2 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में ईओ ,एमई सहित 3 पर केस , नगर परिषद में प्रोपर्टी आईडी का खेल उजागर एसडीओ पिता ने लिया हुआ था एमई बेटे के भ्रष्टाचार का टेंडर
प्रोपर्टी आईडी बना भ्रष्टाचार का एटीएम, अधिकारियों के पास पासवर्ड मौज करो हरियाणा. /रेवाड़ी नगर परिषद रेवाड़ी भ्रष्टाचार की मंडी बन चुका है जहां हर छोटे बड़े काम की बोली लगती है। एक ऐसा ही मामला प्रोपर्टी आईडी का सामने आया है। जिसमें लगभग सारे अधिकारी, दलाल बोली लगाते नजर आ रहे हैं। हरियाणा स्टेट विजिलेंस ने एक आडियो के आधार पर नगर परिषद के एमई सोहन, उनके पिता जनस्वास्थ्य विभाग बावल में एसडीओ के पद पर कार्यरत नंदलाल के खिलाफ प्रोपर्टी आई बनवाने के नाम पर दो लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। आरोपी गिरफ्त से बाहर है। इस आडियो की बातचीत पर भरोसा किया जाए तो नप में लगभग सारे अधिकारी प्रोपर्टी आईडी बनाने के नाम पर सुबह शाम लाखों रुपए का खेल कर अपनी प्रोपर्टी बना रहे हैं। इसमें कुछ नगर पार्षद भी शामिल है। विजिलेंस रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी लेकिन आडियो लीक होने से सारी योजना पर पानी फिर गया। ...