अंबाला पहुंचे शहरी एवं निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सोमवार को अंबाला पहुंचे। यहां किंग फिशर पर्यटन स्थल में उन्होंने जिलेभर की शहरी निकाय इकाइयों के साथ मीटिंग की। मंत्री के आगमन की सूचना मिलने ही NDC से तंग आए शहरवासी किंग फिशर पहुंचे। यहां, शहरवासियों ने मंत्री को खरी-खरी सुनाई। मंत्री सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन ही दे सके।
लोगों ने कहा कि अब हम भाजपा से दुखी आ चुके हैं। हमे लाठर मंत्री चाहिए जो जनता के काम कराए, तारीख पर तारीख और आश्वासन देने वाले नहीं।
शहरवासी बोले, मंत्री जी आश्वासन नहीं यह बताओं कब काम होंगे
शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री जवाब में सिर्फ यही बोल सके कि हमें लिखित में शिकायत दो। निगम के कामों से परेशान जनता बोली कि अब उन्हें पछतावा हो रहा है कि भाजपा को वोट दी। लोगों ने मंत्री से पूछा कि हमें बताओ हमारे काम कब होंगे ? लोगों ने कहा कि नगर निगम द्वारा NDC नहीं जारी की जा रही। निगम में काम के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं।
Comments
Post a Comment