Haryana: नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्सों में लिखित परीक्षा से होगा प्रवेश, आवेदन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल
हरियाणा के नर्सिंग व पैरामेडिकल समेत विभिन्न कोर्स कर स्वास्थ्य सेवा में भविष्य संवारने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। वे इन कोर्सों में आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही पोर्टल खुलने वाला है। जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश भर में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, बीपीटी, एमपीटी व अन्य पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश लेने वालों का इंतजार शीघ्र समाप्त होने जा रहा है। जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में इन कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
इसके जरिये ही प्रदेश भर की संस्थाओं में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। सरकार ने प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को दी है। इसके चलते विवि प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।
आवेदन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल
नर्सिंग व कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए शीघ्र ही पोर्टल शुरू किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यालय से बातचीत जारी है। सरकार का निर्देश मिलते ही पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी इन कोर्सों में आवेदन कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment