जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है। अब ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना पेयजल कनेक्शन नहीं कराया हुआ है, वे अब विभाग की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत पानी के कनेक्शन के लिए केवल कुछ जरूरी मीटर टेस्ट की पर्ची ही कटानी होगी।
विभाग के जेई अजय यादव ने बताया कि यह योजना 31 अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। इसलिए शहर में वे उपभोक्ता जिन्होंने अपना पानी कनेक्शन नहीं लिया है, वह जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में आकर पेयजल कनेक्शन प्राप्त कर सकता है।
यह योजना शहरी उपभोक्ताओं के लिए है। उन्होंने यह भी अपील की है कि कोई भी नगरवासी किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार का कोई शुल्क नगद ना दें। सभी प्रकार के कार्यों के लिए कार्यालय व ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कार्य किए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment