रेवाड़ी, 29 नवंबर।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 2 व 3 दिसंबर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराए जाएंगे। इस चुनाव में प्रत्येक वर्ष की तरह ही 5 पदों के लिए चुनाव कराए जाते हैं, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव सम्मिलित हैं। इस चुनाव की प्रक्रिया के तहत कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को की गई है।
कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर को दोपहर एक बजे से चार बजे तक और 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य 3 दिसंबर को तीन बजे से चार बजे तक किया जाएगा, जिसके बाद 5 दिसंबर को 11बजे से 2 बजे तक कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेगा।
सही पाए गए सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची 5 दिसंबर को 3 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 5 पदों के लिए 1691 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कर सकेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 19 दिसंबर को चुने गए प्रत्याशियों को शपथ जिला बार रूम में दोपहर एक बजे दिलाई जाएगी।
Comments
Post a Comment