Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

हरियाणा CMO में शिकायतों का अंबार:12 महीने में 70 हजार कंप्लेंट; विभागों को भेजी जा रही, पुलिस व तहसील के ज्यादा मामले

 फाइल फोटो   हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोशल मीडिया ग्रीवांस ट्रैकर (SMGT) पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। पिछले 12 महीनों में इसके जरिए 70 हजार शिकायतें की गईं। रोजाना 180 से 200 शिकायतों को सॉल्यूशन के लिए नोडल अधिकारियों को भेजा जा रहा है। इन शिकायतों में पुलिस और तहसील के ज्यादा मामले शामिल हैं। नोडल अधिकारियों के साथ IT सलाहकार की मीटिंग विभागों के नोडल अधिकारियों की मीटिंग में CM मनोहर लाल के IT सलाहकार ध्रुव मजूमदार ने बताया कि CM विंडो और एसएमजीटी का अब सफल प्रयोग रहा है। हरियाणा के लोगों की शिकायतों की बढ़ी संख्या यह दर्शाती है कि सफल कार्यान्वयन से जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसकी एक वजह यह भी है कि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इन हाउस मॉड्यूलर पर चर्चा सीएम के आईटी सलाहकार ने मीटिंग में इन-हाउस मॉड्यूलर NIC द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली के बारे में नोडल अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि कम से कम अवधि में जनमानस...

Haryana:निगम का ATP 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार:प्रॉपर्टी डीलर से अवैध कॉलोनी ना ढहाने के एवज में मांगे 42 लाख, एजेंट भी काबू

रोहतक में अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ न करने की एवज में 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने नगर निगम के सहायक नगर योजनकार (एटीपी) जितेंद्र नेहरा व नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। वीरवार को पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। डीएसपी विजिलेंस सुमित कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी राजेश पुनिया ने न्यू बाईपास के नजदीक बोहर गांव के पास नौ एकड़ जमीन में कॉलोनी विकसित की है। बिल्डर का आरोप है कि नगर निगम के एटीपी जितेंद्र नेहरा कॉलोनी में तोड़फोड़ न करने की एवज में छोटूराम चौक स्थित नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा के माध्यम से 40 लाख रुपये मांग रहा था। अब दोनों पक्षों के बीच 22 लाख रुपये सौदा तय हुआ। तय हुआ कि बुधवार को वह नक्शानवीस को 10 लाख रुपये दे देगा। बिल्डर ने साथ में विजिलेंस को इस बारे में शिकायत कर दी। इसके चलते विजिलेंस ने योजना के तहत शाम करीब साढ़े छह बजे छोटूराम चौक स्थित नक्शानवीस के कार्यालय पर दबिश दी। यहां बिल्डर से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते नक्शानवीस त्रिलोकचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दबिश देकर एटीपी जितेंद्र नेहरा को काबू किया। इ...

Haryana:रिटायर्ड DTC-ETO गिरफ्तार:30 लाख का किया फ्रॉड; फर्जी फर्मों के मामले में SIT ने पूछताछ के लिए बुलाया था

सिरसा एसपी उदय सिंह मीना सिरसा में फर्जी फर्मों के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आबकारी कराधान विभाग के तत्कालीन DTC जीसी चौधरी तथा तत्कालीन ETO अशोक सुखीजा को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों ने फर्जी फर्मों के सरगना महेश बंसल, पदम बंसल के साथ मिलकर 30 लाख रुपए का चूना लगाया था। आरोपियों ने सिगरेट के बोगस कारोबार के नाम पर JC इंटरप्राइज के नाम से फर्जी फर्म बनाई है। दोनों अधिकारी रिटायर्ड हो गए। सिरसा एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एक विशेष SIT टीम गठित की गई थी। SIT टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। एसपी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस प्रकरण से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की जाएगी। सिरसा में फर्जी फर्मों के खेल में SIT ने अपनी जांच के दौरान दोनों अधिकारियों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। महेश बंसल के घर पर विजिलेंस ने रेड की थी। 24 अक्टूबर 2020 को दर्ज हुआ था मामला यह मामला ETO चाप सिंह की शिकायत पर 24 अक्टूबर 2020 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत श...

Haryana:DEEO और 2 BEO सस्पेंड:वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी को लेकर ACS ने किया था तलब

 प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो सोशल मीडिया  हरियाणा के शिक्षा विभाग ने नूंह जिले की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) एवं डाइट नगीना की प्रिंसिपल सरोज दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नूंह एवं प्रिंसिपल जेबीटी सेंटर फिरोजपुर नमक अब्दुल मजीद और फिरोजपुर झिरका के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एवं प्रिंसिपल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्रजीत सिंह मजोका को सस्पेंड कर दिया है। एक साथ तीन बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आदेशों को किया अनदेखा तीनों शिक्षा अधिकारियों पर सेवा नियम रूल 5 के तहत कार्रवाई हुई है। बताया गया है कि मौलिक मुख्याध्यापक और टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता को लेकर हाईकोर्ट में केस विचाराधीन है। इस मामले में इन तीनों अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इन्होंने इसे अनदेखा कर दिया था। इसी को लेकर इन पर सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है। सस्पेंशन के दौरान ये जिला मुख्यालय में तैनात होंगे। वरिष्ठता सूची पर है विवाद जानकारी के अनुसार मेवात कैडर की टीजीटी/मौलिक मुख्याध्यापक की वरिष्ठता सूची जोकि 14 सितंबर 2021 में तैयार की गई थ...

हरियाणा CM के आदेश पर भी नहीं मिला इलाज ब्लड कैंसर पेशेंट की मौत; जनसंवाद कार्यक्रम में बहन ने मांगी थी मदद

हरियाणा के नारनौल शहर के ब्लड कैंसर से पीड़ित युवक की मौत हो गई है। उसने PGI रोहतक जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने उसकी बहन ने इलाज की गुहार लगाई थी, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसकी जान चली गई। युवक की मौत के लिए परिजन अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं। झज्जर एम्स में नहीं चलता आयुष्मान कार्ड नारनौल के गांव सीहमा में 25 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन संवाद कार्यक्रम था। इसमें ब्लड कैंसर से पीड़ित प्रवीण कुमार ने अपना इलाज करवाने के लिए आवाज उठाई थी। कार्यक्रम में पीड़ित की बहन ने मुख्यमंत्री से फरियाद लगाई थी कि उसके भाई का कहीं भी इलाज नहीं हो रहा। नारनौल में भी चिकित्सा अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। मुख्यमंत्री को  बहन ने कहा था कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है तथा वे BPL श्रेणी में आते हैं। इसके बावजूद न तो उनको नारनौल में इलाज मिला, न ही रोहतक PGI में। जब वे झज्जर एम्स गए तो वहां पर आयुष्मान कार्ड मानने से मना कर दिया गया। उनको कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिली, जिसके कारण वह अपने भाई का इलाज नहीं करवा सकती

Rajasthan Politics: दिल्ली में मीटिंग के बाद इस बड़े मुद्दे पर सचिन पायलट की चुप्पी से कांग्रेस चिंतित, सुलह के दावों पर उठे सवाल

 फोटो सोशल मीडिया  Rajasthan Politics:  राजस्थान में एक ओर जहां कांग्रेस की कलह थमती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट के अल्टीमेटम को लेकर भी सवालों का दौर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणु गोपाल, सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच बैठक हुई. इस बैठक के बाद वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी कि पार्टी एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि दोनों नेताओं के बीच समझौते का आधार क्या है. उधर, सुलह,समौझते और उसके प्रस्ताव पर चर्चा के बीच फिलहाल 30 मई यानी मंगलवार की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, इस बैठक से कुछ दिन पहले सचिन पायलट के राज्य की गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनकी मांगों, जैसे- वसुंधरा सरकार के दौरान हुए कथित घोटालों की जांच, मौजूदा सरकार के दौरान पेपर लीक मामले पर अगर पारदर्शी तरीके से जांच शुरू नहीं हुई तो वह आंद...

Haryana:बिजली निगम का SDO-क्लर्क गिरफ्तार:ACB ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े; कनेक्शन देने के नाम पर मांगे थे

करनाल के मूनक में सोमवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने बिजली निगम के SDO और क्लर्क को 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ने व्यक्ति को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ACB टीम को शिकायत मिली थी कि बिजली कनेक्शन देने के नाम पर मूनक में बिजली विभाग का SDO वतन सिंह और क्लर्क अजय सिंह ने उससे 70 रुपए की डिमांड की। पहले व्यक्ति दोनों को 50 हजार रुपए दे चुका है। बकाया पैसे देने के लिए दोनों ने उसे सोमवार देर शाम बुलाया है। गुरुग्राम ACB टीम ने रंगे हाथ पकड़े शिकायत के बाद गुरुग्राम ACB टीम के इंस्पेक्टर रणबीर सिंह अपनी टीम के साथ मूनक पहुंच गए। व्यक्ति को उन्होंने 15 हजार रुपए के नोटों पर पाउडर लगाकर दे दिया। शाम को जैसे ही SDO और क्लर्क पैसे लेने के लिए आए तो टीम ने 15 हजार लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी ACB ACB टीम SDO और क्लर्क से गहनता के साथ पूछताछ करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कितने लोगों से दोनों अब तक रिश्वत ले चुके हैं। साथ ही पीड़ित से पहले लिए गए...

हरियाणा में 2 और सड़कों की मंजूरी:53 करोड़ का आएगा खर्च, 5 जिलों को फायदा

हरियाणा में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने दो और सड़कों को मंजूरी दे दी है। इन सड़कों के निर्माण में 53 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। हालांकि इन सड़कों के निर्माण से सूबे के 5 जिलों को सीधा फायदा पहुंचेगा। डिप्टी सीएम ने इन दोनों प्रोजेक्टों को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की है। झज्जर से बादली तक की सड़क में 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह सड़क 18 किलोमीटर लंबी होगी। वहीं रेवाड़ी-सोहना-पलवल NH-919 सड़क का भी हरियाणा सरकार विस्तार करेगी। 23 किलोमीटर की इस सड़क पर लगभग 34 करोड़ रुपए का खर्च होगा। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दोनों सड़कों पर जल्दी से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हिसार एलिवेटिड रोड का शुरू होगा काम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिसार में एलिवेटिड-रोड के कार्य के प्रथम चरण को जल्द शुरू करें ताकि शहर को भारी ट्रैफिक से होने वाली परेशानियों से मुक्त किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को चरणबद्ध तरीक़े से तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। एलिवेटिड रोड पर 723 करोड़ का आएगा खर्च दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बा...

Haryana:क्लर्क-चपरासी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 2500 रुपए के साथ दबोचा, होमगार्ड ऑफिस में कार्यरत दोनों आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में होमगार्ड ऑफिस के क्लर्क और चपरासी को ढाई हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी होमगार्ड की दोबारा जॉइनिंग कराने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। विजिलेंस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक वह कितने लोगों से और कब-कब पैसे ले चुके हैं। 89 दिन के ब्रेक के बाद होनी थी दोबारा जॉइनिंग शिकायतकर्ता होमगार्ड के मुताबिक, उसकी 89 दिन के ब्रेक के बाद दोबारा जॉइनिंग होनी थी, लेकिन इसकी ऐवज में चपरासी जितेंद्र पावा और क्लर्क बिजेंदर ने उससे 2500 रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चपरासी और क्लर्क को को ढाई हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, सेंटर कमांडेंट तक पहुंचती रकम वहीं पीड़ित होमगार्ड की मानें तो पिछले काफी दिनों से क्लर्क उसकी दोबारा जॉइनिंग के लिए पैसों की डिमांड कर रहा थे। वहीं होमगार्ड ने क्लर्क और चपरासी के पकड़े जाने के बाद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो यह छोटे गुर्गे पकड़े गए हैं। रिश्वत की रकम तो डिस्ट्रिक्ट...

Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम हैं आने वाले 3 दिन, जानें- क्या होने वाला है ख़ास ?

Rajasthan Assembly Elections 2023:  राजस्थान की राजनीति के लिए आने वाले ये तीन दिन बेहद अहम होने वाले हैं क्योंकि, दोनों दल सत्ता धारी और विपक्ष के दिग्गज नेता एक बड़े निर्णय की ओर आगे बढ़ने वाले हैं. कांग्रेस एक तरफ जहां सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगी और वहीं दूसरी ओर अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दौरा है. 29, 30 और 31 मई को राजस्थान से जुड़ी तीन बड़ी राजनीतिक घटनाएं होंगीं. इन बैठकों पर सबकी नजर है. क्या अशोक गहलोत और सचिन पायलट (sachin pilot) के बीच जो 'कोल्ड वार' चल रहा है, उसका पटाक्षेप होगा, क्या 31 मई को बीजेपी कोई बड़ा संदेश दे पायेगी ? इन तमाम सवालों का जवाब इन तीन दिनों में मिल जाएगा. 29 मई को दिल्ली में क्या मिल पाएंगे 'दिल' ? 29 मई को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक है. जहां पर राजस्थान के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, रघु शर्मा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और तीनों सहप्रभारी मौजूद रहेंगे. यहां पर अशोक गहलोत के सामने सभी नेता होंग...

हरियाणा में ग्रेजुएट बनने के लिए फैमिली ID जरूरी:एडमिशन फॉर्म के साथ करनी होगी अपलोड; बिना PPP वाले स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा प्रवेश

हरियाणा में ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को बड़ा झटका लगा है। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र (PPP) को जरूरी कर दिया गया है। युवाओं को एडमिशन फॉर्म के साथ ही अपनी फैमिली आई-डी अपलोड करनी होगी। बिना पीपीपी वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश लेने में परेशानी आएगी। हरियाणा में सोमवार से सरकारी कॉलेजों में स्नातक कोर्सों के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन दाखिले प्रक्रिया शुरू हो रही है। क्या रहेगा एडमिशन शेड्यूल राज्य के सरकारी कॉलेज सोमवार से बुधवार तक अपनी प्रोफाइल भरना शुरू करेंगे, जिसके बाद 5 जून से 19 जून तक युवा आवेदन शुरू कर देंगे। कॉलेज 8 से 23 जून तक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। सत्यापन का काम पूरा होने के बाद 1 से 20 जुलाई के बीच मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। क्या आएगी परेशानी हरियाणा में कॉलेज एडमिशन के लिए फैमिली आई-डी जरूरी होने से कई परेशानियां आएंगी। शिक्षा विभाग के एक प्रोफेसर ने बताया कि स्टूडेंट्स के पीपीपी डाटा को शिक्षकों की एक समिति द्वारा वेरिफाई किया गया। इस दौरान अभिभावकों से जब डाटा मांगा गया तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर...

Delhi में दो मेट्रो स्टेशनों के एंट्री गेट बंद, बॉर्डर सील, जगह-जगह हो रही चेकिंग, पहलवानों की पंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली:  नए संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आज नई दिल्ली जिला कंट्रोल एरिया की तरह रहेगा। यानी आज इस पूरे इलाके में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार, नई दिल्ली जिले में रहने वाले लोग, लेबल लगी गाड़ियां और इमरजेंसी गाड़ियों को ही आने दिया जाएगा। बाकी जो इस जिले में नहीं रहते हैं और वे यहां बिना वैलिड पास के उस दिन घूमने-फिरने के लिए अपनी गाड़ियों से आएंगे, उन्हें जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खासतौर से यह प्रतिबंध 28 मई की सुबह 5:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक कड़ाई से लागू रहेगा। इसके अलावा पहलवानों के समर्थन में भारी संख्या में खाप पंचायत और किसान भी दिल्ली कूच कर सकते हैं। इसे देखते हुए शनिवार रात को ही दिल्ली पुलिस ने सिंघू और टिकरी बॉर्डर को बड़े पत्थरों के साथ सील किया। आज किसानों के नई संसद का घेराव करने के ऐलान को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली और यूपी पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात हुए। चेकिंग के बाद वाहनों को निकाला जा रहा ह...

अगर सचिन पायलट ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा तो सीधे कितने सीटों का हो सकता है नुकसान?

चुनावी साल में कांग्रेस हाईकमान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रिश्ते सुधारने की आखिरी कवायद कर रही है. अगर दोनों गुटों में बात नहीं बनती है तो हाईकमान चुनाव से पहले बड़ा फैसला ले सकता है. हालांकि, मीटिंग से पहले सुखजिंदर रंधावा ने सब कुछ सही होने की उम्मीद जताई है. प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बातचीत करेंगे.  पायलट मीटिंग में मुख्यमंत्री बदलने की अपनी पुरानी मांग दोहरा सकते हैं. हाल ही में पायलट ने सरकार के सामने 3 शर्तें रखी थी, जिस पर गहलोत ने तंज कसा था. पायलट-गहलोत का विवाद 30 महीना पुराना है और इसे सुलझाने में कांग्रेस के 2 महासचिवों की कुर्सी चली गई. ऐसे में सियासी गलियारों में सवाल है कि खरगे के पास अब क्या विकल्प हैं, जिस पर पायलट और गहलोत दोनों मान जाए? अगर खरगे की इस मैराथन मीटिंग में भी बात नहीं बनी तो सचिन पायलट क्या करेंगे? पायलट की दलीलें मजबूत, संख्याबल में गहलोत भारी राजस्थान कांग्रेस के विवाद...

Vyas Media Network

Vyas Media Network