हरियाणा में हलोपा विधायक गोपाल कांडा के दफ्तर-कैसिनो पर ED की फिर रेड:गोवा, सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी
गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने वाले और गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा सुसाइड केस का सामना कर रहे हलोपा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने हरियाणा के बाद अब गोवा और सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यहां कांडा के दफ्तार और कैसिनों में देर रात ED ने रेड शुरू की थी, जो अभी तक जारी है।
गोवा में बिग डैडी कैसीनो के मालिक
गोपाल कांडा का गोवा में बिग डैडी नाम से कैसीनो चलता है। उन्हें गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है। एक समय कांडा का कैसीनो गोवा में समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले शिप पर चलता था। गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस शिप में उनका कैसीनो रियो चलता था। यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था।
3 महीने पहले हरियाणा में हो चुकी रेड
हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल गोयल कांडा के हरियाणा के ठिकानों पर तीन महीने पहले ED रेड कर चुकी है। ED ने रेड के दौरान 21 घंटे तक गोपाल कांडा की संपत्ति का ब्योरा खंगाला था। हरियाणा में गृह राज्य मंत्री रह चुके विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ ईडी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है।
70 करोड़ के मालिक कांडा, सिरसा में बनाया महल
हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री व विधायक गोपाल कांडा करोड़पति हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक कांडा के पास करीब 70 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। सिरसा में करीब ढाई एकड़ में उन्होंने अपना महल बनवा रखा है जिसके अंदर हेलिकॉप्टर उतरने तक की सुविधा उपलब्ध है। इस महल की कीमत करोड़ों में है। गोपाल कांडा के पिता मुरलीधर कांडा की पृष्ठभूमि RSS की थी। सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले गोपाल कांडा ने दसवीं तक पढ़ाई की है।
Comments
Post a Comment