शहर के सरकुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तथा कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा।
पुलिस के अनुसार गांव धनौरा निवासी ललित की पत्नी पिंकी को प्रसव के लिए शनिवार की सुबह निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद पिंकी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी को जन्म देने के बाद पिंकी की तबीयत बिगड़ती चली गई तथा उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डाॅॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रसव के बाद डाॅॅक्टर ने उपचार में लापरवाही बरती है, जिस कारण महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद शहर थाना एसएचओ संजय कुमार मौके पर पहुुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। एसएचओ ने कहा कि शव पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही महिला की मौत के सही कारण पता लग पाएंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
Comments
Post a Comment