Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

रेवाड़ी :सवाल जब सरकारी जमीन पर दुकानें बन रही थी, उस समय नगर परिषद के अधिकारी कहां चले गए थे, इस पूरे घटनाक्रम में ना ढुलगुच का कुछ बिगड़ा और ना जिम्मेदार अधिकारियों का, दुकानदार बर्बाद होकर वहीं चले गए जहां से आए थे

 हरियाणा/ रेवाड़ी  -सवाल 1.अवैध दुकानें जब बन रही थी उस  समय तमाशा देख रहे नप अधिकारी  वैध कैसे हो गए.. ?  -  .2.बदमाश ढुलगुच ने पगड़ी व किराया वसूल किया। उसके बाद मौका लगते ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद  3.से सारी कसर पूरी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में ना ढुलगुच का कु छ बिगड़ा और ना जिम्मेदार अधिकारियों।  4.दुकानदार बर्बाद होकर वहीं चले गए जहां से आए थे।  हरियाणा के रेवाड़ी में  शुक्रवार को भारी पुलिस बल  के साथ नगर परिषद ने बदमाश  सुनील ढुलगुच के इशारों पर बनी  44 अवैध दुकानों को   ढहाया गया   जिस ताबड़तोड़ तरीके से अवैध  निर्माण को ढहाया गया उसमें कई  सवाल भी दफन कर दिए गए  जिसे जिंदा रखना जरूरी है । सबसे बड़ा और अह्म सवाल  जिस दुकानदारों ने पगड़ी  देकर किराए पर इन दुकानों को  वाल्मिकी समाज के ट्रस्ट के  अंतर्गत ली थी। उनका कसूर  क्या है। उन्होंने तो सरकारी जमीन  पर दुकानें नहीं बनाई थी। जब  यह दुकानें गलत ढंग से बन  रही थी उस समय नगर परिषद  के अधिकार...

हरियाणा CM की छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत:व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू, शहरों में छूट पर मिलेंगे बूथ, रेहड़ी मार्केट होंगी पक्की

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने राज्य के छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने राज्य में व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू कर दी है। अब राज्य के शहरों में रियायती दरों पर बूथ मिलेंगे। साथ ही सूबे की सभी रेहड़ी मार्केट को भी पक्का किया जाएगा। योजना के लागू होने के बाद स्मॉल बिजनेसमैन को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। पंचकुला के सेक्टर-9 में छोटे व्यापारी रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना का CM मनोहर लाल ने शुभारंभ किया। CM ने अंत्योदय मार्केट का भी शिलान्यास किया और हवन में पूर्ण आहुति दी। उन्होंने 8 अलॉटियों को पजेशन लेटर वितरित किए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ब्रोशर भी जारी किया। राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होंगी पक्की CM ने घोषणा की कि गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट को पक्के बूथ बनाकर अलॉट किए जाएंगे। पंचकूला की सेक्टर 7, 11 व 17 में भी रेहड़ी मार्केट के पक्के बूथ बनाकर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को एचएसवीपी द्वारा मार्केट रेट में 25 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह छूट कब्जाधारियो...

विजिलेंस का एक्शन: रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर मांगी थी रकम

    रिकॉर्ड खंगालती विजिलेंस टीम  हरियाणा /सोनीपत विजिलेंस की टीम ने बीडीपीओ कार्यालय खरखौदा के पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को बीडीपीओ कार्यालय परिसर से ही पकड़ा है। वह गांव गढ़ी सिसाना के व्यक्ति की लाल डोरा की जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीएसपी विजिलेंस जयपाल सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना के रोहित ने शिकायत दी थी कि उसे अपने गांव में लाल डोरा के अंदर स्थित मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनवानी थी। इसके बदले में पटवारी पवन कुमार ने उससे रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसके बारे में विजिलेंस अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने जिला वन अधिकारी राजेश वत्स को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इसके बाद टीम बीडीपीओ कार्यालय पहुंची। जब रोहित ने पवन को रिश्वत की राशि थमाई तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम उसके कार्यालय में रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

रेवाड़ी में अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर: ट्रस्ट की जमीन पर बनी गैंगस्टर की 47 दुकानें तोड़ी गईं

हरियाणा में गैंगस्टर और नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई के तहत शुक्रवार को रेवाड़ी शहर में भी प्रशासन का बुलडोजर गैंगस्टर की प्रॉपर्टी पर चलना शुरू हो गया है। कालका रोड पर महर्षि वाल्मीकी ट्रस्ट की जमीन पर बनी 47 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जा रही है। इस ट्रस्ट का प्रधान बदमाश सुनील ढुलगच है। सुनील आलू गैंग का सरगना है और फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। आरोप है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से दुकानें बनाकर लोगों को पगड़ी पर बेच दी गई। सभी दुकानें किराए पर है शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे कार्रवाई शुरू होनी थी    नगर परिषद के अधिकारियों के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार भूपसिंह, डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी सुभाष चंद भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर मौजूद रहे। 10 से ज्यादा लोगों को नोटिस बता दें कि रेवाड़ी पुलिस और नगर परिषद ने 10 से ज्यादा ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई हुई, जो काफी सालों से नशे के कारोबार से जुड़े हैं। इनमें शहर के कुछ बड़े नशा तस्कर और ब...

हरियाणा की सड़कों पर अब नहीं चलेगा 'जुगाड़' वाहन

     सांकेतिक फोटो फोटो सोशल मीडिया हरियाणा की सड़कों पर चलने वाले जुगाड़ वाहन अब नहीं चल पाएंगे। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए इन्हें जब्त करने के निर्देश सरकार को दिए हैं। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि नियमित कार्रवाई की जा रही है। अब तक 5238 जुगाड़ वाहनों का चालान कर 1179 को जब्त किया जा चुका है। जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दस्तावेतज की गहन जांच करने और जुगाड़ के संचालन की अनुमति नहीं देने के संबंध में पहले के निर्देशों का सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 5238 के चालान, 1179 किए जब्त हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक, यातायात और राजमार्ग, डॉ राजश्री सिंह के माध्यम से दायर एक लिखित बयान का भी संदर्भ दिया गया। जिसमें बताया गया कि 19 जून 2013 से 20 दिसंबर 2021 तक राज्य में पुलिस द्वारा कम से कम 5,238 जुगाड़ वाहनों का चालान किया गया और 1,179 को जब्त किया गया। जुगाड़ वाहन। सख्त कदम उठा रही सरकार हाईकोर्ट में जैसे ही मामला सुनवाई के लिए आया तो प्रतिवादी-राज्य की ओर से पेश वकील द्वारा जस्...

हरियाणा में बनेगा वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ CM मनोहर लाल। हरियाणा में वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनाया जाएगा। इसका एरिया 10 हजार एकड़ में होगा। CM मनोहर लाल शारजाह (दुबई) के जंगल सफारी के दौरे पर हैं। CM ने कहा कि हरियाणा को पर्यटन हब के रूप में डेवलप करने की दिशा में सफारी पार्क एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगी। BIG कैट्स के होंगे 4 जोन एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी, बर्ड पार्क, बिग कैट्स के 4 जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स, विजिटर, टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन, बायोमेस, इक्वाटोरियल, ट्रॉपिकल, कोस्टल, डेजर्ट पार्क का हिस्सा होंगे। होम स्टे पॉलिसी से लोगों को लाभ CM मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत भी काफी लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी गए साथ CM मनोहर लाल दुबई दौरे पर केंद्रीय मंत्री भूप...

HTET सर्टिफिकेट अब उम्रभर के लिए मान्य:1 लाख अभ्यर्थियों को मिली राहत; जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन; पहले 7 साल थी वैधता

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर फंसा पेंच सुलझ गया है। हरियाणा सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए सर्टिफिकेट की वैधता उम्रभर कर दी है। इससे पहले 7 साल के लिए ही सर्टिफिकेट मान्य होता था। CM मनोहर लाल के इस फैसले से सूबे के HTET पास 1 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। 2015 में पास HTET दिसंबर तक ही वैध थे 2015 में HTET पास करने वाले 1 लाख अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट इस साल दिसंबर तक ही वैध थे, लेकिन सरकार के नए फैसले से इन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा इस बार परीक्षा पास करने के लिए युवाओं को दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही नियमों के अनुसार वह अब शिक्षक भर्ती के लिए दावेदार होेंगे। 2008 में HTET की शुरुआत हरियाणा में 2008 में HTET शुरू हुआ। वर्ष 2009 में हरियाणा पात्र अध्यापक संघ का गठन हुआ। सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाने के लिए संघ ने संघर्ष शुरू किया। सरकार के खिलाफ कई धरना प्रदर्शन हुए। संघ के पदाधिकारियों ने आमरण अनशन भी किए और अब जाकर हरियाणा CM मनोहर लाल ने फैसले पर अंतिम मुहर लगाई है। जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन हरियाणा सरकार कुछ तकनी...

क्रिप्टो करेंसी के चक्कर में गंवाए 2.9 करोड़

हरियाणा के पानीपत शहर के मॉडल टाउन निवासी एक कॉलेज स्टूडेंट गोरी मेम का शिकार बन गया। क्रिप्टो करेंसी के चक्कर में उसने 2.9 करोड़ रुपए गंवा दिए। युवक को ठगी का पता उस वक्त लगा, जब इतने रुपए लेने के बाद भी उससे और पैसे मांगे गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC 419 और 420 धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है पहली बार रुपए लगाए तो प्रोफिट के साथ आए वापस साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में अकुल ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। उसकी 14 जुलाई 2022 को इंस्टाग्राम पर आइलीन नामक महिला से बातचीत हुई। बातचीत करते हुए दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। फोन पर हुई बातचीत के दौरान महिला ने उसे क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट करने को कहा। अकुल ने बताया कि इनवेस्टमेंट के लिए लिए उसने व्हाटसएप पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐप स्टोर से कॉइनबेस एप डाउनलोड की। आइलीन ने उसे ऐप के इस्तेमाल के बारे में बताया। अकुल ने ऐप के जरिए 23 जुलाई 2022 को 8500 रुपए इनवेस्ट किए। जिसका उसे प्रोफिट 8875 रुपए मिला, जो खाते में भी आ गया। अकुल ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को उसने 99852 रुपए का इनवेस्टमेंट किया...

Haryana News: प्रदेश में 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव, सरकार ने मानी चुनाव आयोग की बात, अधिसूचना जारी

हरियाणा में 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव होंगे। हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग की बात मान ली है। इसके बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 30 अक्तूबर को भाजपा ने बुलाई अहम बैठक हरियाणा में 10 अक्तूबर के आसपास पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। चुनाव की नजदीकियों को देख भाजपा ने 30 अक्तूबर को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें सीएम मनोहर लाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी शामिल होंगे। चुनाव को लेकर भाजपा ने नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी का चेयरमैन शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। कमेटी चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेगी। साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी।

2 दिन में 37 ढाबों व रेस्तरां में तोड़फोड़ कर सील किए

 हरियाणा/ रेवाड़ी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के लिए प्रदूषण नियमों की पालना के तहत जारी की गई गाइड लाइन को हल्के में लेना भारी पड़ रहा है। रेस्टोरेंट और ढाबों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने जिला नगर योजनकार, नगर निकाय, दमकल विभाग सहित अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर स्थित 19 ढाबों, रेस्तरां आदि पर सख्ती की। यहां बुलडोजर से तोड़फोड़ करने के साथ ही इन्हें सील भी कर दिया गया। दो दिन के दौरान 37 ढाबों और रेस्तरां पर कार्रवाई कर दी गई है। बता दें कि एनजीटी की तरफ से प्रदेश में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और मैरिज पैलेस के लिए इसी साल अप्रैल माह में गाइड लाइन जारी करते हुए इनसे निकलने वाले कचरे का उचित निष्पादन, ग्राहकों के लिए जनसुविधा सहित अन्य गाइड लाइन जारी की थी। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। एडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की तरफ से इन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों का निरीक्षण किया गया जिसमें 37 रेस्टोरेंट-ढाबों को नोटिस दिया गया है। लंबे समय से च...

29 सितंबर को खाटूश्याम मंदिर शाम 4 बजे तक रहेगा बंद:विशेष सेवा पूजा में भक्त नहीं कर सकेंगे दर्शन, अमावस्या के बाद होता श्रृंगार

  खाटूश्याम मंदिर गुरुवार को शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा होने के कारण भक्तों के दर्शन के लिए बंद किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी की है।  29 सितंबर को बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा- पूजा होने के कारण मंदिर सुबह 4:30 से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में भक्त शाम 4:00 बजे बाद ही मंदिर में दर्शन करने के लिए आए। हर अमावस्या पर बाबा शाम को स्नान करवाया जाता है। इसके बाद बाबा खाटूश्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है। इस बार यह तिलक 29 सितंबर 2022 को होना है।

हैदराबाद में बुर्का पहनकर आईं महिलाओं ने मूर्ति में की तोड़फोड़, दुर्गा पंडाल में लगाई आग

Durga Pandal:  हैदराबाद के खैरताबाद में मां देवी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है. मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि पंडाल में आग तक लगा दी गई. उपद्रवियों ने यह सब कृत्य नवरात्र के पावन दिनों में किया है. बता दें कि सुबह के समय दो मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहन कर पंडाल में घुसीं और यो तोड़फोड़ की. पुलिस ने दी मामले की जानकारी बता दें कि हैदराबाद के सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश ने बताया कि आज सुबह दो मुस्लिम महिलाओं ने खैरताबाद स्थित एक पंडाल (Pooja Pandal) में घुसकर देवी दुर्गा माता (Durga Mata) की मूर्ति के एक हिस्से में तोड़फोड़ की.  एक स्थानीय व्यक्ति पर हमले की कोशिश एक महिला को स्पैनर (पाना) ले जाते हुए भी देखा गया और उसने एक स्थानीय व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश की जिसने रोकने की कोशिश की गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर सैदाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि हम उनके विवरण को सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे बहुत अजीब व्यवहार कर रहे हैं. जांच चल रही है. बुर्के में आई 2 महिलाएं मिली जानकारी के मुताबिक मां दुर्गा की पूजा का पंडाल लगाया गया था. ...

रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ढाबा और होटल पर चला बुलडोजर, कई विभाग का ज्वॉइंट एक्शन

 हरियाणा   रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ढाबा और होटल पर NGT की गाइडलाइन के मुताबिक तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो गया है। मंगलवार को कई विभागों की टीम ने ज्वॉइंट एक्शन लेते हुए अभियान चलाकर करीब 5 ढाबा और होटल पर कार्रवाई की है। करीब 6 विभागों की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह 11 बजे इस कार्रवाई को शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। जिससे ढाबा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था। NGT ने कार्रवाई का दिया था आदेश मिली जानकारी के अनुसार एनजीटी ने शिकायत के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों को इस तरह के ढाबों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। मंगलवार को डीटीपी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, सिंचाई विभाग, पब्लिक हेल्थ, फायर ब्रिगेड व दूसरे विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ नेशनल हाइवे पर पहुंची इस टीम ने नियमों की पालना नहीं करने वाले ढाबों पर तोड़फोड की कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर से कई ढाबों को धराशाही कर दिया गया। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हाइवे पर ज्यादातर ढाबा संचालक सभ...

Rajasthan Politics: क्या राजस्थान राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है? बीजेपी ने अपनाई ये रणनीति

Rajasthan News:  राजस्थान में जारी संकट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्पीकर सी.पी. जोशी की 92 विधायकों के इस्तीफे पर चुप्पी से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रदेश राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है? सभी की निगाहें राजभवन पर हैं.  बीजेपी ने ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाई है.   बीजेपी के नेता स्पीकर सी.पी. जोशी के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो राजभवन का दरवाजा खटखटा सकते हैं.  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं.  संभावना है कि राजस्थान की राजनीति पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो सकती है. राजेंद्र राठौड़ कर चुके हैं विधानसभा भंग करने की मांग इस बीच विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि जब सरकार के 90 फीसदी विधायक और मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं तो मुख्यमंत्री को आपात बैठक बुलाकर विधानसभा भंग करने की घोषणा करनी चाहिए.  उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पूरे हालात पर नजर रखे हुए है. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के उपनेता, दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि स्पीकर को पार्टी व...

LPG की कीमत से क्रेडिट कार्ड तक, एक अक्टूबर से होंगे कई बदलाव; जनता पर पड़ेगा ये असर

CoF Card Tokenisation:  कुछ ही दिनों में अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा. इस महीने की शुरुआत होते ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो आपके महीने में होने वाले खर्च से जुड़े हैं. इस दौरान डीमैट अकाउंट (Demat Account), रसोई गैस की कीमत और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बड़े बदलाव सामने आएंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं. क्रेडिट कार्ड(Credit Card) के नए नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने वाला है. अक्टूबर से पेमेंट के नए नियम लागू होंगे. कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) का नियम एक अक्टूबर से लागू होने वाला है. इस सिस्टम के तहत वीजा, मास्टर कार्ड जैसे बड़े नेटवर्क के लिए टोकन नंबर जारी किया जाएगा. ये सुविधा यूजर्स के लिए पूरी तरह से निशुल्क है. डीमैट अकाउंट (Demat Account) से जुड़े बदलाव एक अक्टूबर से ट्रेंडिग खाते को यूज करने के लिए आपको अपने डीमैट अकाउंट लॉगिन के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिस्टम को एक्टिव करना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने खाते को यूज नहीं कर पाएंगे. एनएसई ने निर्देश जारी करके कहा है कि हर डीमैट खाताधारक ...

Weather Update : दिल्ली समेत देश के इन हिस्सो में अभी तीन दिन और होगी बारिश, पढ़ें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अन्य हिस्सों में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई हिस्सों में अगले तीन दिन (24, 25, 26 सितंबर) तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में शनिवार, रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अगले कुछ दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते यूपी में नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 26 सितंबर को ये स्कूल खुलेंगे। गुड़गांव में सड़कों पर जलभराव के प्रशासन ने चलते वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी है।  भारी बारिश के चलते यूपी के 11 जिलों के स्कूल बंद उत्तर प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। बारिश के चलते प्रशासन यूपी के 11 जिलों में पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी है। मौ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network