Haryana:बिजली निगम का SDO-क्लर्क गिरफ्तार:ACB ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े; कनेक्शन देने के नाम पर मांगे थे
करनाल के मूनक में सोमवार देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने बिजली निगम के SDO और क्लर्क को 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ने व्यक्ति को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ACB टीम को शिकायत मिली थी कि बिजली कनेक्शन देने के नाम पर मूनक में बिजली विभाग का SDO वतन सिंह और क्लर्क अजय सिंह ने उससे 70 रुपए की डिमांड की। पहले व्यक्ति दोनों को 50 हजार रुपए दे चुका है। बकाया पैसे देने के लिए दोनों ने उसे सोमवार देर शाम बुलाया है।
गुरुग्राम ACB टीम ने रंगे हाथ पकड़े
शिकायत के बाद गुरुग्राम ACB टीम के इंस्पेक्टर रणबीर सिंह अपनी टीम के साथ मूनक पहुंच गए। व्यक्ति को उन्होंने 15 हजार रुपए के नोटों पर पाउडर लगाकर दे दिया। शाम को जैसे ही SDO और क्लर्क पैसे लेने के लिए आए तो टीम ने 15 हजार लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी ACB
ACB टीम SDO और क्लर्क से गहनता के साथ पूछताछ करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कितने लोगों से दोनों अब तक रिश्वत ले चुके हैं। साथ ही पीड़ित से पहले लिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद करेगी। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment