हरियाणा में 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव होंगे। हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग की बात मान ली है। इसके बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
30 अक्तूबर को भाजपा ने बुलाई अहम बैठक
हरियाणा में 10 अक्तूबर के आसपास पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। चुनाव की नजदीकियों को देख भाजपा ने 30 अक्तूबर को एक अहम बैठक बुलाई है। इसमें सीएम मनोहर लाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी शामिल होंगे। चुनाव को लेकर भाजपा ने नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी का चेयरमैन शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। कमेटी चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर मंथन करेगी। साथ ही जिलेवार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी।
Comments
Post a Comment