हरियाणा के अंबाला में विजिलेंस ने 10 हजार रिश्वत लेते बलदेव नगर चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही विजिलेंस ने उसके दलाल अनीत कुमार को भी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए काबू किया है। विजिलेंस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
आरोप हैं कि बलदेव नगर चौकी प्रभारी SI समरपीत ने युवक को शराब के मामले में धारा 120बी लगा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।
20 हजार मांगे, 10 हजार पर बनी बात
विजिलेंस के मुताबिक, सुमित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज था। अग्रिम बेल कराने की एवज में दलाल के माध्यम से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा 10 हजार रुपए देने की बात कही गई। सोमवार को चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपए रिश्वत दी गई। ऐन मौके पर विजिलेंस ने रेड करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment