Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

6 फीडरों में आज एक घंटा बंद रहेगी बिजली

  रेवाड़ी | शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन में 1 सितंबर को मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस वजह से सब स्टेशन से निकलने वाले शहर सहित गांवों के फीडरों में सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटा तक  बिजली आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। निगम के जेई बबलेश कुमार ने बताया कि इस अवधि में सब स्टेशन से निकलने वाले छह फीडरों की आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे तक ग्यारह केवी अग्रवाल मेटल, ग्यारह केवी जाट, ग्यारह केवी सिटी-वन, ग्यारह केवी वाटर सप्लाई लिसाना, ग्यारह केवी वाटर सप्लाई धारुहेड़ा चुंगी और ग्यारह केवी सिटी-3 फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी

कोविड-19:जिले में 39 नए पॉजिटिव केस, एक की मौत सचिवालय आज भी जनता के लिए रहेगा बंद

  जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लंबे समय से ऐसा कोई दिन नहीं रहा है, जिस दिन नए केसों की संख्या शून्य रही हो। सोमवार को भी 39 नए  पॉजिटिव केस मिले। जिले में अब तक साढ़े 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की गिनती भी बढ़ रही है। सोमवार को संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिला परिषद के रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते जिला सचिवालय को सोमवार और मंगलवार 2 दिन आम जनता के लिए बंद किया गया है। सोमवार को सचिवालय में सेनिटाइजेशन का काम कराया गया। मंगलवार को भी सचिवालय में पब्लिक डीलिंग के काम नहीं होगी तथा सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। इसके अलावा सीईओ के पॉजिटिव आने के चलते सोमवार को जिला परिषद के कर्मचारियों के भी कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। कर्मियों के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बढ़ती चेन... शहर में 26 केस मिले मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को मिले 39 नए पॉजिटिव केस में से 26 तो अकेले रेवाड़ी शहर क्षेत्र के हैं। जबकि 3 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस ...

पेयजल कनेक्शन:अब जनस्वास्थ्य विभाग ने 31 अक्टूबर तक बढ़ाई नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन योजना

  जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है। अब ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना पेयजल कनेक्शन नहीं कराया हुआ है, वे अब विभाग की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत पानी के कनेक्शन के लिए केवल कुछ जरूरी मीटर टेस्ट की पर्ची ही कटानी होगी। विभाग के जेई अजय यादव ने बताया कि यह योजना 31 अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। इसलिए शहर में वे उपभोक्ता जिन्होंने अपना पानी कनेक्शन नहीं लिया है, वह जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में आकर पेयजल कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। यह योजना शहरी उपभोक्ताओं के लिए है। उन्होंने यह भी अपील की है कि कोई भी नगरवासी किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार का कोई शुल्क नगद ना दें। सभी प्रकार के कार्यों के लिए कार्यालय व ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कार्य किए जा रहे हैं।

एसपी:नवनियुक्त एसपी अभिषेक जोरवाला ने संभाला कार्यभार

  रेवाड़ी | नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जिला की कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की।भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक जोरवाल इससे पहले अंबाला में पुलिस अधीक्षक थे। सरकार की तरफ से हाल ही में उन सहित अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें उनको रेवाड़ी का पुलिस अधीक्षक लगाया था। नवनियुक्त एसपी शाम करीब साढ़े 4 बजे जिला सचिवालय पहुंचे जहां पर सभी डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस सलामी ली। आईपीएस जोरवाल की गिनती सुलझे हुए अधिकारियों के रूप में होती है और इससे पहले वे रेलवे और रोहतक एसपी भी रह चुके हैं। पुलिस सलामी लेने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला और अधिकारियों के मीटिंग की। जिसमें अधिकारियों से परिचय के साथ यहां के हालातों को लेकर भी चर्चा की। इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस सुश्री मेघा,डीएसपी मुख्यालय हंसराज, डीएसपी अमित भाटिया, मोहम्मद जमाल, राजेश लोहान, बावल डीएसपी राजेश कुमार एवं...

राजनीति:जजपा की नव गठित कार्यकारिणी की पहली बैठक, अजय चौटाला को बनाया गया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष

  अजय चौटाला बोले- एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करूंगा पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में रखी गई थी बैठक जननायक जनता पार्टी की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को पंचकूला के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पहली बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सांसद और पूर्व विधायक अजय सिंह चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अजय सिंह चौटाला को बधाई देते हुए पार्टी के सदस्य। अध्यक्ष बनने के बाद अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे निभाते हुए, एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और संगठन को मजबूत बनाने का काम राष्ट्रीय स्तर और दूसरे प्रदेशों में भी करूंगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव रखे हैं। अजय सिंह चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जेजेपी अपना संयुक्‍त उम्मदी...

दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना आज आधी रात से हो जाएगा महंगा

  आगरा, पलवल और फरीदाबाद से दिल्ली आना-जाना आज आधी रात से महंगा हो जाएगा। बदरपुर फ्लाईओवर से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को 31 अगस्त की रात से बढ़ा टोल टैक्स देना पड़ेगा।  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की मासिक टोल दरों में 13 से 39 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसे 31 अगस्त की आधी रात से लागू कर दिया जाएगा। इसका असर टोल से रोज गुजरने वाले करीब 50 हजार वाहन चालकों पर पड़ेगा। एनएचएआई के उपमहाप्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि एनएचएआई हर साल अगस्त में टोल रेट में संशोधन करती है। इस बारे में सरकार की तरफ से गाइडलाइन आती है। इस बार महज एक रुपये का ही इजाफा किया जा सकता है।  आगरा से दिल्ली की तरफ बदरपुर फ्लाईओवर से आने-जाने के लिए आज आधी रात से कार, वैन और जीप चालकों को एक रुपया अधिक टोल देना पड़ेगा। कार, जीप वैन व लाइट मोटर व्हीकल को सिंगल ट्रिप के लिए 26, मल्टीपल ट्रिप के लिए 40 और मंथली पास के लिए 793 रुपये चुकाने होंगे।  इसी तरह, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल व मिनी बस को सिंगल ट्रिप के लिए 40, मल्टीपल ट्रिप के लिए 59 और मंथली पास के लिए 1190 रुपये...

पूर्व सीएम हुड्डा का आरोप:हरियाणा पर्यटन विभाग के होटल निजी हाथों में सौंपने जा रही सरकार, कर्मचारियों की कर रही छंटनी

  हुड्डा बोले- सरपंचों की बजाए विधायकों और सांसदों पर पहले लागू किया जाए 'राइट टू रिकॉल' अगर विधायकों पर लागू हुआ 'राइट टू रिकॉल' तो एक ही साल में गिर जाएगी ये सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निजीकरण और बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। हुड्डा का कहना है कि सरकार एक-एक करके तमाम महकमों को निजी हाथों में सौंप रही है। रोडवेज और बिजली महकमे के बाद अब पर्यटन विभाग का भी निजीकरण किया जा रहा है। हरियाणा की धरोहर माने जाने वाले पर्यटन विभाग के होटल को सरकार निजी हाथों सौंप रही है, जिसका हम विरोध करते हैं। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से अलग-अलग महकमों से कर्मचारियों की छंटनी भी की जा रही है। रोजगार देने के बजाय सरकार रोजगार छीनने में लगी है। हुड्डा ने कहा 1983 पीटीआई के मसले पर प्राइवेट बिल लाएगी कांग्रेस नौकरी से निकाले गए 1983 पीटीआई के मसले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि कांग्रेस इनका रोजगार बचाने के लिए विधानसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी। इस बार के सत्र में सरकार ने पीटीआई मसले पर स्थगन प्रस्ताव को मंजूर...

मंत्री-एसपी आमने-सामने:राज्यमंत्री ने एसपी को भ्रष्ट बताकर लगाए थे आरोप, आधी रात में एसपी ने दर्ज करवाया केस, विज तक पहुंचा मामला

  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा इसकी जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाएंगे राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव का ऑडियो हुआ था वायरल हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और नारनौल से ट्रांसफर हो चुकी एसपी सुलोचना गजराज आमने-सामने आ गए हैं। राज्यमंत्री के ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी का तबादला कर दिया गया। इस ऑडियो में राज्यमंत्री सरेआम एसपी पर भ्रष्ट होने और नालायक होने का आरोप लगा रहे थे। इसके बाद अब एसपी सुलोचना गजराज ने मामला दर्ज करवा दिया है। मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंच गया है। इस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जांच हम स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाएंगे। रात में दर्ज करवाया गया मामला एसपी सुलोचना गजराज ने रात को 11 बजकर 55 मिनट पर शहर थाना में मुकदमा नंबर 499 दर्ज करवाया है। जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने शिकायत में कहा है कि 29 अगस्त को पुलिस पीआरओ को सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई। इसमें बोल रहा एक शख्स खुद को हरियाणा सरकार का मंत्री बता रहा है, वह पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन और शिकायतकर्ता को भ्रष्ट ...

क्राइम:दो फाइनेंसरों से उधार लिए 4 लाख के बदले दे चुका था 17 लाख रुपए, फिर भी कर्ज नहीं उतरा तो किया सुसाइड

  केयर टेकर ने सुसाइड नोट में दोनों फाइनेंसर का नाम लिखा यमुनानगर पुलिस ने दोनों फाइनेंसर के खिलाफ दर्ज किया केस यमुनानगर में दो फाइनेंसरों से तंग एक मरीजों के केयर टेकर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट में दोनों फाइनेंसर का नाम लिखा है। उसने लिखा है कि इन दोनों से 2-2 लाख रुपए लिए थे। इसकी एवज में 17 लाख रुपये दे चुका है, लेकिन फिर भी ब्याज के पैसे नहीं उतरे। इसके चलते उसने सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजन के बयान पर आरोपी फाइनेंसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक मनोज जोशी। (फाइल) जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी का रहने वाला मनोज जोशी मरीजों के केयर टेकर का काम करता था। उसकी पत्नी स्टाफ नर्स है। मनोज ने फाइनेंसर मुनीष महेंद्रू और प्रेम साहनी से 2-2 लाख रुपए फाइनेंस पर लिए थे। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मुनीष महेंद्रू को वह 9 लाख रुपए दे चुका है और उसने उसके मकान का भी ब्याना करवा लिया। जो पूर्णतः झूठ है। इसके बावजूद भी 2 लाख रुपये नहीं उतरे। वहीं दूसरा फाइनेंसर प्रेम साहनी है। उसे भी वह 2 लाख के बदले 8 लाख रुपए दे चुका था लेकिन फिर भी 2 लाख रुपए खत्म नहीं हुए। ...

हरियाणा में अब कोई लॉकडाउन नहीं, हर दिन खुलेंगे बाजार, सरकार ने वापस लिया आदेश

  हरियाणा में सप्ताह के शुरू में लगने वाला दो दिवसीय लॉकडाउन के आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी। विज ने ट्वीट कर लिखा कि' केंद्र सरकार ने अनलॉक- 4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नहीं दिया है। इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापस ले लिया गया है। अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। बता दें कि 28 अगस्त को जारी आदेश में हरियाणा सरकार ने सप्ताहांत के बजाय शुरू के दो दिन लॉकडाउन का निर्णय लिया था। शहरी क्षेत्रों में शनिवार, रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को दुकानें, शॉपिंग मॉल बंद करने थे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों इसमें छूट दी गई थी। जरूरी सामान की आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी।  शनिवार, रविवार को दुकानें बंद रखने का व्यापारी विरोध कर रहे थे। कांग्रेस विधायकों ने भी इसके विरोध में आवाज बुलंद की थी। उन्होंने यह तर्क देकर विरोध जताया था कि दुकानों को बंद करने से अर्थव्यवस्था और खराब रहेगी।  अगर दुकानें बंद रखनी हैं तो फिर ठेके क्यों खोले जा रहे हैं। आदेश म...

जिले में 110 कोरोना मरीज मिले, अब तक 22 की हो चुकी मौत

  रेवाड़ी। तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने की बजाय बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक बार फिर से जिले में रिकॉर्ड 110 मरीज मिले हैं। वहीं अभी तक 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि जिले में पहली बार शहर के सेक्टर-4 में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद लगातार संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, हालात ऐसे हैं कि संक्रमण फैलाव के मामले में जिला प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 41581 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3437 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2918 नागरिक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 497 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 37553 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 591 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। इनमें 25 मरीज विभिन्न अस्पतालों में व 34 जिले के कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं, जबकि 438 कोरोना मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। रेवाड़ी शहर में 44 व बावल में मिले 13 संक्रमित सीएमओ द्वारा जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन क...

फ्यूचर पर अंबानी का मालिकाना हक‌:रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप के कारोबार को 24,713 करोड़ में खरीदा, लंबे समय से चल रही थी डील को लेकर बातचीत

  रिलायंस रिटेल एंड फैशन लिमिटेड फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड 6.9 फीदसी इक्विटी के लिए 1200 करोड़ निवेश करेगा इसकी जानकारी रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने दी है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल एंड होलसेल बिजनेस के साथ लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीद लिया है। शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 24,713 करोड रुपए में इस डील का ऐलान किया। हालांकि, इसमें जो भी कंपोजिट स्कीम होगी उसे एडजस्टमेंट किया जाएगा। इसकी जानकारी रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने दी है। बता दें कि इस मेगा डील से कंपनी की रिटेल कारोबार में स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल अपने पांव मजबूत कर रहा है। फ्यूचर ग्रुप की तमाम कंपनियों को मर्ज किया जाएगा उपरोक्त अधिग्रहण उस स्कीम के हिस्से के रूप में किया गया है जिसमें फ्यूचर ग्रुप की तमाम कंपनियों को मर्ज किया जाएगा। डील के मुताबिक रिटेल और होलसेल पूरी तरह से रिलायंस रिटेल और फैशन लाइफ़स्टाइल लिमिटेड को ट्र...

हरियाणा:एसपी को नालायक बता रहे राज्यमंत्री ओपी यादव का कथित ऑडियो वायरल, शाम तक हो गया एसपी नारनौल का तबादला

  राज्यमंत्री बोल रहे कि कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, मैं मंत्री होते हुए ये कह रहा हूं पुलिस विभाग में शनिवार को 9 आईपीएस के किए गए तबादले हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओपी यादव का एक कथित ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो में सरेआम नारनौल की एसपी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को ही प्रदेश सरकार ने नारनौल की एसपी सुलोचना गजराज को मानेसर की आईआरबी चौथी बटालियन की कमांडेट के तौर पर ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि उनका अकेला ट्रांसफर नहीं हुआ है, 9 आईपीएस और भी शामिल हैं लेकिन उनके तबादले को सीधे तौर पर मंत्री के उस ऑडियो से जोड़कर देखा जा रहा है। ये कहा जा रहा है ऑडियो में कथित ऑडियो में एक पत्रकार जिस शख्स से बातचीत कर रहा है उसे राज्यमंत्री ओपी यादव बताया जा रहा है। जिसमें पत्रकार ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उनसे सवाल किया तो मंत्री ने अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, मैं मंत्री होते हुए ये कह रहा हूं। मैं खुद दुखी हूं, रो-रोकर मर लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।मंत्री ने कहा कि इस...

Rewari Crime News: रेवाड़ी में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

  शहर के सरकुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तथा कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा। पुलिस के अनुसार गांव धनौरा निवासी ललित की पत्नी पिंकी को प्रसव के लिए शनिवार की सुबह निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद पिंकी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी को जन्म देने के बाद पिंकी की तबीयत बिगड़ती चली गई तथा उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डाॅॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रसव के बाद डाॅॅक्टर ने उपचार में लापरवाही बरती है, जिस कारण महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद शहर थाना एसएचओ संजय कुमार मौके पर पहुुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। एसएचओ ने कहा कि शव  पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही महिला की मौत के सही कारण पता लग पाएंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।

पीएमओ की तैयारी शुरू, अब लोकसभा, विधानसभा सहित हर चुनाव के लिए होगी एक वोटर लिस्ट

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार देश में एक साथ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। अब इस दिशा में उन्होंने कदम बढ़ाते हुए अपने कार्यालय में इस महीने हुई बैठक में एक आम मतदाता सूची तैयार करने पर चर्चा की। इस सूची का इस्तेमाल लोकसभा, विधानसभाओं सहित सभी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो सकता है। सरकार ने आम मतदाता सूची और एक साथ चुनावों के खर्च और संसाधन बचाने के तरीके के तौर पर पेश किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई बैठक में इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों में बदलाव को लेकर चर्चा हुई। आम मतदाता सूची लाने के हैं दो तरीके प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में 13 अगस्त को हुई बैठक में दो विकल्पों पर चर्चा हुई। पहला, संविधान के अनुच्छेद 243के और 243जेडए में बदलाव किया जाए ताकि देश में सभी चुनावों के लिए एक मतदाता सूची अनिवार्य हो जाए। दूसरा, राज्य सरकारों को उनके कानून में बदलाव करने के लिए मनाया जाए ताकि वे नगर निगमों और पंचायत चुनावों के लिए चुनाव आयोग की मतदाता सूची का इस्तेमाल करें। बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा, विधान सचिव जी नाराय...

फर्जीवाड़ा:छह जिलों की 10 फर्मों ने 46.23 करोड़ आईटीसी पाने को भेजे 385.26 करोड़ रुपए के फर्जी बिल

  रोहतक स्थित जीएसटी ऑफिस में जांच करती सीबीआई टीम। जींद, भिवानी, साेनीपत, रोहतक, दादरी, सिरसा के फर्म संचालकों को पकड़ा जीएसटी विभाग में फर्म का रजिस्ट्रेशन करा संचालक दूसरी फर्मों को फर्जी बिल जारी कर रहे हैं। पिछले तीन सालाें में इस तरह के फर्जी बिल जारी करने वाली फर्माें की मॉनिटरिंग तेज हो गई है। सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय के अधिकारियों ने वर्ष 2018-19 के वित्तीय वर्ष में जींद, सोनीपत, भिवानी, दादरी, सिरसा, रोहतक जिले में 10 ऐसे फर्म संचालकों को पकड़ा है। इन फर्माें ने दूसरे कारोबारियों को 385 करोड़ 26 लाख 99 हजार रुपए के फर्जी बिल जारी कर दिए। फर्म संचालकों ने जीएसटी रिटर्न भरने के दौरान दिए ब्योरे में 385 करोड़ से अधिक की राशि का कारोबार दिखाया। सेंट्रल जीएसटी रोहतक आयुक्तालय की टीम ने फर्मों की रिटर्न की जांच प्रक्रिया के दौरान संचालकों की ओर से दिए ब्योरे पर संदेह पैदा हुआ। उन्होंने टीम गठित कर 6 जिलों की 10 फर्मों के रिकॉर्ड के साथ मौके की जांच कराई। पता चला कि फर्मों ने फर्जी बिल लिए थे। वे इन बिलों के सहारे जीएसटी विभाग से मिलने वाली इनपुट टैक्स क्रेडिट का भुगतान पाने की फिरा...

ओला-उबर से सफर करने वालों के लिए खबर:1 सितंबर से नहीं चलेगी ओला-उबर! ड्राइवर्स ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी, जानिए क्या है मामला ?

  अगर ओला-उबर के चालक हड़ताल पर जाते हैं तो यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाएगी संघ ने कहा एक सितंबर से ड्राइवर्स के पास काम रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला और उबर के ड्राइवरों ने किराया बढ़ाने, ईएमआई की किस्त देने की छूट अवधि बढ़ाने समेत कई मांगों के समर्थन में एक सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। करीब दो लाख कैब चालक हड़ताल जाएंगे दिल्ली सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि अगर सरकार हमारी समस्याओं का समाधान करने में असफल होती है,तो इन कंपनियों के साथ काम कर रहे करीब दो लाख कैब चालक हड़ताल का हिस्सा होंगे। चालकों के बीच बांटी गई पुस्तिका के मुताबिक ऋण के पुन: भुगतान में छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाने, किराए में वृद्धि, कंपनी द्वारा कमीशन बढ़ाने, तेज गति की वाहन चलाने पर कटने वाले ई-चालान वापस लेने की मांगें प्रमुख हैं। यात्रियों को हो सकती है परेशानी अगर ओला-उबर के चालक हड़ताल पर जाते हैं तो यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाएगी क्योंकि महामारी की वजह से मेट्रो सेवा अब तक बंद है और बसें भी सीमित क्षमता के साथ चल...

Vyas Media Network

Vyas Media Network