हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नेता को झटका:ED ने 44 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की; ये राव दान और उनके बेटे से जुड़ी हुई
विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महेंद्रगढ़ इलाके से विधायक राव दान सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 44 करोड़ की प्रॉपर्टी को अचैट कर दिया है। यह कार्रवाई मेसर्स सन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और ILD ग्रुप के खिलाफ की गई है, जो राव दान सिंह से जुड़ी हुई कंपनी बताई जा रही है।
ईडी के मुताबिक, कुर्क की गई प्रॉपर्टी राजस्थान के जयपुर, रेवाड़ी और दिल्ली में है. इनमें कई फ्लैट और जमीन शामिल हैं. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की थी. राव दान सिंह, उनके बेटे और सहयोगी कंपनियों के दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और जमशेदपुर में 16 जगहों पर छापेमारी की थी।
ED ने दावा किया है कि इन कंपनियों और लोगों ने अपने खातों और बुक में हेराफेरी की है। छापे में 1.42 करोड़ रुपए कैश, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, अघोषित 32 फ्लैट और जमीनें जांच एजेंसी को मिली थीं। जांच एजेंसी ने तब छानबीन के बाद कहा था कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई हैं।
हरियाणा में 25 के खिलाफ चार्जशीट दायर प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में मेसर्स सन स्टार ओवरसीज कंपनी के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। यह मामला करीब 950 करोड़ से ज्यादा बैंक लोन फर्जीवाड़े का बताया जा रहा है।
इन लोगों ने 9 बैंकों को कई कंपनियां बनाकर चूना लगाया। इनमें सन स्टार ओवरसीज, उसके एक्स डायरेक्टर रोहित अग्रवाल, मानिक अग्रवाल और सुमित अग्रवाल के नाम शामिल हैं।
2 महीने पहले रेड पड़ी थी हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी राव दान सिंह के ठिकानों पर ED ने 2 महीने पहले रेड मारी थी। ED ने राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव रामकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर पहुंची थी।
गुरुग्राम ED की टीम ने यह रेड मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के 1392 करोड़ बैंक घोटाले से जुड़े केस में की थी। 5 शहरों में 15 ठिकानों पर टीम ने डॉक्यूमेंट खंगाले।
लोन न चुकाने का आरोप ED ने पीएमएलए के तहत महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (ASL) के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर सहित कुल 15 स्थानों पर तलाशी ली थी।
साल 2022 में CBI ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद ED ने जांच शुरू की है। इसमें पाया गया है कि विधायक राव दान सिंह का परिवार और उनकी कंपनियों ने मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड से भारी मात्रा में लोन लिया और कभी वापस नहीं किया।
को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी आया नाम आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में राव दान सिंह के परिवार के तार जुड़े थे। ED की जयपुर ब्रांच में वर्ष 2019 में इस मामले को टेकओवर किया। हरियाणा के रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ और नारनौल में जो जमीनें खरीदी, उसमें एक कंपनी का नाम सामने आया।
ED ने राहुल मोदी, मुकेश मोदी, प्रियंका मोदी, आदर्श समूह, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कई अधिकारियों के अलावा 6 राज्यों के तकरीबन सवा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया। इनमें एक नाम राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव का भी था।
राव दान सिंह कह चुके- मामला खत्म हो चुका लोकसभा चुनाव के दौरान अक्षत राव की घोटाले में भूमिका पर राव दान सिंह से कहा था कि यह केस खत्म हो चुका है। इस घोटाले से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में छोटी सी एंट्री एक कंपनी के हवाले से आ जाने के कारण ED ने हमें जांच में शामिल किया था। हमारा कोई मामला नहीं है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक राव दान सिंह राव दान सिंह 7.53 करोड़ के मालिक हैं। उनके पास कैश, बैक, एलआईसी, आभूषण और गाड़ियां शामिल हैं। चुनाव के समय हलफनामे में राव दान सिंह ने अपनी सालाना आय 2, 25,83,147 रुपए और पत्नी की आय 2,51,49,901 रुपए सालाना दिखाई थी।
वहीं कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भवन की कीमत भूमि की कीमत 5,27,50,000 और पत्नी के नाम 8 करोड़ की जमीन दिखाई थी। राव दान सिंह की गिनती हरियाणा के अमीर नेताओं में होती है।
Comments
Post a Comment