Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

GST On Rent: अब किरायेदारों को भी चुकाना होगा 18 फीसदी GST! सरकार ने दी बड़ी जानकारी

GST On Rent:  जीएसटी हमेशा चर्चा में बना रहता है. जुलाई महीने से जीएसटी के नए नियम लागू भी कर दिए हैं, लेकिन कुछ विषयों को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है. अगर आप किसी भी रेजिडेंशियल प्रोपर्टी में किराये पर रह रहे हैं तो आपको किराये के अलावा 18% जीएसटी भी देना पड़ेगा! दरअसल, ये खबर एक बार फिर वायरल हो रही है कि किराये के अलावा भी टेनेन्ट को 18% जीएसटी देना पड़ेगा. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट . सोशल मीडिया पर यह खबर फिर से वायरल हो रही है कि किराये के अलावा भी किरायेदार को 18% जीएसटी भी देना पड़ेगा. इस वायरल मेसेज की PIB Fact Check ने पड़ताल की. इसके बाद पीआईबी इस खबर को फेक बताया. PIB Fact Check ने यह साफ कर दिया कि हाउस रेंट पर 18% जीएसटी की खबर पूरी तरह गलत है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस पर सरकार का ब्यान भी सामने आया है. सरकार ने दी सफाई  इससे पहले एक ट्वीट में पीआईबी ने कहा, 'रेजिडेंशियल यूनिट का किराया तभी टैक्स योग्य होता है जब इसे किसी जीएसटी रजिस्टर्ड कंपनी को कारोबार करने के लिए रेंट पर दिया जाता है.'  इसमें आगे क्लियर किया गया है कि पर्सनल यूज के लि...

हरियाणा की सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियों पर लगेगा 'ग्रीन टैक्स'! जानें मनोहरलाल खट्टर सरकार की क्या है तैयारी

चंडीगढ़:  हरियाणा में परिवहन वाहनों पर अब 'ग्रीन टैक्स' लगाया जाएगा। परिवहन विभाग इसका प्रारूप तैयार कर चुका है और सैद्धांतिक रूप से सरकार इसकी मंजूरी भी दे चुकी है। ग्रीन टैक्स से जुटाए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के उपायों पर खर्च करेगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रीन टैक्स पर मुहर लग सकती है। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क इसका प्रारूप तैयार कर चुके है। सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) से इसकी मंजूरी भी ली जा चुकी है। कैबिनेट की मुहर लगते ही इसका नोटिफिकेशन जारी होगा और ग्रीन टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रीन टैक्स का बोझ आम लोगों पर पड़ेगा। वहीं परिवहन विभाग ने व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी भी तैयार कर ली है। इसे भी मंत्रिमंडल में पास किया जा सकता है। वेतन-भत्तों से जुड़े कानून में हो सकता है संशोधन हरियाणा के विधायकों के वेतन-भत्तों से जुड़े कानून में भी संशोधन किया जा सकता है। विधायकों को हलका भत्ता के अलावा उनके ड्राइवरों का वेतन सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होगा। इसके लिए ...

Mathura: एक दिसंबर से भक्तों को 11 घंटे दर्शन देंगे ठाकुर बांकेबिहारी, जानिए मंदिर के पट खुलने का समय

वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। बदले समय के अनुसार अब ठाकुर बांकेबिहारी जी सुबह और शाम साढ़े पांच-पांच घंटे भक्तों को कुल 11 घंटे दर्शन देंगे। बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधक ने इसका एक नोटिस मंदिर परिसर में चस्पा कर दिया है। नोटिस के अनुसार एक दिसंबर से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने पिछले दिनों मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी करते हुए शरद ऋतु में सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक और शाम चार से 9.30 तक दर्शन कराने के आदेश दिए थे। गर्मियों में सुबह सात से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम पांच से रात 10.30 तक मंदिर के पट खुलेंगे। अब तक मंदिर के दर्शन का समय सुबह 8.45 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 4.30 से रात 8.30 तक है। मंगलवार की शाम बांकेबिहारी मंदिर में चस्पा किए गए नोटिस के अनुसार एक दिसंबर से दर्शन का समय बढ़ाए जाने की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। नोटिस पर तारीख 27 नवंबर...

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं...एयरपोर्ट जैसा लुक...भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन देंगे विदेश वाली फील

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कार्य करता रहता है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की समस्या न हो या यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलें इसके लिए भी रेलवे विकास कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने देश के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का प्लान किया है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन भी शामिल है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे गाजियाबाद स्टेशन का पुनर्विकास करेगा.  3/11 रेल मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का मॉडल और डिजाइन काफी मॉर्डन लग रहा है. रेलवे ने नए मॉडल की तस्वीरें भी शेयर की हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का मॉडल वर्ल्ड क्लास दिखाई दे रहा है. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की तस्वीरें भी शेयर की जा चुकी हैं. आध...

हरियाणा में पहली बार इतना बड़ा विलय: 19 विभाग मर्ज होकर बनेंगे आठ, इलेक्ट्रॉनिक-सूचना प्रौद्योगिकी खत्म होगा

  फाइल फोटो हरियाणा गठन के बाद पहली बार सरकारी विभागों का बड़े स्तर पर मर्जर हुआ है। 19 विभाग मर्ज कर आठ बना दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को खत्म करने पर सहमति बनी है। आपूर्ति एवं निपटान विभाग को वित्त महकमे और अग्निशमन सेवाएं एवं सुरक्षा को शहरी स्थानीय निकाय से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में शिफ्ट किया जाएगा। एक विभाग से जुड़ा एजेंडा पास नहीं हो पाया। मर्जर के बाद बने नए विभागों के हिसाब से ही जल्दी मंत्रियों के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव होगा। यह दिसंबर के महीने या जनवरी में संभव है। विभागों के मर्जर को अंतिम मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल देगा। गुरुवार को होने वाली बैठक में भी इसका प्रस्ताव लाया जा सकता है। बीते 21 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विभागों के मर्जर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव डीएस ढेसी, सीएम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर और मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव अदित्य दहिया के अलावा प्रशासनिक सचिव ने विचार-विमर्श के बाद एजेंडा पर मुहर लगाई। सरकार ने यह निर्णय सरकारी ...

Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव में मतदान से पहले नेताओं का दलबदल जारी, AAP के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

Delhi MCD Election 2022:  दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नेताओं का दलबदलना जारी है. अक्सर चुनावी तारीख घोषित होने के बाद अथवा टिकट बंटवारे के समय नेताओं की एक दूसरे के दलों में आने जाने की खबरें हम देखते हैं, लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में मतदान की तारीख पास आने पर भी यह सिलसिला नहीं रुक रहा है. भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही आप पर बीजेपी के बागी नेता भरोसा कर रहे हैं. अब देखना होगा कि ये बागी नेता अंतिम समय में दूसरे दलों का दामन थाम कर पार्टी में कितनी जान फूंक पाते हैं. AAP के 200 कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल जहां रविवार के दिन पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार के लिए शीर्ष नेता मैदान में उतरे. वहीं पार्टियों की एक दूसरे में सेंधमारी भी जारी रही. आम आदमी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसमें संगठन मंत्री अजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, आम आदमी पार्टी के किराएदार विंग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ग...

Haryana: अब आधे दक्षिण हरियाणा के किसानों को मिलेग नहरी पानी, 304 करोड़ की परियोजना पर काम शुरू

    अब आधे दक्षिण हरियाणा के कई जिलों को भरपूर नहरी पानी उपलब्ध हो सकेगा। सिंचाई विभाग ने करीब 304 करोड़ रुपये से दिल्ली पैरलल नहर को चौड़ा और गहरा करने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इसके बाद नहर की क्षमता करीब दोगुनी हो जाएगी। यमुना में ओवरफ्लो और बरसाती पानी को इसमें शामिल किया जा सकेगा। इससे पानीपत, सोनीपत, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और इनसे लगते क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सिंचाई विभाग ने 304 करोड़ का टेंडर भी लगाया था, जिसका वर्क आर्डर जारी कर काम झांसी की भानाराम इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी को आवंटित कर दिया गया है। एजेंसी को करीब 21 माह में काम पूरा कर 2024 में विभाग के सुपुर्द करना होगा। एजेंसी ने काम शुरू कर दिया और प्रोजेक्ट की रिपोर्ट लेने के लिए विभाग के वरिष्ठ अफसर भी रोज मौका मुआयना कर रहे हैं। प्रोजेक्ट करनाल के मुनक बांध से सोनीपत के खूबडू झाल तक का है। इसकी लंबाई करीब 45 किलोमीटर की रहेगी। इसके तहत दिल्ली पैरलल नहर को 15 फीट चौड़ा और डेढ़ से दो फीट तक गहरा किया जाएगा, जिससे इसकी क्षमता दोगुनी होगी। इसके निर्माण में करीब दौ सो करोड़ रुपये खर्...

गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्म हाउस सील:दमदमा झील के पास डेढ़ एकड़ में बना; NGT के आदेशों का पालन नहीं किया

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के फार्म हाउस को सील कर दिया गया है। करीब डेढ़ एकड़ में सोहना क्षेत्र की दमदमा झील के पास बने इस फार्म हाउस को बनाने के लिए अनुमति नहीं ली गई। इसके साथ ही NGT के आदेशों की पालना भी नहीं की गई, जिसके चलते डीटीपी की तरफ से कार्रवाई की गई। इसके अलावा 2 अन्य लोगों के भी फार्म हाउस सील किए गए है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस भी साथ रही। कई साल पहले बनाया था दरअसल, करीब 10 साल पहले सिंगर दलेर मेहंदी ने दमदमा झील के बिल्कुल पास अरावली रेंज में फार्म हाउस बनाया था। इसको लेकर NGT की तरफ से आदेश भी जारी किया गया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई। नहीं ली गई अनुमति जिला नगर योजनाकार अधिकारी (DTP) अमित मधोलिया ने बताया कि सील किए गए तीनों फार्म हाउस झील के जलग्रहण क्षेत्र में अवैध रूप से बने है। इन्हें बगैर किसी अनुमति के अवैध रूप से अरावली रेंज में बनाया गया। NGT ने दिए थे आदेश NGT ने सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में इसको लेकर आदेश जारी किए थे। NGT के आदेश के बाद पुलिस बल के साथ तीनों फार्म हाउस पर सील करने की कार्रवाई की गई। इस...

वार्ड 6 से पार्षद सुरेंद्र माडिया ने लिया दादा जयपाल का आशीर्वाद, इस चुनाव में दादा जयपाल खुद विजयी नहीं हो पाए लेकिन सुरेंद्र माडिया की जीत का मजबूत गणित बना दिया

हरियाणा/ रेवाड़ी जिले की सबसे हॉट सीट वार्ड  नंबर 6 से जिला पार्षद बने सुरेंद्र माडिया ने मंगलवार को गांव  डहीना पहुंचकर दादा जयपाल का  आशीर्वाद लिया। इस चुनाव में  दादा जयपाल खुद विजयी नहीं हो  पाए लेकिन चुनावी समीकरण में  सुरेंद्र माडिया की जीत का मजबूत आधार बन गए। गांव डहीना से  दादा जयपाल ने मजबूत प्रत्याशी  अनिल डहीना को पीछे कर वोटों  का गणित बदल दिया जिसकी  बदौलत सुरेंद्र माडिया गांव डहीना  में मिले बमुश्किल 40 वोट के  बावजूद जीत गए। माडिया  डहीना को छोड़कर अन्य गांवों में  अच्छी खासी वोट लेकर अनिल  डहीना और दादा जयपाल की  कड़ी टक्कर में अपनी जीत वाली  पोजीशन बना गए। दादा जयपाल ने खुले मन और  दिल से माडिया को अपना  आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा  कि वार्ड 6 विकास में पीछे नहीं  रहना चाहिए। चुनाव में हार जीत कुछ नहीं होता बस मूल्याकंन  होता है। उनका पूरा जीवन लोगों  की सेवा और गुजरा है और जब  तक शरीर में ताकत रहेगी वह  समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।  माडिया ने...

रेवाड़ी में फर्जी तरीके से नाम कराई दुकान:हिस्सेदार की मौत के बाद परिवार को भनक तक नहीं लगी; पार्षद सहित कई पर FIR

 हरियाणा/रेवाड़ी शहर की टीपी स्कीम कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सब्जी मंडी स्थित दुकान की हिस्सेदारी हड़पने का आरोप लगाते हुए शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में एक नगर पार्षद व मार्केट कमेटी के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में टीपी स्कीम कालोनी के रहने वाले राकेश कुमार ने कहा है कि उनके पिता किशनलाल व मोहनलाल धींगड़ा की नई सब्जी मंडी में बराबर की हिस्सेदारी में दुकान थी। 21 अगस्त 1980 में मार्केट कमेटी में दोनों के दुकान में बराबर हिस्सेदारी के नाम दर्ज है। पिता की मौत के बाद हिस्सेदारी का पता लगा इस दुकान के बारे में उनके पिता किशनलाल ने परिवार को कभी भी कुछ नहीं बताया था। 16 जून 1988 को उनके पिता किशनलाल का देहांत हो गया था। अब उन्हें दुकान में उनके पिता की हिस्सेदारी का पता लगा। उन्होंने मार्केट कमेटी से दुकान में बारे में जानकारी हासिल की तो पता लगा कि उनके पिता का कोई भी वारिस नहीं है, ऐसा दिखा कर मोहनलाल धींगड़ा के परिवार ने पूरा हिस्सा अपने नाम करा लिया। शिकायत में राकेश कु...

बार एसोसिएशन के चुनाव 16 को, दो व 3 को भरे जाएंगे नामांकन

रेवाड़ी, 29 नवंबर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 2 व 3 दिसंबर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराए जाएंगे। इस चुनाव में प्रत्येक वर्ष की तरह ही 5 पदों के लिए चुनाव कराए जाते हैं, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव सम्मिलित हैं। इस चुनाव की प्रक्रिया के तहत कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को की गई है। कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर को दोपहर एक बजे से चार बजे तक और 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य 3 दिसंबर को तीन बजे से चार बजे तक किया जाएगा, जिसके बाद 5 दिसंबर को 11बजे से 2 बजे तक कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेगा। सही पाए गए सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची 5 दिसंबर को 3 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 5 पदों के लिए 1691 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे ...

दिल्ली की होलसेल मार्केट पर हरियाणा की नजर:CM ने दिल्ली की 11 व्यापारी एसोसिएशन से मुलाकात; वेयर हाउसिंग पॉलिसी का दिया प्रपोजल

हरियाणा की दिल्ली होलसेल मार्केट पर नजर है। हरियाणा के CM मनोहर लाल मार्केट के विस्तार या शिफ्ट कराने की कोशिश में लग गए हैं। हरियाणा भवन में CM मनोहर लाल ने दिल्ली की 11 व्यापारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने व्यापारियों को वेयर हाउसिंग पॉलिसी का भी प्रपोजल दिया। मार्केट के लिए जगह भी देगा हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के होलसेल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि दिल्ली की होलसेल मार्केट यदि शिफ्ट होती है तो साथ लगते हरियाणा के हिस्से में पूरे एरिया का विस्तृत विकास करके उन्हें मार्केट स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में होलसेल व्यापारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से बातचीत करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। सभी सुविधाएं देने का वादा किया सीएम ने कहा कि होलसेल व्यवसाय से जुड़ी व्यापारिक एसोसिएशन अपनी मांग हरियाणा सरकार के सामने रखें। उनकी मांगों के बाद संबंधित अधिकारियों का उनसे तालमेल करवा कर मार्केट स्थापना की वृहद योजना तैयार की जाएगी। मार्केट प्लेस में ही बैं...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनेगा गेमिंग जोन, मॉल जैसी सुविधा का उठा पाएंगे लुत्फ!

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कोशिश करता है. इसके लिए रेलवे हाईटेक सुविधाओं के साथ वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण की प्लानिंग के साथ आगे भी बढ़ा है. आम तौर पर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने में कई बार यात्री बोर हो जाते हैं और उनके लिए समय काटना मुश्किल होता है.  वहीं, अगर ट्रेन लेट जाती है तो रेलवे स्टेशन पर समय काटना भरी पड़ने लगता है. ऐसे में अब रेलवे स्टेशन पर गेम जोन बनाने की प्लानिंग है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन बनाने का प्रपोजल मिला है. हालांकि, विशाखापट्टनम में पहले से ही रेलवे का फन गेमिंग जोन है. अब ये सुविधा दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी मिल पाएगी. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के जिन स्टेशनों पर गेमिंग जोन की सुविधा मिलेगी उनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार, निजामुद्दीन, सराय रोहल्ला स्टेशन शामिल किए जाएंगे. असल में फन गेमिंग जोन में यात्रियों और खासकर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के गेम रखे जाएंगे. गेमिंग जोन बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होग...

Vyas Media Network

Vyas Media Network