प्रतीकात्मक फोटो फोटो सोशल मीडिया
हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल की टीम ने 2 पटवारियों को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया है। जमीन की बकाया मुआवजा राशि के लिए इन्होंने 20 लाख रुपए की डिमांड की डिमांड की थी। पटवारी शिवकुमार हांसी से है और अशोक पंचकूला से। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया गया है कि हूडा सेक्टर के लिए खेती की जमीन अधिग्रहण की गई थी। इस जमीन की बकाया मुआवजा राशि देने की एवज में दोनों पटवारियों द्वारा 20 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। पीडित ने पटवारियों की कारगुजारी का कच्चा चिट्ठा एसीबी करनाल के सामने खोल दिया।
पटवारी शिव कुमार/पटवारी अशोक
एएसीबी को बताया कि पटवारियों ने पहले पांच लाख रुपए देने के लिए कहा है और लोकेशन भी दी है। एसीबी की टीम तुरंत हरकत में आ गई। इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और रिश्वतखोर पटवारियों को काबू करने के लिए जाल बिछाया गया।
निर्धारित स्थान पर पैसे लेकर पहुंचा पीड़ित
एसीबी की टीम ने नोटों पर पाउडर लगा दिया था और नोटों के नंबर भी नोट कर लिए गए थे। जिसके बाद पीडित शिकायतकर्ता पटवारियों द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचा और पैसे पटवारी को थमा दिए। तुरंत एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई और पटवारी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन कुमार का कहना है कि हांसी के जामवरी गांव के शिव कुमार और पंचकूला लैंड एक्यूएशन ऑफिस के पटवारी अशोक कुमार ने 20 लाख की डिमांड शिकायतकर्ता से की थी। शिवकुमार को पांच लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ अशोक पटवारी भी मिला हुआ था, जिसको काबू कर लिया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment