नई दिल्ली: सीबीआई ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में छापेमारी की। छापेमारी कुछ बिचौलियों और भ्रष्ट आचरण में शामिल डॉक्टरों को पकड़ने के लिए की गई थी। छापामारी के बाद सीबीआई की टीम ने न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर मनीष रावत को ऑपरेशन थिएटर से गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले अन्य चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और बिचौलिए के बीच सांठगांठ की सूचना मिली थी, जिसका खुलासा करने के लिए CBI ने दिल्ली में छापेमारी की। एजेंसी ने न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से सीबीआई को वेतन वृद्धि के कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है। डॉक्टर मनीष रावत को सीबीआई ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। क्या है मामला सीबीआई ने गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल के एक न्यूरोसर्जन और उसके चार सहयोगियों को मरीजों को ऑपरेशन की जल्द तारीख देने के लिए अत्यधिक कीमत पर एक विशेष स्टोर से सर्जिकल उपकरण खरीदने के वास्ते मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लि...