Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

2 दिन में बिखर गई कांग्रेस की एकता? मेनिफेस्टो रिलीज में नहीं पहुंचे सुरजेवाला-सैलजा

  हरियाणा के चुनाव काफी नजदीक है, इसी के चलते चंडीगढ़ में आज (28 सितंबर) कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो लॉन्च किया. इस मेनिफेस्टो लॉन्च में पार्टी के दो बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा नहीं दिखाए दिए. राहुल गांधी की रैली में 2 दिन पहले आपसी एकता का संदेश देने वाली कांग्रेस आज मेनिफेस्टो लॉन्च के दौरान बिखरी हुई नजर आई. मेनिफेस्टो लॉन्च के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, राज्य के पूर्व सीएम अशोख गहलोत और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, लेकिन ना तो कुमारी सैलजा और ना ही रणदीप सुरजेवाला मेनिफेस्टो लॉन्च में शामिल हुए और न ही उनके गुट का एक भी नेता लॉन्च के दौरान मौजूद था. जहां पिछले कई दिनों से कुमारी सैलजा का पार्टी के चुनाव प्रचार में साथ न आना सवाल बना हुआ था, वहीं एक बार फिर घोषणापत्र के लॉन्च में उनकी गैर-मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. राहुल गांधी की रैली में दिखे थे साथ इससे पहले 26 सितंबर को राहुल गांधी जब हरियाणा में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, तो उस समय कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार में दिखाई दी थी. उस समय एकता का संद...

BJP:हाईकमान ने अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को फ्री हैंड दिया और सबसे ज्यादा चुनौतियां इसी इलाके में नजर आ रही हैं,कई बड़े चेहरे या तो चुप बैठे हैं या फिर पार्टी उम्मीदवार की जगह विरोधी की मदद में लगे,यही कारण है कि अमित शाह से लेकर राव इंद्रजीत तक को सभाओं में ये बात कहनी पड़ रही है कि लोग BJP के कैंडिडेट को देखकर नहीं, बल्कि कमल का निशान देखकर वोट दें

  रियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक साथ वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में हवा का रुख समझने के लिए दैनिक भास्कर ने अलग-अलग इलाकों में आम लोगों, पॉलिटिकल पार्टियों और एक्सपर्ट्स से बात की। इसके मुताबिक पोलिंग से 2 दिन पहले तक कांग्रेस 40 से 50 और भाजपा 22 से 32 सीटों पर मजबूत दिख रही है। BJP की सीटों का आंकड़ा बहुत हद तक इस बात पर भी डिपेंड रहेगा कि साइलेंट वोटर आखिरी समय में किस तरफ जाता है और जाट-दलित वोट बंटते हैं या नहीं। भाजपा के लिए चैलेंज : चुनौतियों की बात करें तो भगवा पार्टी के लिए भितरघात और बागी मुश्किल पेश कर सकते हैं। भाजपा हाईकमान ने अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को फ्री हैंड दिया और सबसे ज्यादा चुनौतियां इसी इलाके में नजर आती हैं। 2014 में पार्टी ने यहां की सभी 11 और 2019 में 11 में से 8 सीटें जीती थी। यहां भाजपा के कई बड़े चेहरे या तो चुप बैठे हैं या फिर पार्टी उम्मीदवार की जगह विरोधी की मदद में लगे हैं। इसी भीतरघात के चलते अहीरवाल बेल्ट में BJP के कई दिग्गज चेहरे भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर नहीं आ रहे। भाजपा के लिए बागी भी मुसीबत बने हुए हैं। प...

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नेता को झटका:ED ने 44 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की; ये राव दान और उनके बेटे से जुड़ी हुई

  विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महेंद्रगढ़ इलाके से विधायक राव दान सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 44 करोड़ की प्रॉपर्टी को अचैट कर दिया है। यह कार्रवाई मेसर्स सन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और ILD ग्रुप के खिलाफ की गई है, जो राव दान सिंह से जुड़ी हुई कंपनी बताई जा रही है। ईडी के मुताबिक, कुर्क की गई प्रॉपर्टी राजस्थान के जयपुर, रेवाड़ी और दिल्ली में है. इनमें कई फ्लैट और जमीन शामिल हैं. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की थी. राव दान सिंह, उनके बेटे और सहयोगी कंपन‍ियों के द‍िल्‍ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और जमशेदपुर में 16 जगहों पर छापेमारी की थी। ED ने दावा क‍िया है क‍ि इन कंपन‍ियों और लोगों ने अपने खातों और बुक में हेराफेरी की है। छापे में 1.42 करोड़ रुपए कैश, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, अघोषित 32 फ्लैट और जमीनें जांच एजेंसी को मिली थीं। जांच एजेंसी ने तब छानबीन के बाद कहा था क‍ि बड़े पैमाने पर गड़बड़‍ियां पाई गई हैं। हरियाणा में 25 के खिलाफ चार्जशीट दायर प्रवर्तन निदेशालय ने हर‍ियाणा में मेसर्स सन ...

इस चुुनाव मेंं राव को चुुनौती विरोधियोंं सेे ज्यादा रामपुुरा हाउस मेंं फैैल चुुकेे बाजारू कार्यकतार्ओं की तरफ सेे बनाए माहौल सेे ज्यादा मिलेेगी,लोकसभा चुुनाव मेंं इतनेे कम वोटोंं सेे जीत नही मिलती अगर वेे अपनेे आस पास चाटुुकारिता पर आंंख मूंंद कर भरोसा नही करतेे,50 प्रतिशत समर्पित कार्यकर्ता मौजूूदा हालात को देेखकर पूूरी तरह सेे खामोश,या फिर चुुपचाप खुुद को एक दायरेे मेंं सिमेेट चुुकेे

  राामपुुराा हााउस को लंंबेे समय सेे  समझतेे, जाानतेे और इसकी जड़ोंं  सेे निकलनेे वााली आवााज को पहचाानेे वाालोंं की नजर मेंं अब यह हााउस पहलेे वाला नही रहा।  पिछलेे कुुछ साालोंं सेे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तोर पर इसमेंं  कार्यकतार्ओं केे नाम पर ऐसी  जमात अपनी जड़ेे जमाती जा रही हैै जिसका रास्ता खेेत खलिहाान,  गांंव की चौपाल सेे ना होकर ऐसेे  बाजार सेे आ रहा हैै जहांं राव इंंद्रजीत सिंंह की प्रतिष्ठाा, गरिमाा  ओर स्वाभिमान को यह जमात एटीएम की तरह चालाकी सेे  अपनेे लिए इस्तेेमाल करती हैै।  ऐसेे बाजारू कार्यकर्ताा धन ओर बल का भरपूूर इस्तेेमाल करतेे हैंं।  राजनीति मेंं इसकी जरूरत होती हैै  इस बार केे  लोकसभा चुुनाव मेंं वेे लगातार पांंचवी बार सांंसद बनकर हरियाणा केे पहलेे नेेता ऐसेे नही  बन गए। इस बार केे विधानसभा  चुुनााव मेंं पहली बार हाईकमान नेे  खुुलेे मन सेे उन्हेंं अपनेे हिसाब सेे टिकट पर अपनी मोहर लगानेे  की अनुुमति दी। इतना सबकुुछ होनेे केे बावजूूद एक असल सच यह भी हैै कि रामुुपरा हाउस अब पहलेे व...

क्या बंसीलाल से बड़े हो गए हैं चौधरी धर्मबीर? हरियाणा विधानसभा चुनावों की यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है

  हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस और बीजेपी का संकल्प पत्र आने के बाद अब पार्टियों के उम्मीदवार जनता से वादे गिनाकर वोटरों को रिझाने में जुटे हैं। इस सब के बीच तोशाम विधानसभा सीट से सियासत की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने चुनावी पारे को और चढ़ा दिया है। इस फोटो में बीजेपी के भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद चौ. धर्मबीर (Dharambir Singh) श्रुति चौधरी को आशीर्वाद दे रहे हैं। हरियाणा के कई बार सीएम रहे चौधरी बंशी लाल की पोती श्रुति चौधरी का मुकाबला अपने चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी से है। इन गांवों में मांगे वोट भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के सांसद लोकसभा सीट से सांसद लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने बापोड़ा, दिनोद, बिरन, सागवन, बागनवाला, खरकड़ी सोहान, खरकड़ी माखवान, मीरान, इशरवाल व संडवा आदि गांवों में जनसम्पर्क किया और श्रुति चौधरी के लिए वोटों की अपील की । श्रुति चौधरी 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीत कर लोकसभा पहुंची थीं। तो वहीं इसके बाद से चौधरी धर्मबीर लोकसभा सीट पर कब्जा बनाए हुए हैं। तोशाम में कांटे की टक्कर तोशाम के चुनावी दंगल में बने नए चुनावी समीकरणों के...

क्या त्रिकोणीय मुकाबले में फंसेंगी राव इंद्रजीत की बेटी आरती के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं, देखना होगा कि क्या अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा पाती हैं या नहीं....?

  अटेली विधानसभा सीट में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। य़हां राजनीतिक विरासत और जातिगत समीकरण किसी भी दिशा में जीत का अंतर पैदा कर सकते हैं। अटेली से भाजपा ने छह बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को उम्मीदवार बनाया है। हाइलाइट्स अटेली सीट पर देखने को मिल सकता है त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को दिया है टिकट कांग्रेस और आईएनएलडी-बीएसपी के कैंडिडेट दे रहे टक्कर हरियाणा के अटेली विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। यहां राजनीतिक विरासत और जातिगत समीकरण चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। अटेली में इस बार सबकी नजरें भाजपा उम्मीदवार आरती राव पर होंगी जो छह बार सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं। आरती राव पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आरती के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। देखना होगा कि क्या वो इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख अहीरवाल नेता रहे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा पाती हैं या नहीं। कांग्रेस ने आरती राव के खिलाफ पूर्व विधायक अनिता यादव को मैदान में उतारा है। दोनों...

Haryana Chunav: सालाना बजट 1, 89,876 करोड़ रुपये और कर्ज 3,17,982 करोड़ रुपये, हरियाणा में चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कितने पैसे चाहिए?

  चंडीगढ़.  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपना-अपना संकल्प पत्र  (BJP Sankalp Patra)  जारी किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता को 7 गारंटी दी है. वहीं, भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देते हुए 20 वादे किए हैं. हालांकि, इन लोक-लुभावने वादों को पूरा करना आने वाली सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. क्योंकि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, इन वादों को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. जानकारी के अनुसार, इन वादों को पूरा करने के लिए हरियाणा पर सालाना 38 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई भी सरकार ऐसा करती है तो प्रदेश में अन्य चीजों की कीमतें बढ़ेगी और महंगाई अनियंत्रित हो सकती है. दरअसल, हरियाणा का सालाना बजट 1 लाख 89 हजार 876 करोड़ रुपए है, जबकि प्रदेश पर पहले से 3,17,982 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा हुआ है. सरकार को सालाना 64,044 करोड़ रुपये का भुगतान करना होता है. अब नई गारंटियों और मुफ्त की योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार को काफी मंथन करना होगा. अगर ...

Haryana Assembly Election: कर्ज से जूझ रहे हरियाणा में मुफ्त की रेवड़ियां देने में कांग्रेस-भाजपा के बीच जोर आजमाइश चल रही है, मुफ्त रेवड़ियों का अक्सर विरोध जताने वाली भाजपा ने इस वादे के साथ हरियाणा में अपनी परंपरा बदल कर रख दी हैट्रिक के लिए मुफ्त वादों के समंदर में उतरी BJP

  कर्ज से जूझ रहे हरियाणा में मुफ्त की रेवड़ियां देने में कांग्रेस-भाजपा के बीच जोर आजमाइश चल रही है। कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने भी हर महिला के खाते में प्रति माह 2100 रुपये भेजने का वादा किया है। मुफ्त रेवड़ियों का अक्सर विरोध जताने वाली भाजपा ने इस वादे के साथ हरियाणा में अपनी परंपरा बदल कर रख दी है।  भाजपा अक्सर खासकर हरियाणा में मुफ्त रेवड़ियों के बांटने के खिलाफ रही है। हरियाणा में पहली बार है जब भाजपा ने मुफ्त में पैसे भेजने का एलान किया है। भाजपा के 20 सूत्रीय संकल्प पत्र में सबसे ज्यादा योजनाएं युवाओं, महिला और ओबीसी वर्ग से संबंधित हैं। रोचक यह है कि भाजपा-कांग्रेस की पांच घोषणाएं एक जैसी हैं। भाजपा-कांग्रेस के पांच वादे एक जैसे 1. महिलाओं के खाते में पैसे भेजना :  भाजपा व कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाएं केंद्र में हैं। कांग्रेस ने सरकार आने पर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, भाजपा ने हर महिला को 2100 रुपये देने का वादा किया है। मायने :  पिछले कुछ चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने महिलाओं के दम पर ही सरकारें बनाई हैं। कांग्रेस ने कर्...

Haryana: BJP में बगावत जारी, सुमेर सिंह तंवर ने छोड़ी पार्टी, PM मोदी को भेजा इस्तीफा, 'राव इंद्रजीत सिंह के डर...'

  Haryana Assembly Election 2024:  हरियाणा के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुमेर सिंह तंवर ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पिछले 37 वर्ष से बीजेपी के लिए काम कर रहे तंवर के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके सहयोगियों ने भी पार्टी छोड़ दी. तंवर ने साफ किया कि वह किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन सामाजिक और राष्ट्रीय हितों से जुड़े कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे. सुमेर सिंह तंवर ने केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार चुनाव में बीजेपी नेतृत्व ने दक्षिण हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और उनके संगठन ‘इंसाफ मंच’ से जुड़े लोगों को टिकट देकर पार्टी की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है. तंवर ने कहा कि मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. तंवर ने पीएम मोदी को भेजा त्यागपत्र तंवर ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा कि मोदी लहर और बीजेपी के मेहनती का...

Haryana Chunav 2024: हरियाणा चुनाव में BJP ने गोपाल कांडा के आगे सरेंडर क्यों किया, क्या सिरसा में फंस गई BJP?

  चंडीगढ़.  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआत दौर में गोपाल कांडा  (Gopal Kanda)  के साथ गठबंधन करने का भाजपा दावा करती रही. लेकिन इस दौरान भाजपा ने सिरसा से अपना प्रत्याशी उतार दिया. बाद में गोपाल कांडा ने इनेलो और बसपा के साथ गठबंधन किया. लेकिन अब नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने सिरसा सीट से अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में भाजपा ने सिरसा सीट पर गोपाल कांडा के सामने सरेंडर कर दिया. हालांकि, अब तक गोपाल कांडा ने भाजपा के साथ जानें की बात नहीं कही है. जानकारी के अनुसार, सिरसा सीट पर भाजपा ने रोहताश जांगड़ा को प्रत्याशी बनाया था. जबकि गोपाल कांडा यहां से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. अहम बात है कि भाजपा ने कांडा की पार्टी हिलोपा से गठबंधन की बात कही थी. लेकिन फिर भी प्रत्याशी उतार दिया. ऐसे में भाजपा के सिरसा से प्रत्याशी उतारने पर गोपाल कांडा ने रानिया से प्रत्याशी उतारकर बड़ा दाव खेला. इसी वजह से भाजपा को लगता है कि दोनों ही सीटों पर उसे गोपाल कांडा के खिलाफ जाकर नुकसान उठाना पड़ सकता है. गोपाल कांडा क्यों हैं भारी गोपाल कांडा बीते तीन चुनाव से हरियाणा में ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network