जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लंबे समय से ऐसा कोई दिन नहीं रहा है, जिस दिन नए केसों की संख्या शून्य रही हो। सोमवार को भी 39 नए
पॉजिटिव केस मिले। जिले में अब तक साढ़े 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की गिनती भी बढ़ रही है। सोमवार को संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया।
वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिला परिषद के रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते जिला सचिवालय को सोमवार और मंगलवार 2 दिन आम जनता के लिए बंद किया गया है। सोमवार को सचिवालय में सेनिटाइजेशन का काम कराया गया। मंगलवार को भी सचिवालय में पब्लिक डीलिंग के काम नहीं होगी तथा सेनिटाइजेशन कराया जाएगा।
इसके अलावा सीईओ के पॉजिटिव आने के चलते सोमवार को जिला परिषद के कर्मचारियों के भी कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। कर्मियों के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
बढ़ती चेन... शहर में 26 केस मिले
मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को मिले 39 नए पॉजिटिव केस में से 26 तो अकेले रेवाड़ी शहर क्षेत्र के हैं। जबकि 3 धारूहेड़ा तथा एक-एक केस अहरोद, बास, बेरवाल, गोलियाका, कापड़ीवास, नांधा, पीथनवास, राजगढ़, सांपली व धामलावास से संबंधित हैं।
सोमवार को 64 पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इनमें 33 रेवाड़ी शहर, 12 बावल, 4 धारूहेड़ा, तीन भाड़ावास, दो भाकली तथा एक-एक कोसली, ढ़ाणी चांदपुर, जखाला, कसौला, खोल, रूध, सुखपुरा, ततारपुर, गोकलगढ़ व लिसान से संबंधित हैं।
Comments
Post a Comment