वार्ड 6 से पार्षद सुरेंद्र माडिया ने लिया दादा जयपाल का आशीर्वाद, इस चुनाव में दादा जयपाल खुद विजयी नहीं हो पाए लेकिन सुरेंद्र माडिया की जीत का मजबूत गणित बना दिया
हरियाणा/ रेवाड़ी
जिले की सबसे हॉट सीट वार्ड
नंबर 6 से जिला पार्षद बने सुरेंद्र
माडिया ने मंगलवार को गांव
डहीना पहुंचकर दादा जयपाल का
आशीर्वाद लिया। इस चुनाव में
दादा जयपाल खुद विजयी नहीं हो
पाए लेकिन चुनावी समीकरण में
सुरेंद्र माडिया की जीत का मजबूत
आधार बन गए। गांव डहीना से
दादा जयपाल ने मजबूत प्रत्याशी
अनिल डहीना को पीछे कर वोटों
का गणित बदल दिया जिसकी
बदौलत सुरेंद्र माडिया गांव डहीना
में मिले बमुश्किल 40 वोट के
बावजूद जीत गए। माडिया
डहीना को छोड़कर अन्य गांवों में
अच्छी खासी वोट लेकर अनिल
डहीना और दादा जयपाल की
कड़ी टक्कर में अपनी जीत वाली
पोजीशन बना गए।
दादा जयपाल ने खुले मन और
दिल से माडिया को अपना
आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा
कि वार्ड 6 विकास में पीछे नहीं
रहना चाहिए। चुनाव में हार जीत
कुछ नहीं होता बस मूल्याकंन
होता है। उनका पूरा जीवन लोगों
की सेवा और गुजरा है और जब
तक शरीर में ताकत रहेगी वह
समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।
माडिया ने एक साधारण परिवार
से लेकर जो जीत हासिल की
है। वह गर्व करने वाली है। सुरेंद्र
माडिया ने कहा कि दादा जयपाल
का आशीर्वाद उनकी ताकत है।
वे जब तक जिम्मेदारी पर रहेंगे
दादा की उम्मीदों एवं विश्वास को
कमजोर नहीं होने देंगे। इस मौके
पर डहीना सरपंच जौनी, पूर्व
सरपंच धर्मपाल फतेहपुरी, पूर्व
सरपंच प्यारेलाल दड़ौली समेत
अनेक ग्रामीण मौजूद
Comments
Post a Comment