रेवाड़ी | नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जिला की कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की।भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक जोरवाल इससे पहले अंबाला में पुलिस अधीक्षक थे। सरकार की तरफ से हाल ही में उन सहित अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें उनको रेवाड़ी का पुलिस अधीक्षक लगाया था।
नवनियुक्त एसपी शाम करीब साढ़े 4 बजे जिला सचिवालय पहुंचे जहां पर सभी डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस सलामी ली। आईपीएस जोरवाल की गिनती सुलझे हुए अधिकारियों के रूप में होती है और इससे पहले वे रेलवे और रोहतक एसपी भी रह चुके हैं।
पुलिस सलामी लेने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला और अधिकारियों के मीटिंग की। जिसमें अधिकारियों से परिचय के साथ यहां के हालातों को लेकर भी चर्चा की। इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस सुश्री मेघा,डीएसपी मुख्यालय हंसराज, डीएसपी अमित भाटिया, मोहम्मद जमाल, राजेश लोहान, बावल डीएसपी राजेश कुमार एवं कोसली डीएसपी महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment