रेवाड़ी। तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने की बजाय बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक बार फिर से जिले में रिकॉर्ड 110 मरीज मिले हैं। वहीं अभी तक 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि जिले में पहली बार शहर के सेक्टर-4 में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद लगातार संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, हालात ऐसे हैं कि संक्रमण फैलाव के मामले में जिला प्रदेश में पांचवें नंबर पर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 41581 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3437 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2918 नागरिक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 497 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 37553 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 591 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। इनमें 25 मरीज विभिन्न अस्पतालों में व 34 जिले के कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं, जबकि 438 कोरोना मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
रेवाड़ी शहर में 44 व बावल में मिले 13 संक्रमित
सीएमओ द्वारा जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 110 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 44 रेवाड़ी शहर, 13 बावल, 8 खेड़ा आलमपुर, 7 बीकानेर, 5-5 धारूहेड़ा व आसलवास, 4 जैतड़ावास, 3-3 ततारपुर खालसा व गुजरवास, 2-2 टांकडी, अलालपुर व लिसान तथा एक-एक केस जाटूसाना, खंडोडा, मामड़िया आसमपुर, नांगल शाहबाजपुर, पातुहेड़ा, रतनथल, जाहिदपुर, गोकलगढ़, गुजर घटाल, मुरलीपुर, बव्वा व ततारपुर इस्तमुरार से संबंधित हैं। 78 कोरोना पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 48 रेवाड़ी शहर, 8 धारूहेड़ा, 4 बावल, 3 सुर्खपुर, 2-2 लिसान, मीरपुर व बालधन कलां, तथा एक-एक चिल्हड़, चिरहाड़ा, फतेहपुरी, जलियावास, कोसली, पाली, पुंसिका, रुध व किसनगढ़ बालावास से संबंधित हैं
Comments
Post a Comment