Skip to main content

Haryana:क्लर्क-चपरासी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 2500 रुपए के साथ दबोचा, होमगार्ड ऑफिस में कार्यरत दोनों आरोपी



हरियाणा के फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में होमगार्ड ऑफिस के क्लर्क और चपरासी को ढाई हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी होमगार्ड की दोबारा जॉइनिंग कराने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। विजिलेंस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक वह कितने लोगों से और कब-कब पैसे ले चुके हैं।



89 दिन के ब्रेक के बाद होनी थी दोबारा जॉइनिंग
शिकायतकर्ता होमगार्ड के मुताबिक, उसकी 89 दिन के ब्रेक के बाद दोबारा जॉइनिंग होनी थी, लेकिन इसकी ऐवज में चपरासी जितेंद्र पावा और क्लर्क बिजेंदर ने उससे 2500 रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चपरासी और क्लर्क को को ढाई हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, सेंटर कमांडेंट तक पहुंचती रकम
वहीं पीड़ित होमगार्ड की मानें तो पिछले काफी दिनों से क्लर्क उसकी दोबारा जॉइनिंग के लिए पैसों की डिमांड कर रहा थे। वहीं होमगार्ड ने क्लर्क और चपरासी के पकड़े जाने के बाद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो यह छोटे गुर्गे पकड़े गए हैं। रिश्वत की रकम तो डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट और असिस्टेंट कमांडेंट तक पहुंचती है।

Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी

  हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। पहले भी जारी हुआ था विज्ञापन इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदो...

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

Haryana politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ED के 3 बड़े एक्शन

  हरियाणा में विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) एक्शन में आ गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात ED ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र पंवार अवैध खनन से जुड़े मामले में दिल्ली ED ऑफिस में पेश हुए थे। यहीं से टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सुरेंद्र पंवार को अंबाला कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाते हुए टीम। इसके बाद टीम उन्हें रात को सोनीपत स्थित आवास पर लेकर पहुंची। शनिवार सुबह उन्हें अंबाला के जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट लंच के बाद फैसला सुनाएगी। अवैध खनन का केस यमुनानगर के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से जुड़ा हुआ है। सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे। ED ने जो दस्तावेज जब्त किए थे, उन पर वह पंवार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। सोनीपत में 7 महीने पहले ईडी की टीम ने विधायक सुरेंद्र पंवार के घर रेड की थी। खनन कारोबार को लेकर जनवरी में रेड हुई विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। 4 जनवरी को ED की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी। खनन कारोबा...