हरियाणा CM के आदेश पर भी नहीं मिला इलाज ब्लड कैंसर पेशेंट की मौत; जनसंवाद कार्यक्रम में बहन ने मांगी थी मदद
हरियाणा के नारनौल शहर के ब्लड कैंसर से पीड़ित युवक की मौत हो गई है। उसने PGI रोहतक जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने उसकी बहन ने इलाज की गुहार लगाई थी, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसकी जान चली गई। युवक की मौत के लिए परिजन अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं।
झज्जर एम्स में नहीं चलता आयुष्मान कार्ड
नारनौल के गांव सीहमा में 25 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन संवाद कार्यक्रम था। इसमें ब्लड कैंसर से पीड़ित प्रवीण कुमार ने अपना इलाज करवाने के लिए आवाज उठाई थी। कार्यक्रम में पीड़ित की बहन ने मुख्यमंत्री से फरियाद लगाई थी कि उसके भाई का कहीं भी इलाज नहीं हो रहा। नारनौल में भी चिकित्सा अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे।
मुख्यमंत्री को बहन ने कहा था कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है तथा वे BPL श्रेणी में आते हैं। इसके बावजूद न तो उनको नारनौल में इलाज मिला, न ही रोहतक PGI में। जब वे झज्जर एम्स गए तो वहां पर आयुष्मान कार्ड मानने से मना कर दिया गया। उनको कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिली, जिसके कारण वह अपने भाई का इलाज नहीं करवा सकती
Comments
Post a Comment