कैप्टन-भाजपा के बीच दूरियां खत्म: मनोहर लाल ने बताया भाजपा और अमरिंदर का एक ही लक्ष्य-कांग्रेस की हार
फोटो सोशल मीडिया सोमवार को कैप्टन अमरिंदर और सीएम मनोहर लाल के बीच मुलाकात हुई थी। उसके बाद से कैप्टन की पार्टी व भाजपा के बीच गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा के बीच गठबंधन की उम्मीद जगने लगी है। कांग्रेस से इस्तीफे के बाद से कैप्टन पंजाब में नई सियासी जमीन तलाश रहे थे, अब लगता है कि उनका इंतजार खत्म होने वाला है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कैप्टन ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने की बात कही थी। अब इसी पर मनोहर लाल का बयान आया है। मनोहर लाल ने कहा है कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गलत पार्टी में थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी, जितनी दूरियां थीं अब खत्म हो गई हैं। अमरिंदर के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध पहले भी थे। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में नई पार्टी बनाई है, इसलिए वह उनसे मिलने आए थे। यह मुलाकात उनकी सद्भावनापूर्ण भेंट थी। हमें मिलकर कांग्रेस को हराना है। यही कैप्टन भी चाहते हैं और भाजपा का भी मुख्य लक्ष्य है। कैप्टन की पार्टी के साथ भाजपा के गठबंधन के सवाल पर ...