वार्डों के विकास में भेदभाव और दादरी नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आठ पार्षदों और तीन प्रतिनिधियों ने सोमवार सुबह प्रधान बक्शीराम सैनी के कार्यालय के सामने मुंडन करवा लिया। अहम बात ये रही कि भाजपा समर्थक प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पार्षदों में तीन भाजपा समर्थित हैं। एक अन्य पार्षद ने पारिवारिक कारण बताते हुए मुंडन तो नहीं करवाया, लेकिन अन्य 11 पार्षदों की मांगों का समर्थन किया।
प्रधान बक्शीराम सैनी ने इसे राजनैतिक स्टंट बताते हुए उन पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दरअसल, शहरी विकास को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में बैठक हुई। पहले बैठक में पार्षद नवीन प्रजापत और उप-प्रधान संदीप फौगाट आपस में भिड़ गए तो बाद में बैठक कक्ष से बाहर आकर पार्षदों ने अनूठे ढंग से मुंडन करवाकर अपना विरोध जताया।
चरखी दादरी नगर परिषद के इतिहास में नगर पार्षदों ने ऐसा कदम पहली बार उठाया है और इसकी चर्चा पूरे शहर में है। वहीं, इससे पहले नाई को अपने साथ लेकर पार्षद प्रधान बक्शीराम सैनी के कार्यालय के बाहर पहुंचे और जमीन पर बैठकर मुंडन करवाना शुरू कर दिया।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षदों के कार्यकाल को एक साल बीत चुका है, लेकिन इस समय अवधि में ज्यादातर वार्डों में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है। उनका कहना है कि गत दिनों नगर परिषद की ओर से 25 लाख के काम करवाए गए, लेकिन ये काम प्रधान समर्थक पार्षदों के वार्डों में ही हुए। पार्षदों का कहना है कि जनता विकास कार्यों को लेकर उनसे जवाब मांगती है और मजबूरीवश उन्हें बजट न होने की बात कहनी पड़ती है।
पार्षदों ने बताया कि इससे सरकार की किरकिरी हो रही है। वहीं, वार्ड-17 से पार्षद सुधीर स्वामी ने कहा कि वे पिछले 12 साल से भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन बावजूद इसके भाजपा समर्थित प्रधान बक्शीराम सैनी की कार्यशैली का विरोध कर रहे हैं। सुधीर स्वामी ने कहा कि उनके अलावा वार्ड-10 से पार्षद विनोद सिंहमार और वार्ड-8 से पार्षद नवीन प्रजापति भी भाजपा समर्थित हैं, लेकिन वो भी प्रधान के खिलाफ आंदोलन कर रहे पार्षदों के साथ हैं।
इन्होंने करवाया मुंडन
सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में वार्ड-एक से पार्षद जयसिंह लांबा, वार्ड दो से पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया, वार्ड तीन से पार्षद प्रतिनिधि जीतू, वार्ड आठ से पार्षद नवन प्रजापत, वार्ड-9 से पार्षद विनोद सिंहमार, वार्ड-14 से पार्षद सतबीर चौहान, वार्ड-17 से पार्षद सुधीर स्वामी, वार्ड-19 से पार्षद अजय, वार्ड-20 से पार्षद प्रतिनिधि विरेंद्र चरखी, व वार्ड-21 से पार्षद प्रतिनिधि सत्यवान पहल ने मुंडन करवाया। इसके अलावा वार्ड-6 से पार्षद नवीन बिंदल ने पारिवारिक कारण से मुंडन तो नहीं कराया, लेकिन पार्षदों के आरोपों का समर्थन किया।
Comments
Post a Comment