Haryana:क्लर्क-चपरासी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 2500 रुपए के साथ दबोचा, होमगार्ड ऑफिस में कार्यरत दोनों आरोपी
हरियाणा के फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में होमगार्ड ऑफिस के क्लर्क और चपरासी को ढाई हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी होमगार्ड की दोबारा जॉइनिंग कराने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। विजिलेंस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक वह कितने लोगों से और कब-कब पैसे ले चुके हैं।
89 दिन के ब्रेक के बाद होनी थी दोबारा जॉइनिंग
शिकायतकर्ता होमगार्ड के मुताबिक, उसकी 89 दिन के ब्रेक के बाद दोबारा जॉइनिंग होनी थी, लेकिन इसकी ऐवज में चपरासी जितेंद्र पावा और क्लर्क बिजेंदर ने उससे 2500 रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चपरासी और क्लर्क को को ढाई हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, सेंटर कमांडेंट तक पहुंचती रकम
वहीं पीड़ित होमगार्ड की मानें तो पिछले काफी दिनों से क्लर्क उसकी दोबारा जॉइनिंग के लिए पैसों की डिमांड कर रहा थे। वहीं होमगार्ड ने क्लर्क और चपरासी के पकड़े जाने के बाद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो यह छोटे गुर्गे पकड़े गए हैं। रिश्वत की रकम तो डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट और असिस्टेंट कमांडेंट तक पहुंचती है।
Comments
Post a Comment