प्रॉपर्टी टैक्स से नगर परिषद के खाते में अच्छी खासी रकम आ रही है। जुलाई माह के दौरान ही नगर परिषद के 1.25 करोड़ रुपए टैक्स के जमा हुए। यह आंकड़ा केवल एक महीने का है। जबकि इससे पहले के महीनों में भी टैक्स जमा हुआ है वो अलग है। शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के टैक्स में 10 फीसदी छूट का फायदा लेने का आखिरी दिन था। लोग दिनभर नगर परिषद कार्यालय में टैक्स जमा कराने के लिए पहुंचते रहे। हालांकि उम्मीद के अनुरूप मारामारी नहीं रही। दोपहर बाद तो भीड़ भी नजर नहीं आई। इसकी वजह काउंटर बढ़ाना रहा। बाकी दिनों में 3 या 4 भी काउंटर चल रहे थे जबकि शुक्रवार को 7 काउंटरों पर संपत्ति कर जमा किया गया।
अब 10 फीसदी छूट का मौका खत्म हो गया है। हालांकि अभी टैक्स में छूट की दूसरी स्कीम जारी हैं। इसमें 31 अगस्त तक यदि पूरा बकाया टैक्स देते हैं तो 25% तक छूट मिलेगी। इसके अलावा भी अन्य तरह की रियायत है। आज से छूट का फायदा लें
जिन संपत्ति मालिकों ने विगत तीन वर्षों में अपना प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई तक जमा करवाया है, उन्हें नियमित 10% छूट के साथ अतिरिक्त 10% छूट भी दी गई। 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट 31 जुलाई तक थी। अब जो प्रॉपर्टी मालिक अपना संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स 31 अगस्त तक जमा करवाएंगे, उन्हें वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2016-17 तक के प्रॉपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स पर लगने वाले ब्याज को माफ किया गया है। नगर परिषद की सीमा के अंदर लाल डोरे से बाहर के क्षेत्र पर वर्ष 2010-11 से 2016-17 के टैक्स पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन सुविधा का फायदा कर दाताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये रही कि एक-दो दिन से नगर परिषद की वेबसाइट www.mcrewari.org ही निर्बाध तरीके से नहीं चल पा रही थी। गुरुवार को भी यह वेबसाइट ही खुलनी मुश्किल रही। लोगों की शिकायतें भी रहीं, जिस पर अधिकारी समाधान का आश्वासन देते रहे। हालांकि शुक्रवार को ऐसी शिकायतें नहीं रही। नगर परिषद ईओ विजयपाल का कहना है कि लोगों ने इस बार ऑनलाइन सुविधा का फायदा लिया है। यही वजह है कि 55 लाख रुपए तो केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लोगों ने जमा कराए हैं।
Comments
Post a Comment