हरियाणा/रेवाड़ी, 30 जून।
एक दिन की बारिश से रेवाड़ी में जगह-जगह भरे बरसाती पानी खासकर रेलवे अंड़रपास में हुए जलभराव को लेकर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने का वायदा करने वाले भाजपा नेता कहां हैं, जो चुनाव में जनता से बड़े लंबे चौड़े वादे करके वोट तो हथिया लेते हैं, लेकिन उसके बाद जनता के बीच कभी भी दिखाई नहीं देते। अंडरपास में बरसाती पानी से बना स्विमिंग पुल भाजपा नेताओं के वादों की पोल खोल रहा है।
यादव ने कहा कि रेवाड़ी में जो भी कार्य हो रहे हैं, वो तकनीकी आधार पर नहीं हो रहे हैं। चाहे वह कोई रोड हो या फिर अंड़रपास। सभी में लीपापोती करके खानापूर्ति की जा रही है और जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंड़र पास को बनाते समय अधिकारियों ने ध्यान क्यों नहीं किया कि बरसात का पानी कैसे निकलेगा और मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि मानसून आने वाला है तो फिर जिला प्रशासन ने बरसात आने से पहले इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया।
वहीं विधायक चिरंजीव राव ने विधानसभा में भी यह मांग उठाई थी कि रेवाड़ी में बरसाती पानी की निकासी नहीं है और सरकार की तरफ से जवाब आया था कि बरसाती पानी निकासी के लिए स्टोन ड्रेनेज वॉटर रेवाड़ी में डल चुका है और रेवाड़ी में कहीं भी बरसाती पानी नहीं रुकता है, लेकिन आज पहली बारिश से ही पूरी रेवाड़ी में खासकर निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गया है।
Comments
Post a Comment