Skip to main content

कौन हैं तेजस्वी सूर्या? सीएम केजरीवाल के घर पर हमले करने का है आरोप, एक भाषण ने बनाया था हीरो

 


बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. तेजस्वी सूर्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने का आरोप लगा है. सूर्या, बीजेपी के सबसे तेज-तर्रार युवा चेहरों में गिने जाते हैं. वे अभी 31 साल के हैं.


तेजस्वी सूर्या ने 2019 में अपने एक भाषणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तब के रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दिल जीत लिया था. इसके बाद सूर्या को बेंगलुरु से सांसद बनाया गया और फिर उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया. सूर्या 26 सितंबर 2020 से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. 

9 साल की उम्र में बेची थी पेंटिंग, दान किए पैसे


तेजस्वी सूर्या का पूरा नाम लक्ष्य सूर्यनारायण तेजस्वी सूर्य है. उनका जन्म 16 नवंबर 1990 को बेंगलुरु में हुआ था. सूर्या की माता का नाम रामा है. उनके पिता पिता एल ए सूर्यनारायण आबकारी के संयुक्त आयुक्त रहे हैं. 9 साल की उम्र में सेंट पॉल स्कूल में पढ़ने के दौरान उन्होंने अपनी एक पेंटिंग बेच दी थी और वो पैसे करगिल शहीदों के परिवार के लिए बनाए गए फंड में दान किया.


अंग्रेजी में क्रिएटिव राइटिंग के लिए हुए सम्मानित


2021 में उन्हें अंग्रेजी में क्रिएटिव राइटिंग के लिए राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. स्कूलिंग के बाद उन्होंने बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से लॉ की पढ़ाई की. उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटिक म्यूजिक में भी महारत हासलि की. 


2014 लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भूमिका निभाई


तेजस्वी सूर्या एनजीओ 'एराइज इंडिया' (Arise India) के मालिक हैं, जो स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है. सूर्या पहले इंडियाफैक्ट्स (IndiaFacts)के लिए लिख चुके हैं. तेजस्वी कॉलेज के समय से ही बीजेपी के छात्र संगठन यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गए थे. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें युवा मोर्चा का महासचिव बनाया. तेजस्वी ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रचार में सक्रिय रूप से भूमिका निभाई और 2017 में उन्होंने बीजेपी की 'मैंगलोर चलो' रैली आयोजित करने में मदद की.


कर्नाटक बीजेपी की डिजिटल टीम का किया नेतृत्व

इसके बाद तेजस्वी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक बीजेपी की डिजिटल कम्युनिकेशन टीम का नेतृत्व किया. एक वकील के तौर पर तेजस्वी ने बीएस येदियुरप्पा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का बचाव करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मदद भी की. 


2019 चुनाव प्रचार के दौरान का भाषणा हुआ था वायरल


इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव होना था. 22 मार्च 2019 को बेंगलुरु में एक सभा को तेजस्वी सूर्या ने संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण का एक अंश ट्विटर पर शेयर किया, जो वायरल हो गया था. अपने भाषण में तेजस्वी ने कहा था, "सभी भारत विरोधी ताकतें मोदी को रोकने के लिए एकजुट हो गई हैं, जबकि मोदी का एजेंडा है न्यू इंडिया यानी एक नया भारत बनाने का है, जबकि विरोधी ताकतों का एजेंडा उन्हें रोकने का है. उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है. अगर आप मोदी के साथ हैं, आप भारत के साथ हैं. अगर आप मोदी के साथ नहीं हैं, तो आप भारत विरोधी ताकतों को मजबूत कर रहे हैं."

लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु दक्षिण से दिया गया टिकट


चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी सूर्या के इस भाषण ने पीएम नरेंद्र मोदी और तब के रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दिल जीत लिया. इसके बाद तेजस्वी सूर्या को लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु दक्षिण से टिकट दिया गया. इस सीट से बीजेपी के अनंत कुमार सांसद थे. उनकी मृत्यु के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब यहां से उनकी पत्नी तेजस्विनी पार्टी की उम्मीदवार होंगी. हालांकि पार्टी के चयन ने सभी को चौंका दिया और टिकट तेजस्वी सूर्या को मिला. चुनाव में तेजस्वी ने शानदार जीत दर्ज की और वे सिर्फ 28 साल की उम्र में सांसद बन गए



Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।