जिले में कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा जब कोरोना के केस नहीं मिल रहे। शुक्रवार को 74 और केस सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 1700 को पार कर 1706 पर पहुंच चुकी है। अब तक हुई सैंपलिंग भी 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई। अभी तक 20165 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 1706 पॉजिटिव केस मिले। राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की भी संख्या संतोषजनक है। शुक्रवार को 87 लोगों को ठीक घोषित किया गया। अब तक 1284 लोग ठीक हो चुके हैं। 414 एक्टिव केस हैं। इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 80 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
17 केस ग्रामीण क्षेत्र से मेडिकल के अनुसार नए पॉजिटिव केस में से 34 रेवाड़ी शहरी क्षेत्र से हैं। 23 मामले धारूहेड़ा से हैं। जबकि दो-दो रासियावास, खिजुरी, मुंदी तथा एक-एक गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नठेड़ा, भालकी, भड़ंगी, भुरथला, तिहाड़ा, अहरोद व कोसली से संबंधित हैं। ठीक होने वाले 87 में से 35 रेवाड़ी शहर, 27 धारूहेडा, 8 कोसली, 5 रतन्थल, 3 पिथनवास, 2-2 बुरथल जाट, बव्वा व भालकी तथा एक-एक गुरावड़ा, पदैयावास व भैरमपुर से संबंधित हैं।
Comments
Post a Comment