उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई वारदात के बाद हरियाणा के पलवल में कार से जा रहे विकास भारद्वाज (विक्की) पर मुस्लिम समुदाय के युवक अंजुम ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। विक्की को गंभीर हालत में फरीदाबाद के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से ऑपरेशन के बाद उसे पलवल के एक निजी अस्पताल की ICU में रखा गया है। युवक के पिता की शिकायत पर युवक अंजुम सहित छह के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सामने आया है कि विकास ओर अंजुम में पहले कोई दुश्मनी, कहासुनी नहीं थी। हिंदू समुदाय में वारदात के बाद रोष है।
Comments
Post a Comment