एक रोड से 4 शहर, 45 गांवों को फायदा, बहादुरगढ़ से दिल्ली-गुरुग्राम जाना होगा आसान, नजफगढ़ वालों की बन जाएगी लाइफ
नई दिल्ली. बहादुरगढ़ की तरफ से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. नजफगढ़ के सर्कुलर रोड पर लगने वाले भारी जाम से उन्हें जल्द ही छुटकारा मिल सकता है. जाम की समस्या से निजात पाने को अब यहां 4.8 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा. इस रोड के बन जाने से दिल्ली या गुरुग्राम जाने वालों को नजफगढ़ के बीच से गुजरने की जरूरत ही नहीं होगी. वाहन चालक एलिवेटेड कॉरिडोर का इस्तेमाल कर नजफगढ़ के बाहर से निकल पाएंगे
अभी बहादुरगढ़ से गुरुग्राम जाने के लिए नजफगढ़ के सर्कुलर रोड से गुजरना पड़ता है. इस रोड पर अधिकांश समय जाम ही लगा रहता है. पीक आवर्स में तो यहां से वाहन रेंगकर ही गुजरते हैं. करीब 4.8 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से वाहनों को दिल्ली के उत्तम नगर, द्वारका या गुरुग्राम की ओर जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही इस रोड का फायदा बहादुरगढ़ के साथ ही 45 गांवों को भी होगा. बहादुरगढ़ से दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले साधनों के शहर में प्रवेश न करने से नजफगढ़ में भी भीड़ काफी कम हो जाएगी.
बनेंगे 7 अप-डाउन रैंप
यह एलिवेटेड रोड 11 मीटर चौड़ा होगा. इस पर चढ़ने-उतरने के लिए कुल 7 अप-डाउन रैंप होंगे. रोड के प्रमुख जंक्शनों दीनबंधु छोटूराम चौक, नजफगढ़-कापसहेड़ा चौराहा और नजफगढ़-नांगलोई चौराहा पर पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाई जाएगी. सर्कुलर रोड, कापसहेड़ा रोड, ढांसा रोड, बहादुरगढ़ रोड और नांगलोई रोड पर हर दिन चलने वाले लाखों वाहन इस प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर बिना जाम में फंसे निकल सकेंगे.
दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए यूनाइटेड ट्रैफिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर को भेजा गया था. गहलोत का कहना है कि धन का प्रबंध होते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.
Comments
Post a Comment