वंदेभारत का शेड्यूल जारी, दिल्ली से शाम को होगी रवाना:जयपुर तक केवल तीन जगह रुकेगी, गुरुग्राम और अलवर होगा स्टॉपेज
प्रतीकात्मक फोटो फोटो सोशल मीडिया
राजस्थान की जनता के लिए वंदेभारत को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। इधर, वंदे भारत का गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
वहीं गुरुवार को वंदे भारत का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दिल्ली से जयपुर तक केवल तीन स्टेशन पर ये रुकेगी। इनमें गुरुग्राम, और अलवर शामिल है।
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल, अभी 72 की स्पीड से चलेगी
जयपुर पहुंचने पर इस ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा, जो जयपुर से अजमेर तक का होगा। वहीं रेलवे की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। पहला स्टॉपेज गुरुग्राम 6:45 होगा। अलवर में भी इसका दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यहां रात 8 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन आएगी। रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। बताया जा रहा है ट्रेन रात 12 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
ट्रेन करीब रात 12 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। ऐसे में 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरे हाेंगे। ट्रेन की ट्रायल के दौरान स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी। बताया जा रहा है कि ये ट्रायल करीब सात दिन तक चलेगा।
अप्रैल के पहले सप्ताह से रेगूलर चलेगी
वंदे भारत ट्रेन अप्रैल के पहले सप्ताह से नियमित चलेगी। फिलहाल अभी ट्रायल शुरू होगा। बताया जा रहा है कि शुरुआती समय में ट्रेन ट्रायल के ट्रायल के दौरान स्पीड कम रहेगी। ऐसे में जयपुर पहुंचने में भी करीब 4 घंटे का समय लगेगा। लेकिन, इसके बाद ट्रेन की स्पीड बढ़ा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से होगी। और, जयपुर आने में भी डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन के चलने का सबसे बड़ा फायदा होगा दिल्ली तक आसान और समय बचाने वाला सफर। अभी दिल्ली तक जाने में शताब्दी 4:45 घंटे लगते हैं, वंदे भारत सिर्फ 1:45 घंटे में पहुंचा देगी।
Comments
Post a Comment