Haryana :रेवाड़ी नगर परिषद फाइनेंस कमेटी, चेयरपर्सन भाजपा की हाउस में पूरा बहुमत, लेकिन उसके बाद भी दो पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनी, फिर भी इस कमेटी में कांग्रेस के एक पार्षद की अच्छे खासे मार्जन के साथ एंट्री हो गई....?
हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित नगर परिषद हाउस और बजट की मीटिंग इस बार रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में खास बात यह रही कि फाइनेंस और कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के गठन में 2 पार्षदों की आम सहमति नहीं बनने पर चली आ रही जद्दोजहद वोटिंग के साथ खत्म हो गई। नगर परिषद में भाजपा के पास बहुमत है, लेकिन फिर भी इस कमेटी में कांग्रेस के एक पार्षद की अच्छे खासे मार्जन के साथ एंट्री हो गई।
फाइनेंस कमेटी को लेकर चर्चा की गई, लेकिन 31 में से 2 पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनने पर वोटिंग कराई गई। कमेटी में शामिल होने के लिए 5 पार्षद मैदान में थे।
दरअसल, 1 करोड़ रुपए तक के प्रशासनिक कार्यों की स्वीकृति की पावर इसी कमेटी को मिलनी है। ऐसे में पिछले 15 दिनों से शहर के तमाम पार्षद धडेबंदी में लगे हुए थे।
कमेटी में शामिल होने के लिए पार्षद मनीष गुप्ता, प्रवीण चौधरी, लोकेश यादव, सरिता व मोनिका यादव पांच ने ताल ठोकी हुई थी। बुधवार को कमेटी में दो पार्षदों को शामिल करने के लिए वोटिंग कराई गई, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रवीण चौधरी को 18 व भाजपा पार्षद मनीष गुप्ता को 15 वोट मिले। इन दोनों को कमेटी में शामिल कर लिया गया है।
शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा जब नगर परिषद हाउस की मीटिंग में मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया हो, लेकिन आज की बैठक में मीडिया कर्मियों को एंट्री नहीं मिली। रेस्ट हाउस के हाल में बंद कमरे के भीतर मीटिंग हुई।
1 करोड़ रुपए तक की पावर
नगर परिषद की फाइनेंस कमेटी में प्रधान, उप प्रधान, हाउस द्वारा चुने हुए 2 पार्षद के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सदस्य होंगे। कमेटी के पास 1 करोड़ रुपए तक के कामों की प्रशासनिक स्वीकृति की पावर होगी।
Comments
Post a Comment