हरियाणा के यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) पंचकूला की टीम ने खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज कंवल राणा को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने कार को लेकर चल रहे विवाद में यह रिश्वत मांगी थी। इससे यहां यमुनानगर में थाना प्रभारी भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं।
एंटी करप्शन ब्यूरो एसआई जसवंत सिंह ने बताया कि गांव धौडंग के एक व्यक्ति के विरुद्ध कार बेचने के मामले को लेकर चौकी प्रभारी कंवल राणा को शिकायत दी गई थी। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उपरोक्त मामले को रफा दफा करने के लिए धौडंग के एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित व्यक्ति ने चौकी प्रभारी के विरुद्ध एसीबी को शिकायत दे दी। इसके बाद चौकी प्रभारी कंवल सिंह काे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। रविवार को लगभग साढ़े 3 बजे इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में खेडी लक्खासिंह चौकी में रेड की।
चौकी प्रभारी कंवल राणा के पास से शिकायतकर्ता द्वारा दी गई 8 हजार रुपए की रिश्वत की राशि बरामद हुई। इस पर एसीबी टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चौकी इंचार्ज के पकड़े जाने की सूचना से साथी कर्मियों में हड़कंप मच गया।
Comments
Post a Comment