Haryana: समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों ने दिखाए तेवर, सदन में सरकार को घेरा, कांग्रेसियों ने थपथपाई मेज
समर्थन दे रहे दो निर्दलीय विधायकों ने सदन में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। शून्यकाल के दौरान नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक और वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ईमानदार बताते हुए कहा कि उनके पास सही रिपोर्ट नहीं जाती है, इसका हमें दुख है। धरातल पर हालात बहुत खराब है। अन्य विधायकों पास भी जमीनी हकीकत की रिपोर्ट है लेकिन डर के मारे बोलते नहीं है।
अभी भी समय है, चुनाव में एक साल है, कुछ सुधार हो जाए तो स्थिति सुधर सकती है। गोंदर द्वारा सरकार पर हमला बोलने का कांग्रेसियों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। साथ ही उनका बोलने का समय बढ़ाने की मांग भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी। गोंदर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, इसलिए सरकार को अंधेरे में नहीं रख सकते, सही रिपोर्ट देना हमारा काम है।
अभी भी समय है कि आपस में बैठकर विचार करना चाहिए और समस्याओं का समाधान करना चाहिए। पांच मिनट का समय पूरा होने पर जब स्पीकर ने गोंदर को टोका तो कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और गोंदर के बोलने का समय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सत्ता में शामिल विधायक सही बयान कर रहे हैं।
गोलन बोले- तीन साल हो गए नहीं हो रहे काम
पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने भी सरकार को घेरा। गोलन ने कहा कि ढीग गांव में पीएससी बनाने की तीन साल पहले घोषणा हुई थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। वह हर बार सदन में इसकी मांग उठा रहे हैं। इसी प्रकार न तो पुंडरी उपमंडल बन पाया और न ही आज तक कौल रेस्ट हाउस की मरम्मत हुई। इसके लिए तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है, लेकिन हर बार बजट की कमी बताकर उसे रिजेक्ट किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment