एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोर कर्मचारी को पकड़कर अपने साथ लेकर जाती हुई।
हरियाणा के अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वन विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रिश्वत लेते हुए 3 अधिकारी व कर्मचारियों को रंगे हाथ काबू किया है। अधिकारियों ने कांट्रेक्ट एक्सटेंड कराने के नाम पर 1 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। भ्रष्ट अधिकारी इससे पहले भी 2 बाद रिश्वत ले चुके हैं। आरोपियों की पहचान दरोगा विजय कुमार, प्रिंस और फॉरेस्ट गार्ड राकेश कुमार के रूप में हुई है।
दरअसल, चीका (कैथल) निवासी दिनेश शर्मा ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत सौंपी थी कि चंडी देवी मंदिर पंचकूला में फॉरेस्ट विभाग की ओर से एक शेड बना रहा है। उसको ब्लैक लिस्ट करने की धमकी देकर रिश्वत देने का दबाव बनाया गया। इसके पश्चात कांट्रेक्ट एक्सटेंड की एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड की।
रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी टीम
एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि विजय कुमार और प्रिंस को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपियों को पहले ही रेड की भनक लग गई थी। आरोपियों ने रिश्वत की रकम साथ लगती कोठी में फेंक दी थी, जिसको टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष बरामद किया गया है। टीम आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।
Comments
Post a Comment