- रोडवेज निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके दिया निर्देश
- यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से लंबे समय से जमे कर्मियों के खिलाफ की थी शिकायत
रोडवेज में लंबे समय से एक ही कुर्सी पर जमें हुए कर्मचारियों पर विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। खासतौर से डीआई और बुकिंग ब्रांचों में कई माह से एक ही सीट पर कार्यरत कर्मचारियों को लेकर बने असंतोष के बीच निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके ऐसे कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदले जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे अब इन कर्मचारियों को अपनी सीट बदलनी होगी। रोडवेज में अक्सर यह शिकायत रहती है कि ड्यूटी सेक्शन से लेकर अग्रिम बुकिंग में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को काफी समय बाद भी नहीं बदला जाता है।
खासतौर से ड्यूटी इंस्पेक्टर एव ड्यूटी क्लर्क पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों को लेकर अधिक शिकायत रहती है क्योंकि इनकी तरफ से चालक-परिचालकों की विभिन्न रूटों पर ड्यूटी लगाई जाती है। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें कुछ को तरजीह भी मिलती है जिससे अक्सर यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से इस मामले में मुख्यालय तक भी शिकायत पहुंचाई जाती है।
कुछ दिनों पूर्व यूनियन पदाधिकारियों की रोडवेज उच्चाधिकारियों से मुलाकात हुई जिसमें भी यह बात प्रमुखता से उठी थी कि जिसके बाद अब निदेशक की तरफ से यह पत्र जारी किया गया हैं कि विभिन्न पदों पर कार्यरत उन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदला जाए जिनको एक ही सीट पर छह माह से अधिक का समय हो चुका है। निदेशक के इस निर्देश बाद डिपो में हलचल भी शुरू हो गई कि किस-किस की अदला-बदली होगी। वहीं अपनी सीट बचाए रखने को लेकर यत्न भी शुरू हो गए हैं।
इधर रोडवेज के पदोन्नत निरीक्षकों को अलॉट हुए स्टेशन
रोडवेज प्रबंधन की तरफ से एक सप्ताह पहले सब इंस्पेक्टर पद से इंस्पेक्टर पद पदोन्नत किए गए कर्मचारियों को गुरुवार को स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं। रेवाड़ी डिपो के 8 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पदोन्नति मिली है और गुरुवार को इनके स्टेशन भी अलॉट कर दिए गए हैं जिसमें इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को रेवाड़ी से झज्जर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर कृष्ण चंद, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, मदनलाल, विद्यासागर, कर्णसिंह एवं ओमकार को रेवाड़ी डिपो में ही लगाया गया है।
रोडवेज प्रबंधन की तरफ से एक सप्ताह पहले सब इंस्पेक्टर पद से इंस्पेक्टर पद पदोन्नत किए गए कर्मचारियों को गुरुवार को स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं। रेवाड़ी डिपो के 8 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पदोन्नति मिली है और गुरुवार को इनके स्टेशन भी अलॉट कर दिए गए हैं जिसमें इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को रेवाड़ी से झज्जर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर कृष्ण चंद, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, मदनलाल, विद्यासागर, कर्णसिंह एवं ओमकार को रेवाड़ी डिपो में ही लगाया गया है।
Comments
Post a Comment