रिकॉर्ड खंगालती विजिलेंस टीम
हरियाणा /सोनीपत
विजिलेंस की टीम ने बीडीपीओ कार्यालय खरखौदा के पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को बीडीपीओ कार्यालय परिसर से ही पकड़ा है। वह गांव गढ़ी सिसाना के व्यक्ति की लाल डोरा की जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी विजिलेंस जयपाल सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना के रोहित ने शिकायत दी थी कि उसे अपने गांव में लाल डोरा के अंदर स्थित मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनवानी थी। इसके बदले में पटवारी पवन कुमार ने उससे रिश्वत की मांग की।
वह रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसके बारे में विजिलेंस अधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने जिला वन अधिकारी राजेश वत्स को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इसके बाद टीम बीडीपीओ कार्यालय पहुंची। जब रोहित ने पवन को रिश्वत की राशि थमाई तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम उसके कार्यालय में रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment