हरियाणा/ रेवाड़ी
होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के लिए प्रदूषण नियमों की पालना के तहत जारी की गई गाइड लाइन को हल्के में लेना भारी पड़ रहा है। रेस्टोरेंट और ढाबों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने जिला नगर योजनकार, नगर निकाय, दमकल विभाग सहित अन्य विभागों ने संयुक्त रूप से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर स्थित 19 ढाबों, रेस्तरां आदि पर सख्ती की।
यहां बुलडोजर से तोड़फोड़ करने के साथ ही इन्हें सील भी कर दिया गया। दो दिन के दौरान 37 ढाबों और रेस्तरां पर कार्रवाई कर दी गई है। बता दें कि एनजीटी की तरफ से प्रदेश में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और मैरिज पैलेस के लिए इसी साल अप्रैल माह में गाइड लाइन जारी करते हुए इनसे निकलने वाले कचरे का उचित निष्पादन, ग्राहकों के लिए जनसुविधा सहित अन्य गाइड लाइन जारी की थी। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। एडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की तरफ से इन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों का निरीक्षण किया गया जिसमें 37 रेस्टोरेंट-ढाबों को नोटिस दिया गया है। लंबे समय से चल रही प्रक्रिया के बाद मंगलवार से कार्रवाई शुरू हो गई।
Comments
Post a Comment