Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

AAP ने भंग किया हरियाणा महिला संगठन, एससी प्रकोष्ठ का किया गठन

आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश में दोबारा से संगठन खड़ा कर रही है। इसके चलते प्रदेश में महिला संगठन की जोन, जिला और विधानसभा की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। हालांकि अनु कादियान कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर कार्य करती रहेंगी। इस संबंध में पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आप ने 22 जून को नगर निकाय चुनाव परिणाम आने पर हरियाणा में संगठन को भंग कर दिया था। इसके बाद उत्तरी जोन के संयोजक चित्रा सरवारा और पश्चिमी जोन का संयोजक कुलदीप गदराना को बनाया गया, जबकि समालाखा में नगर परिषद उम्मीदवार द्वारा उसी दिन अन्य उम्मीदवार को समर्थन देने पर पार्टी ने तुरंत प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। एससी प्रकोष्ठ का किया गठन आम आदमी पार्टी ने एससी प्रकोष्ठ की निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की। डॉ. कपूर सिंह को संयोजक, दिनेश वाल्मीकि को संगठन मंत्री, एडवोकेट रमेश कुमार को उपाध्यक्ष, राजेंद्र कल्याण को उपाध्यक्ष, एडवोकेट विक्की मचल को उपाध्यक्ष,दलीप कंडारा को उपाध्यक्ष, सुरेश वाल्मीकि को उपाध्यक्ष, संजीव बांगड को सचिव, चंद्रभान को संयुक्त सचिव...

Haryana: विकास कार्य न होने से जजपा के दो विधायक नाराज, ईश्वर सिंह का पार्टी कार्यक्रमों में जाने से इनकार, सुरजाखेड़ा ने सीएम में जताई आस्था

    फोटो सोशल मीडिया विकास कार्य न होने से हरियाणा में सत्ता की हिस्सेदार जननायक जनता पार्टी के दो विधायकों ईश्वर सिंह और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुहला से विधायक ईश्वर सिंह विधानसभा क्षेत्र की सड़कें न बनने के कारण खफा हैं। उन्होंने पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में जाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनके क्षेत्र की सड़कों के टेंडर नहीं होंगे, तब तक वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने भी पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए गुरुवार को एक निजी चैनल को दिए बयान में स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल करवा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को नरवाना से निर्दलीय जीती चेयरपर्सन को उनके पति और अन्य पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल करवाया। मुख्यमंत्री निवास पर रामनिवास ने निर्दलीय चेयरपर्सन को भाजपा का पटका पहनवाया। निकाय चुनाव में नरवाना से जजपा ने जो प्रत्याशी उतारा था उसके नाम पर भी विधायक सहमत नहीं थे।  सड़कों के लिए चक्क...

हरियाणा: पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने की तैयारी, पहले में सरपंच-पंच और दूसरे चरण में चुने जाएंगे जिला परिषद और बीडीसी

हरियाणा में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने की तैयारी चल रही है। पहले चरण में सरपंच और पंच के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग चुनाव के लिए पूरे प्रदेश से डाटा एकत्रित करने में जुटा हुआ है। महिलाओं और एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का प्रावधान रहेगा, बीसी-ए श्रेणी को बिना आरक्षण दिए चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव प्रदेश का सबसे बड़ा चुनाव होता है। इसे संपन्न कराने के लिए हजारों कर्मियों की तैनाती होती है। मतदाताओं को एक साथ जिला परिषद, बीडीसी, सरपंच, उप सरपंच और पंच के लिए वोट डालने होते हैं। ऐसे में मतदाता कई बार कंफ्यूज हो जाता है। हजारों की संख्या में कर्मचारियों की तैनाती व मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए सरकार और आयोग दो चरण में चुनाव करवाने पर विचार कर रहे हैं। इस पर अंतिम निर्णय 22 जुलाई के बाद होगा। चूंकि, पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन इस तिथि को होना है। इसके 20 दिन बाद आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। दो चरण में चुनाव की स्थिति में पहला चरण अगस्त-सितंबर और दूसरा चरण नवंबर-दिसंबर में संभ...

मुस्लिम युवकों ने दुकानदार को घोंपे चाकू:पलवल में हुई वारदात

     उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई वारदात के बाद हरियाणा के पलवल में कार से जा रहे विकास भारद्वाज (विक्की) पर मुस्लिम समुदाय के युवक अंजुम ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। विक्की को गंभीर हालत में फरीदाबाद के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से ऑपरेशन के बाद उसे पलवल के एक निजी अस्पताल की ICU में रखा गया है। युवक के पिता की शिकायत पर युवक अंजुम सहित छह के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सामने आया है कि विकास ओर अंजुम में पहले कोई दुश्मनी, कहासुनी नहीं थी। हिंदू समुदाय में वारदात के बाद रोष है।

कहां गए रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने वाले भाजपा नेता: कैप्टन अजय यादव

 हरियाणा/रेवाड़ी, 30 जून। एक दिन की बारिश से रेवाड़ी में जगह-जगह भरे बरसाती पानी खासकर रेलवे अंड़रपास में हुए जलभराव को लेकर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने का वायदा करने वाले भाजपा नेता कहां हैं, जो चुनाव में जनता से बड़े लंबे चौड़े वादे करके वोट तो हथिया लेते हैं, लेकिन उसके बाद जनता के बीच कभी भी दिखाई नहीं देते। अंडरपास में बरसाती पानी से बना स्विमिंग पुल भाजपा नेताओं के वादों की पोल खोल रहा है। यादव ने कहा कि रेवाड़ी में जो भी कार्य हो रहे हैं, वो तकनीकी आधार पर नहीं हो रहे हैं। चाहे वह कोई रोड हो या फिर अंड़रपास। सभी में लीपापोती करके खानापूर्ति की जा रही है और जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंड़र पास को बनाते समय अधिकारियों ने ध्यान क्यों नहीं किया कि बरसात का पानी कैसे निकलेगा और मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि मानसून आने वाला है तो फिर जिला प्रशासन ने बरसात आने से पहले इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया।  वहीं विधायक चिरंजीव राव ने विधानसभा में भी यह मांग उठाई थी कि रेवाड़ी में बरसाती पानी की निकास...

RBI on Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी पर आरबीआई ने दिया बड़ा बयान, वित्त मंत्रालय के सामने रखी ये बात

RBI on Cryptocurrency:  क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आरबीआई (Reserve Bank Of India) गर्वनर शक्तिकांत दास ने एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर एक बार फिर आगाह किया है. दरअसल आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने आरबीआई की फाइनैंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट में बताया है कि क्रिप्टोकरेंसी देश के फाइनैंशियल सिस्टम के लिए बहुत खतरनाक है आरबीआई के गवर्नर ने कहा है कि टेक्नोलॉजी से वित्तीय क्षेत्र में बड़ा फायदा हुआ है और इसके लाभों का उपयोग भी किया जाना चाहिए. लेकिन वित्तीय स्थिरता को बाधित करने की इसकी क्षमता से बचाव किया जाना जरुरी है. जैसे-जैसे फाइनेंसियल सिस्टम तेजी से डिजिटल होती जा रही है, साइबर खतरा भी बढ़ता जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी पर आरबीआई क्या कहती है? क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आरबीआई गर्वनर का पहले भी कई बार ये बयान सामने आया है. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर ये बयान दिया है कि क्रिप्टोकरेंसी देश के लिए खतरनाक है. आरबीआई क्रिप्टो को खतरनाक भी बता रही है और सरकार क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगा चुकी है. लेकिन इस याभी देश में वै...

नगर परिषद व राव इंद्रजीत की कार्यशैली पर दo हरियाणा ग्रामीण उत्थान संस्था ने उठाए सवाल

 हरियाणा/रेवाड़ी 30 जून। शहर में आज सुबह सवेरे से हुई जोरदार बारिश के बाद भारी जलभराव को लेकर दक्षिण हरियाणा ग्रामीण उत्थान संस्था के अध्यक्ष हरिंदर यादव ने न केवल रेवाड़ी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शहर की इस दुर्दशा के लिए उन्होंने क्षेत्र के सांसद एवं केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया है। हरिंद्र यादव ने कहा कि मात्र कुछ घंटों की बारिश में आज शहर न केवल पानी पानी हो गया, बल्कि शहर में जर्जरहाल हो चली पुरानी इमारतों के गिरने का खतरा भी मंडरा गया है, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शहर की नई सब्जी मंडी के सामने कंडम हो चुकी दुकाने और पुरानी तहसील के रास्ते शहर के बीचों बीच स्थित भवन भारी बारिश के कारण गिरने की कगार पर आ गए हैं। जल निकासी न होने के कारण रेलवे अंडरपास तो मानो तालाब का रूप ले गया है। वहीं शहर में और भी ऐसे अनेक स्थान हैं, जहां कई कई फुट जलभराव देखा गया, लेकिन शहर के सौंदर्यकरण व जल निकासी के नाम पर करोड़ों डकारने वाली नगर परिषद को आमजन की बड़ी समस्या से कोई सरोकार रह गया है और ना ही सांसद राव...

Eknath Shinde: बगावत से 'बादशाह' तक, कहानी महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की

Eknath Shinde Political Career:  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज (गुरुवार को) शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान किया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे को समर्थन देगी. ऐसे में ये जान लीजिए कि आखिर एकनाथ शिंदे कौन हैं और कैसे वो अचानक महाराष्ट्र की राजनीति के इतने महत्वपूर्ण नेता बन गए. कैसा रहा एकनाथ शिंदे का बचपन? बता दें कि एकनाथ शिंदे का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था. शिंदे ने अपने बचपन में काफी गरीबी देखी. जब वो 16 साल के थे तो उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया. बताया जाता है कि 1980 के दशक में वो बाल ठाकरे के विचारों से काफी प्रभावित हुए. इसके बाद शिंदे, शिवसेना में शामिल हो गए. एकनाथ शिंदे साल 2004 में पहली बार विधायक चुने गए. बाल ठाकरे के निधन के बाद शिवसेना के बड़े नेताओं में शिंदे को गिना जाने लगा. लेकिन पिछले दो साल में शिंदे की जगह उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य...

Maharashtra New CM: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM, आज शाम 7:30 बजे होगा शपथग्रहण

Maharashtra CM Eknath Shinde:  महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ी खबर ये है कि महाराष्ट्र के नए CM एकनाथ शिंदे होंगे. उनका शपथग्रहण आज शाम 7:30 बजे होगा. इसका ऐलान खुद देवेंद्र फडणवीस ने किया. BJP के समर्थन से बागियों ने बनाई सरकार भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने शिंदे गुट और अपने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है. एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री होंगे और बीजेपी उनको समर्थन देगी.  आज ही होगा नए CM का शपथग्रहण साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और बीजेपी उनको समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को शिंदे गुट और बीजेपी विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप दिया है. फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को बीजेपी की ओर से बधाई दी.  शिंदे ने PM मोदी का जताया आभार एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब के सिद्धांतों और हिंदुत्व के एजेंडे पर चलने के लिए हमने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था. अब महाराष्ट्र और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने सीएम पद ऑफर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, अमि...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी से हटा पर्दा, 40 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, आज होगा ऐलान!

7th Pay Commission:  आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इंजर की घडिय खंत हो गईं. अब कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. आज यह साफ़ हो जाएगा कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी. दरअसल, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है. एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है. लेकिन आज मई का एआईसीपीआई महंगाई आंकड़ा आने वाला है, अगर ये आंकड़ा बढ़ता है तो सरकार कर्मचारियों के भत्ते (DA Hike) में 6 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च और अप्रैल 2022 में उछाल आया था जिससे 5% फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना साफ हो गया है. यानी तब कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. लेकिन आज मई का आंकड़ा आने के बाद कर्मचारियों के डीए में 6% बढ़ोतरी के चांसेज भी दिख रहे हैं.  जानिए क्या कहता है AICPI सूचकांक दरअसल, इस साल जनवरी और फरवरी महीन...

NDC के लिए अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन, देखें क्या होंगी शर्तें

 हरियाणा/रेवाड़ी, 30 जून। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि शहरी निकाय क्षेत्र में नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अब मैनुअल आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आमजन को नो ड्यूज सर्टिफिकेट या अदेयता प्रमाणपत्र के लिए अब शहरी स्थानीय निकाय-यूएलबी के पार्टल https://ulbhryndc.org/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने मैनुअल आवेदन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है तथा अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के लिए एनडीसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएमसी गोगिया ने बताया कि निदेशक कार्यालय एनडीसी पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदन पर ही विचार करते हुए सर्टिफिकेट देगा। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने अधिकारियों को आदेश जारी कर मैनुअल फाइल लेने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। डीएमसी ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय के एनडीसी पोर्टल के माध्यम से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने में लोगों का समय भी बचेगा। ऐसे कर सकते हैं आवेदन : नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक को यूएलबी के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज भी अपलो...

कल से पूरी तरह बैन हो जाएंगी सिंगल यूज प्लास्टिक, रूल्स तोड़ने वालों के काटेंगे चालान

 हरियाणा/रेवाड़ी, 30 जून। जिला प्रशासन ने 1 जुलाई से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत प्रभावी एक्शन प्लान के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से संबंधित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। कल से जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों को चालान भी भरने पड़ेंगे। नगर परिषद रेवाड़ी सीमा में 75 माइक्रोन से नीचे के सभी प्रकार के प्लास्टिक पर बैन : डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद रेवाड़ी सीमा में 75 माइक्रोन से नीचे के सभी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 जुलाई से प्लास्टिक की डंडियों वाले इयर बड, गुब्बारा स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप की डंडी, आइसक्रीम की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, ग्लास, डोने, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, मिठाई के डिब्बों पर लगने वाली पन्नी, प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र, सौ माइक्रोन से नीचे के सभी बैनर प्रतिबंधित होंगे। इसके लिए नगर परिषद की ओर से प्रतिदिन मुनादी भी करवाई जा रही ...

Bank Holidays July 2022: जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, हर दूसरे दिन रहेगी छुट्टी! आज ही चेक कर लें पूरी लिस्ट

Bank Holidays In July 2022:   कल से जुलाई महीना शुरू हो रहा है. अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2022 (Bank Holidays In July 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.  RBI ने तीन कैटेगरी बांटी छुट्टियां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In july 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ये रही छुट्टियों की लिस्ट  1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद  3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 5 जुलाई 2022 – मंगलवार – गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस – जम्मू और...

Kanhaiya lal murder case: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, हजारों लोग शामिल

30 June 2022 11:22 AM हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंदू संगठनों की तरफ किए जा रहे इस प्रदर्शन में धर्म गुरुओं समेत हजारों लोग शामिल हैं. इस दौरान हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है.  10:14 AM दिल्ली लाए जाएंगे दोनों आरोपी NIA सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. NIA की टीम उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या मामले में दोनों आरोपियों को जल्द ही दिल्ली लाएगी. NIA आरोपियों के पास से मिले मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक device को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. जांच एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए ISIS के वीडियो देखे थे. दोनों आरोपी हत्या से पहले और हत्या के बाद पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में थे. NIA की टीम दोनों आरोपियों के सोशल मीडिया पोस्ट और चेटिंग के डिटेल हासिल करने के लिए साइबर और फोरेंसिक टीम से मदद ले रही है. हत्या के आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस (Riyaz and Mohammed Gauss) के संबंध पाकिस्तान बेस्ड इस्लामिक संस्था दावत-ए-इस्लाम से है. NIA इन दोनों आर...

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हुई, 'हर हर महादेव' के नारों के साथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना .

कश्मीर (Kashmir) घाटी में बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) के नारों के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय (south Kashmir Himalayas) में स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए 43 दिवसीय लंबी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आज से शुरू हो गई है। उपायुक्त पीयूष सिंगला (Deputy Commissioner Piyush Singla) ने अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam) में नुनवान आधार शिविर से 2750 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। पहलगाम अमरनाथ तीर्थयात्रा का पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग से गुजरने वाले पहले जत्थे के कल तक पवित्र गुफा मंदिर पहुंचने की उम्मीद है। तीर्थयात्रियों का एक और जत्था सोनमर्ग के आधार शिविर बालटाल से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। बालटाल से रवाना हुए तीर्थयात्री आज दोपहर पवित्र गुफा पहुंचेंगे और पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सुबह पवित्र गुफा में पहला अनुष्ठान करेंगे जिसके बाद पवित्र गुफा के द्वार तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप ...

Delhi Monsoon: दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक, सुबह-सुबह झमाझम बरसे मेघ; यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

Delhi Monsoon Update:  राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी और उमस से काफी परेशान हैं. लेकिन अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है. आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज यानी 30 जून को मानसून दस्तक देंगे. IMD के अनुसार, 30 जून से 1 जुलाई तक इन इलाकों में मानसून एंट्री ले सकता है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने के भी आसार हैं. आसमान में छाए रहेंगे बादल अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास होने कि संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली के आसमान में आज ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, हल्की से ज्यादा बारिश, तेज हवाएं और गरज की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. ना सिर्फ दिल्ली बल्कि 30 जून को दिल्ली के आस-पास के इलाकों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, ग...

Maharashtra Govt Crisis LIVE: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार गिरी, उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Maharashtra Political Crisis Live Updates:  महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज (29 जून) का दिन बेहद अहम है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagar Singh Koshyari) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संविधान में मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उद्धव सरकार को 30 जून को बहुमत साबित करने को कहा था. बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने आज गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और महाराष्ट्र की जनता की सुख समृद्धि के लिए मां कामाख्या से मन्नत मांगी. शिंदे गुट के सभी विधायक मंदिर पहुंचे थे. दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र की जनता की सुख समृद्धि के लिए मां कामाख्या से मन्नत मांगी है. एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गुरुवार को मुंबई जाएंगे. 30 June 2022 00:01 AM महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार गिरी, उद्धव का इस्तीफा महाराष्ट्र में पिछले 9 दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बाद आखिरकार उद्धव ठाकरे सरकार गिर ही गई. उद्धव ठाकरे ने बुधवार रा...

Haryana: नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्सों में लिखित परीक्षा से होगा प्रवेश, आवेदन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल

हरियाणा के नर्सिंग व पैरामेडिकल समेत विभिन्न कोर्स कर स्वास्थ्य सेवा में भविष्य संवारने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। वे इन कोर्सों में आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही पोर्टल खुलने वाला है। जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश भर में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, बीपीटी, एमपीटी व अन्य पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश लेने वालों का इंतजार शीघ्र समाप्त होने जा रहा है। जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में इन कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके जरिये ही प्रदेश भर की संस्थाओं में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। सरकार ने प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को दी है। इसके चलते विवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।  आवेदन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल  नर्सिंग व कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन प...

Vyas Media Network

Vyas Media Network