक्शन प्रशासन की जांच में घोटाला उजागर होता है तो तहसील के कई कर्मियों पर गिर सकती है गाज प्रदेशभर में फर्जी रजिस्ट्रियों को लेकर शोर मच रहा है। इसकी जांच प्रदेशभर में चल रही है। रेवाड़ी में भी इसकी जांच शुरू हो चुकी है। डीसी यशेंद्र सिंह के आदेश पर सीटीएम संजीव कुमार जांच कर रहे हैं। अधिकारियों की माने तो तहसीलों में करीब 10 से 15 दिन का रिकार्ड खंगाला जा चुका है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिली है या नहीं ये प्रशासन की तरफ से अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने रजिस्ट्रियों के घोटालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, जिला प्रशासन ने कहा है कि यदि जिले की तहसीलों में गड़बड़ी मिली तो यहां भी एक्शन लिया जाएगा। प्रदेशभर से सरकार के पास फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां की जाने और मोटी कमाई का खेल किए जाने की शिकायतें पहुंची थीं रेवाड़ी प्रशासन के पास भी पहुंची थी शिकायत राज्य सरकार ने 22...

कोरोना के 74 नए संक्रमित अब तक 1706 केस आ चुके

जिले में कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा जब कोरोना के केस नहीं मिल रहे। शुक्रवार को 74 और केस सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 1700 को पार कर 1706 पर पहुंच चुकी है। अब तक हुई सैंपलिंग भी 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई। अभी तक 20165 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 1706 पॉजिटिव केस मिले। राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की भी संख्या संतोषजनक है। शुक्रवार को 87 लोगों को ठीक घोषित किया गया। अब तक 1284 लोग ठीक हो चुके हैं। 414 एक्टिव केस हैं। इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 80 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 17 केस ग्रामीण क्षेत्र से मेडिकल के अनुसार नए पॉजिटिव केस में से 34 रेवाड़ी शहरी क्षेत्र से हैं। 23 मामले धारूहेड़ा से हैं। जबकि दो-दो रासियावास, खिजुरी, मुंदी तथा एक-एक गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नठेड़ा, भालकी, भड़ंगी, भुरथला, तिहाड़ा, अहरोद व कोसली से संबंधित हैं। ठीक होने वाले 87 में से 35 रेवाड़ी शहर, 27 धारूहेडा, 8 कोसली, 5 रतन्थल, 3 पिथनवास, 2-2 बुरथल जाट, बव्वा व भालकी तथा एक-एक गुरावड़ा, पदैयावास व भैरमपुर से संबंधित हैं।

प्रॉपर्टी टैक्स:10% रिबेट के लिए आखिरी दिन जमा हुआ 13 लाख प्रॉपटी टैक्स

प्रॉपर्टी टैक्स से नगर परिषद के खाते में अच्छी खासी रकम आ रही है। जुलाई माह के दौरान ही नगर परिषद के 1.25 करोड़ रुपए टैक्स के जमा हुए। यह आंकड़ा केवल एक महीने का है। जबकि इससे पहले के महीनों में भी टैक्स जमा हुआ है वो अलग है। शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के टैक्स में 10 फीसदी छूट का फायदा लेने का आखिरी दिन था। लोग दिनभर नगर परिषद कार्यालय में टैक्स जमा कराने के लिए पहुंचते रहे। हालांकि उम्मीद के अनुरूप मारामारी नहीं रही। दोपहर बाद तो भीड़ भी नजर नहीं आई। इसकी वजह काउंटर बढ़ाना रहा। बाकी दिनों में 3 या 4 भी काउंटर चल रहे थे जबकि शुक्रवार को 7 काउंटरों पर संपत्ति कर जमा किया गया। अब 10 फीसदी छूट का मौका खत्म हो गया है। हालांकि अभी टैक्स में छूट की दूसरी स्कीम जारी हैं। इसमें 31 अगस्त तक यदि पूरा बकाया टैक्स देते हैं तो 25% तक छूट मिलेगी। इसके अलावा भी अन्य तरह की रियायत है। आज से छूट का फायदा लें जिन संपत्ति मालिकों ने विगत तीन वर्षों में अपना प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई तक जमा करवाया है, उन्हें नियमित 10% छूट के साथ अतिरिक्त 10% छूट भी दी गई। 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट 31 जुलाई तक ...

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए अगर किसी ने अफवाह फैलाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जाएगी

लॉकडाउन की बात केवल अफवाह बीते तीन चार दिनों से शहर में लॉकडाउन फिर से लगने की अफवाह चल रही है। हालांकि उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन की अफवाह फैलाकर अगर किसी ने कालाबाजारी की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अनलॉक-3: जिम व योग अकादमी खोलने की तैयारी

रेवाड़ी : केंद्र के बाद अब जिला प्रशासन ने भी अनलॉक तीन की गाइडलाइन जारी कर दी है। शनिवार से रात्रि क‌र्फ्यू की पाबंदियां हट जाएगी तथा जिम व योग संस्थान भी 5 अगस्त से खुल जाएंगे। लंबे समय से सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे जिम संचालकों में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। अनलॉक तीन में कई तरह की पाबंदियां हट रही है लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतनी आवश्यक होगी। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सावधानियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा यहां मिली है राहत -रात्रि क‌र्फ्यू पर से पाबंदी हट जाएगी। अभी तक 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की मनाही है। -जिम व योगा इंस्टीट्यूट 5 अगस्त से कुछ विशेष शर्तों की पालना के साथ खोले जा सकेंगे। -स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन तय प्रोटोकॉल के अनुसार हो सकेगा। शारीरिक दूरी, मास्क पहनने जैसे आवश्यक नियमों की पालना जरूरी होगी। ----- अभी नहीं खुल पाएंगे ये संस्थान -स्कूल, कॉलेज व कोचिग संस्थान अभी 31 अगस्त तक नहीं खोले जा सकेंगे। -सिनेमा हॉल, स...

हवा-हवाई निकला Randeep Singh Surjewala का दावा, 48 घंटे में नहीं लौटे पायलट कैम्प के तीन विधायक

सोमवार को विधायकों की बैठक में सुरजेवाला ने किया था दावा, पायलट कैम्प के तीन विधायकों के गहलोत कैम्प में लौट आने का दावा, बुधवार बीतने के साथ ख़त्म हुई दावे की मियाद जयपुर एआईसीसी के तेज़ तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के उस दावे की समय सीमा बुधवार का दिन बीत जाने के साथ ही ख़त्म हो गई जिसमे कहा गया था कि सचिन पायलट कैम्प के तीन विधायक गहलोत खेमे में लौट आयेंगे। दावे के मुताबिक़ सचिन पायलट समेत कुल 19 विधायकों में से एक भी विधायक अब तक ना तो गहलोत कैम्प में लौट आया है और ना ही किसी विधायक ने इस बारे में कोई घोषणा तक की है । ऐसे में राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा हवा-हवाई साबित हुआ है। दरअसल, सुरजेवाला ने सोमवार को होटल फेयरमाउंट में विधायकों को संबोधित करते हुए चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा था कि सचिन पायलट के गुट के तीन विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्दी ही होटल पहुंच जाएंगे। दावे में उन्होंने यहाँ तक ज़िक्र किया था कि पायलट कैम्प के तीनों ही विधायक 48 घंटे के अंदर होटल फेयर माउंट पहुंच जाएंगे। हालांकि सुरजेवाला के इस दावे के फ़ौरन बाद पायलट गुट के विधायकों ने भी एक वीडि...

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा- दिल्ली की तर्ज पर पेट्रो पदार्थों पर टैक्स घटाए हरियाणा सरकार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार दिल्ली की तर्ज पर पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करे । इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि हरियाणा मेे टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा भी किसानों को तुरंत दिया जाए। प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान का किसानों को तुरंत दें मुआवजा पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन की पाबंदियां काफी हद तक समाप्त हो चुकी हैं। सरकार की आमदनी के लगभग तमाम जरिये खुल चुके हैं। ऐसे में कोरोना काल और उससे पहले हुई तेल के दामों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। केंद्र और प्रदेश सरकारों को करों में कटौती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत वर्ष 2004 के स्तर पहुंच चुकी हैं, लेकिन सरकार टैक्स पर टैक्स लगाकर इसे महंगा करने में लगी हैं। अब तो दिल्ली सरकार ने पेट्रो पदार्थ  सस्ता करने की दिशा में फैसला लेते हुए डीजल के रेट 8.36 रुपये कम किए हैं। प्रदेश सरकार को भी वैट कम कर कां...

राजनीति:नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राव इंद्रजीत से की मुलाकात

हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ लगातार केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा आलाकमान से मिलने का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं। शुक्रवार को धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके साथ-साथ वे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत से भी मिले। धनखड़ केंद्रीय राज्य मंत्री व गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत से भी मिले। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद धनखड़ की दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति और आने वाले दिनों में होने वाले बरोदा उपचुनाव पर चर्चा की। धनखड़ पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे।

जिनके अंदर होती हैं ये आदतें, उनके पास कभी नहीं रुकता है पैसा

जब समुद्र मंथन हुआ तो चौदह रत्नों में से एक मां लक्ष्मी भी प्रकट हुईं, जल से प्रकट होने के कारण मां लक्ष्मी को चंचल स्वभाव का माना जाता है। ऐसा कहते हैं कि लक्ष्मी कभी भी किसी एक स्थान या व्यक्ति के पास नहीं ठहरती है। इसलिए उनका प्रसन्न रहना बहुत आवश्यक होता है। जहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है वहां दरिद्रता रहती है। जो आज के समय में मनुष्य के दुख का सबसे बड़ा कारण..लेकिन कुछ कारणों और हमारी बुरी आदतों की वजह से लक्ष्मी जी हमसे रुठ जाती है। इसलिए हमें ये आदतें छोड़ देना चाहिए। जानते हैं वे कौन सा आदते हैं..   हमेशा स्वच्छ और साफ स्थान पर ही मां लक्ष्मी का निवास होता है। जिन लोगों के घर में गंदगी रहती है, वहां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं। इसलिए हमें अपने घर की साफ-सफाई के साथ आस-पास भी सफाई रखनी चाहिए। तन के साथ मन का स्वच्छ होना भी आवश्यक होता है। इसलिए दूसरों के प्रति किसी प्रकार का वैर भाव नहीं रखना चाहिए।  3  of 5 जिनके घर में महिलाओं का अपमान होता है वहां लक्ष्मी जी नहीं ठहरती हैं(प्रतीकात्मक तस्वीर)  - फोटो : SELF महिलाओं को अन्नपूर्णा ...

कल:इमामों ने कहा- घर से नमाज अदा करें, मस्जिदों में नहीं

शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक अगस्त को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा(बकरीद) के अवसर पर अदा की जाने वाले नमाज घर से ही अदा किए जाने की अपील की है। इस दिन कोरोना संक्रमण की वजह से मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं की जाएगी। शहर की तीनों मस्जिदों के इमामों ने लोगों से अपील की है कि वे सभी प्रशासन की तरफ से जारी की गई हिदायतों की पालना करते हुए यह त्योहार मनाएं। जामा मस्जिद दरगाह पीरबाबा के इमाम मौलवी रमजान, जामा मस्जिद मुफ्तीवाड़ा के इमाम मौलवी उमर एवं जामा मस्जिद गोल चक्कर के इमाम हाफिज मौजम ने बताया कि कोरोनो के संक्रमण को देखते हुए वक्फ बोर्ड के इमामों ने निर्णय किया है इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए बकरीद के दिन मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी इसलिए समुदाय के सभी लोग अपने घर पर ही रहकर नमाज अदा करते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए तय नियमों की पालना करें

रोडवेज महकमें मे एक ही कुर्सी पर अब छह माह से अधिक ड्यूटी नहीं

रोडवेज निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके दिया निर्देश यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से लंबे समय से जमे कर्मियों के खिलाफ की थी शिकायत रोडवेज में लंबे समय से एक ही कुर्सी पर जमें हुए कर्मचारियों पर विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। खासतौर से डीआई और बुकिंग ब्रांचों में कई माह से एक ही सीट पर कार्यरत कर्मचारियों को लेकर बने असंतोष के बीच निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके ऐसे कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदले जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अब इन कर्मचारियों को अपनी सीट बदलनी होगी। रोडवेज में अक्सर यह शिकायत रहती है कि ड्यूटी सेक्शन से लेकर अग्रिम बुकिंग में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को काफी समय बाद भी नहीं बदला जाता है। खासतौर से ड्यूटी इंस्पेक्टर एव ड्यूटी क्लर्क पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों को लेकर अधिक शिकायत रहती है क्योंकि इनकी तरफ से चालक-परिचालकों की विभिन्न रूटों पर ड्यूटी लगाई जाती है। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें कुछ को तरजीह भी मिलती है जिससे अक्सर यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से इस मामले में मुख्यालय तक भी शिकायत पहुंचाई ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network