रेवाड़ी :सवाल जब सरकारी जमीन पर दुकानें बन रही थी, उस समय नगर परिषद के अधिकारी कहां चले गए थे, इस पूरे घटनाक्रम में ना ढुलगुच का कुछ बिगड़ा और ना जिम्मेदार अधिकारियों का, दुकानदार बर्बाद होकर वहीं चले गए जहां से आए थे
हरियाणा/ रेवाड़ी -सवाल 1.अवैध दुकानें जब बन रही थी उस समय तमाशा देख रहे नप अधिकारी वैध कैसे हो गए.. ? - .2.बदमाश ढुलगुच ने पगड़ी व किराया वसूल किया। उसके बाद मौका लगते ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद 3.से सारी कसर पूरी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में ना ढुलगुच का कु छ बिगड़ा और ना जिम्मेदार अधिकारियों। 4.दुकानदार बर्बाद होकर वहीं चले गए जहां से आए थे। हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर परिषद ने बदमाश सुनील ढुलगुच के इशारों पर बनी 44 अवैध दुकानों को ढहाया गया जिस ताबड़तोड़ तरीके से अवैध निर्माण को ढहाया गया उसमें कई सवाल भी दफन कर दिए गए जिसे जिंदा रखना जरूरी है । सबसे बड़ा और अह्म सवाल जिस दुकानदारों ने पगड़ी देकर किराए पर इन दुकानों को वाल्मिकी समाज के ट्रस्ट के अंतर्गत ली थी। उनका कसूर क्या है। उन्होंने तो सरकारी जमीन पर दुकानें नहीं बनाई थी। जब यह दुकानें गलत ढंग से बन रही थी उस समय नगर परिषद के अधिकार...