Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

हरियाणा में हलोपा विधायक गोपाल कांडा के दफ्तर-कैसिनो पर ED की फिर रेड:गोवा, सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने वाले और गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा सुसाइड केस का सामना कर रहे हलोपा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने हरियाणा के बाद अब गोवा और सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यहां कांडा के दफ्तार और कैसिनों में देर रात ED ने रेड शुरू की थी, जो अभी तक जारी है। गोवा में बिग डैडी कैसीनो के मालिक गोपाल कांडा का गोवा में बिग डैडी नाम से कैसीनो चलता है। उन्हें गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है। एक समय कांडा का कैसीनो गोवा में समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले शिप पर चलता था। गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस शिप में उनका कैसीनो रियो चलता था। यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था। 3 महीने पहले हरियाणा में हो चुकी रेड हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल गोयल कांडा के हरियाणा के ठिकानों पर तीन महीने पहले ED रेड कर चुकी है। ED ने रेड के दौरान 21 घंटे तक गोपाल कांडा की संपत्ति का ब्योरा खंगाला था। हरियाणा में गृह ...

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत ? तो इन नियमों का करें पालन

सांकेतिक तस्वीर कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. दरअसल, इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर एक नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट तक है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत बुधवार एक नवंबर को रखा जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. यह काफी कठिन व्रत माना जाता है. इसमें पूरे दिन बिना जल के रहना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि करवा चौथ का महत्व और पूजन विधि. करवा चौथ महत्व किसी भी सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ काफी खास होता है. मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले देवी पार्वती ने शिव जी के लिए यह व्रत रखा था. मान्यता है कि द्रौपदी ने भी पांडवों को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. करवा चौथ का व्रत विवाह के 16 या 17 सालों तक करना अनिवार्य होता है.  यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो स्त्री इस व्रत को करती है, उसके पति की उम्र लंबी होती है. गृहस्थ जीव...

गुरुग्राम में NH-48 से हटेगा खेड़की दौला टोल:नए टोल के लिए हरियाणा फ्री जमीन देगा; CM ने नितिन गडकरी को चिट्‌ठी लिखकर पेशकश की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को 30 एकड़ जमीन मुफ्त देने की पेशकश की है। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को चिट्‌ठी लिखकर इसके लिए अनुरोध भी किया है। नितिन गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा को तत्काल इस भूमि पर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय मंत्री को सीएम द्वारा भेजी गई चिट्‌ठी में लिखा है कि खेड़की दौला टोल प्लाजा NH 48 पर एक बड़ी बाधा है, जिससे गुरुग्राम क्षेत्र में जाम से लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है। गुरुग्राम में राष्ट्रीय राज मार्ग 48 पर बने खेड़की दौला टोल पर जाम में घंटों लोग फंसे रहते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है। फाइल फोटो पंचगांव में नया टोल बनाने की पेशकश मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने पंचगांव गांव में एक नया टोल प्लाजा स्थापित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 30 एकड़ जमीन मुफ्त में देने की पेशकश की है। यह रणनीतिक स्थान सुगम यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने और गुरुग्राम शहरी समूह में भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा। मुख्य...

Haryana:BJP की पॉलिटिक्स बीरेंद्र सिंह को रास नहीं आ रही बोले- पले पलाए शेर को बकरी बनाना चाह रहे; न्यू थोड़े काबू आऊं

हरियाणा की राजनीति को अच्छे से समझने और परखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी पॉलिटिक्स रास नहीं आ रही है। पिछले कुछ समय से गाहे बगाहे बीरेंद्र सिंह भाजपा पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे। एक दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह ने जींद के उचाना में खुद को राजनीति का शेर बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा। एक कहानी का जिक्र करते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पले पलाए शेर को बकरी बनाने की सोचते हैं, न्यू थोड़े काबू आऊं। इससे पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ बैठे उनके बेटे हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बकरी वाली कहानी सुनाई थी। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बृजेंद्र की सुनाई कहानी में और अपनी कहानी में थोड़ा फर्क है। इस कहानी में तो छोटा बच्चा था शेर का। अपने वाली राजनीतिक कहानी है, उसमें तो पले पलाए शेर को बकरी बनाने की सोचते हैं। राजनीतिक मान्यताएं हैं कि हम किसी से दबकर राजनीति नहीं करते। खुलकर ईमानदारी, सच्चाई की राजनीति करते हैं। जींद में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मेरी आवाज सुनो रैली की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जजपा का भाजपा से गठबंधन रहा तो वह प...

Chandra Grahan 2023: कल किस समय लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? जानें कब से है सूतक काल, इसमें न करें ये 5 काम

इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 01 बजकर 06 मिनट से लगेगा. इसका समापन 29 अक्टूबर को तड़के 02:22 एएम पर होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा. साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण कल 28 अक्टूबर को लगने वाला है. शरद पूर्णिमा की रात यह चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा और सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, जिसकी अवधि 1 घंटे 16 मिनट तक है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है, इस वजह से उसमें कुछ कार्यों को करना वर्जित है.  श्री  चंद्र ग्रहण कब लगेगा? चंद्र ग्रहण का सूतक काल का सही समय क्या है? चंद्र ग्रहण के सूतक काल में कौन से काम नहीं करने चाहिए? साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण कब से लगेगा? इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 01 बजकर 06 मिनट से लगेगा. इसका समापन 29 अक्टूबर को तड़के 02:22 एएम पर होगा. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. इसे आंशिक चंद्र ग्रहण भी कह सकते हैं. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने वाल...

सांसद नायब सैनी हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष बने:लोकसभा-विधानसभा चुनाव से पहले जाट की जगह BC कम्युनिटी पर दांव; धनखड़ राष्ट्रीय सचिव बनाए

हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से ओमप्रकाश धनखड़ की छुट्‌टी कर दी है। उनकी जगह पर नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। धनखड़ जाट कम्युनिटी से संबंधित थे। वहीं नायब सैनी BC समुदाय से हैं और इस समय कुरुक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सांसद भी हैं। वहीं धनखड़ को हरियाणा से हटाकर केंद्रीय नेतृत्व में जगह दी गई है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के हवाले से राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी हेडक्वार्टर प्रभारी अरूण सिंह ने यह आदेश जारी किए। दोनों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। सीएम की पीएम से मुलाकात में तय हुआ नाम हरियाणा BJP से जुड़े पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात में प्रदेश संगठन को लेकर चर्चा की थी। सीएम ने पीएम के सामने आग्रह किया था कि बीसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए इस समाज के शख्स को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। चूंकि बीसी समाज से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पह...

Haryana:गुरुग्राम के 14 पुलिस कर्मी सस्पेंड:46 की चल रही जांच; गृहमंत्री विज ने DGP को सौंपी थी 372 कर्मचारियों की लिस्ट

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देश पर DCP हेडक्वार्टर ने 14 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर लिस्ट जारी की है। हरियाणा के गुरुग्राम में 14 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार गुरुग्राम DCP हेडक्वार्टर से ये नोटिस जारी किया गया है। जिस भी थाने के पुलिस कर्मी इस लिस्ट में शामिल हैं, उस थाने के SHO को ये नोटिस भेजा गया है। जिसकी कॉपी DCP ईस्ट, वेस्ट व क्राइम समेत ACP हेडक्वार्टर को भी भेजी गई है। बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज के आदेशानुसार पुलिस कमिश्नर ने ये कार्रवाई की है। गृहमंत्री विज की तरफ से DGP को 372 पुलिसकर्मियों की लिस्ट सौंपी गई है। डीसीपी हेडक्वार्टर गुरुग्राम की तरफ से जारी सस्पेंड पुलिस कर्मियों की लिस्ट। गृहमंत्री की लिस्ट में गुरुग्राम के 60 पुलिसकर्मी शामिल गृहमंत्री की तरफ से जारी की गई 372 पुलिसकर्मियों की लिस्ट में गुरुग्राम के 60 पुलिसकर्मी शामिल हैं। 60 पुलिसकर्मियों में से 14 पुलिस कर्मियों को फिलहाल सस्पेंड किया गया है। बाकी पुलिसकर्मियों पर जांच जारी है। वहीं, सस्पेंड किए गए सभी पुलिसकर्...

हरियाणा के जनप्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना बढ़ा:मेयर को अब हर महीने मिलेंगे 30 हजार; आपदा पीड़ितों की पेंशन भी 15 हजार हुई

हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने जनप्रतिनिधियों को तोहफा दिया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने इनके मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने की घोषणा की। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। चंडीगढ़ में एक महीने पहले मेयर और डिप्टी मेयर के साथ उनकी मांगों को लेकर मीटिंग की थी, मीटिंग में कई मांगों पर चर्चा की गई थी। फाइल फोटो मेयर को अब मिलेगा 30 हजार मानदेय मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ...

हरियाणा प्रॉपर्टी आईडी सर्वे पर सरकार का एक्शन:घोटाले की शिकायत पर कंपनी ब्लैक लिस्ट; टेंडर एग्रीमेंट के साथ पेमेंट रोकी,88 शहरों में करवाए गए प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में घोटाले की आशंका जाहिर की गई थी, हरियाणा सरकार ने लोकायुक्त के नोटिस पर यह कार्रवाई की,सर्वे में 95% गलतियां

हरियाणा में प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में घोटाले की शिकायत पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए टेंडर एग्रीमेंट के साथ पेमेंट पर रोक लगा दी है। हरियाणा सरकार ने लोकायुक्त के नोटिस पर यह कार्रवाई की है। जुलाई में इसी साल इस मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी। शिकायत में 88 शहरों में करवाए गए प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में घोटाले की आशंका जाहिर की गई थी। एक RTI एक्टिविस्ट की शिकायत में घोटाले की जांच CBI से करवा कर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने, सर्वे करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने व भुगतान की गई 60 करोड़ रुपए की पेमेंट ब्याज सहित वसूल किए जाने की मांग की थी। शिकायत में 12 IAS अफसरों के भी नाम शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, शहरी निकाय विभाग के तत्कालीन निदेशक सहित 88 अधिकारियों के खिलाफ़ लोकायुक्त कोर्ट में दर्ज शिकायत में 12 IAS अफसरों के नाम भी शामिल हैं। लोकायुक्त जस्टिस हरि पाल वर्मा को आरटीआई दस्तावेज़ों व शपथ पत्र सहित दी शिकायत में पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत सभी 88 शहर...

REWARI:चेयरपर्सन द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहर के सौंदर्यकरण को लेकर लंबे चौड़े वादे और दावे किए गए थे,इसमें आम जनता का क्या कसूर, जिसने ऐसी सरकार को चुन लिया जिसे लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं,सुविधाएं छोड़िए अगर व्यवस्थाएं ठीक ना हो तो इसे आप क्या कहेंगे....?

  किसी भी शहर की सुंदरता का अंदाजा वहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखकर लगाया जाता है, लेकिन सुविधाएं छोड़िए, अगर व्यवस्थाएं ठीक ना हो तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हां, रेवाड़ी में जिस विभाग के कंधों पर शहर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का जिम्मा है, वह शायद कुंभकर्णी नींद सो रहा है और उसे आमजन की किसी समस्या से शायद कोई सरोकार नहीं रह गया है। यह सब हम यूं ही नहीं कह रहे। इसलिए भी कह रहे हैं कि करीब 3 साल पूर्व शहर की सरकार बनने से पहले चेयरपर्सन द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहर के सौंदर्यकरण को लेकर लंबे चौड़े वादे और दावे किए गए थे, लेकिन आज लंबा अरसा बीतने के बावजूद जब सुंदरता के नाम पर कुछ खास दिखाई नहीं दिया अब सवाल यह भी है कि इसमें आम जनता का क्या कसूर, जिसने ऐसी सरकार को चुन लिया, जिसे लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है। अब देखना यह होगा कि क्या नगर परिषद लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाती है या फिर लोगों को इसी हाल पर परेशान होने के लिए छोड़ दिया जाएगा… *दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी शहर की   *जहां आज भी लोग न केवल दुर्दशा का शिकार ...

Delhi News: दिल्ली से UP, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जाना हुआ और आसान, रिंग रोड पर ITO से सराय काले खां तक सिग्नल फ्री

नई दिल्ली.  दिल्ली के महात्मा गांधी रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां (Sarai Kale Khan) बस अड्डा से अब उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान आना-जाना और आसान हो गया है. 40 किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी रिंग रोड (Mahatma Gandhi Ring Road) अब पूरी तरह से सिग्रनल फ्री (Signal Free) हो गया है. रिंग रोड पर पर दोनों ओर तीन लेन सड़क है, जिसे अब चार लेन में बदला जा रहा है. इस सड़क पर 27 से ज्यादा पुल और फ्लाई ओवर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देते हुए सराय काले खां में तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. यह फ्लाईओवर आईटीओ से यानी अंतर्राज्यीय बस अड्डा कश्मिरी गेट की तरफ से आने वाले गाड़ियों को सिग्नल मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से मध्य, पूर्वी और दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बीच आवाजाही भी आसान और बेहतर हो जाएगी. यह यह फ्लाईओवर 620 मीटर लंबा है, जिसे बनाने में 50 करोड़ रुपये लगे हैं. रविवार को दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल सराय काले खां में नए तीन-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस म...

Haryana: दीपेंद्र हुड्डा ने JJP को मृत पार्टी बताया:बोले- इनका एक भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं जाएगा, लोगों से विश्वासघात किया

दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। रोहतक स्थित अपने निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। दीपेंद्र ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में मृत अप्राय बन गई है। उन्होंने दावा किया कि जेजेपी का एक भी विधायक दोबारा हरियाणा की विधानसभा में नहीं जाएगा। इन्होंने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। जन भावना यही है कि जेजेपी का एक भी विधायक न आए। जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। इनके 7-8 महीने बचे हैं। इन महीनों में जनता की भलाई का काम करें। दीपेंद्र हुड्‌डा ने धान के खरीद और एक्सपोर्ट पर बीजेपी सरकार पर अडाणी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने एक्सपोर्ट रोक को लेकर कहा कि धान की एक्सपोर्ट में बड़े-बड़े समूह आ गए है, जो किसान की कम दाम पर फसल खरीद रहे है। जब किसान की फसल बिक जाएगी, यह एक्सपोर्ट पर रोक हट जाएगी। बड़े समूह जब से एक्सपोर्ट में आए है, हर साल इस तरह हो रहा है। बीजेपी सरकार इन बड़े समूह को फायदा पहुंचा रही है। जो कोयला ऑस्ट्रेलिया से चला उसके दाम इंडिया आते दो गुना हो गए। समुद्र क्या काला जादू है कि दाम दोग...

Vyas Media Network

Vyas Media Network