Haryana News: हरियाणा में सावन के महीने में राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ने वाली हैं. बीजेपी, कांग्रेस से लेकर ईनेलो, जेजेपी सभी पार्टियों ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी जहां अपने चुनावी अभियान को और तेजी से चलाने वाली है, वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और विपक्ष आपके समक्ष अभियान के तहत कार्यक्रम करने वाली है. इसके अलावा जेजेपी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर रैली करने वाली है, तो ईनेलो पहले से ही परिवर्तन यात्रा कर रही है. यानि मानसून के सीजन में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से चलने वाली है. 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी बीजेपी हरियाणा में बीजेपी ने अगले तीन महीने का प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी पन्ना सम्मेलन करने वाली है. वहीं 12 से 13 प्रकार की एक्टिविटी और होने वाली है. लोकसभा सीटों पर रैलियों की वजह से बीजेपी की एक्टिविटी सभी क्षेत्रों में नहीं दिखा पाई थी. अब वो सभी क्षेत्रों में पूरे जोर-शोर से उतरने वाली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वो सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाले और लोगों से वहां फीडबैक लेने वाले है. वहीं लोकसभा सीटों ...