राजनीति:नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राव इंद्रजीत से की मुलाकात
हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ लगातार केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा आलाकमान से मिलने का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं। शुक्रवार को धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके साथ-साथ वे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत से भी मिले।
धनखड़ केंद्रीय राज्य मंत्री व गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत से भी मिले।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद धनखड़ की दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति और आने वाले दिनों में होने वाले बरोदा उपचुनाव पर चर्चा की। धनखड़ पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे।
Comments
Post a Comment