एक्शन मोड में नजर आई नगर परिषद की टीम, टीम ने लगाए 4 चक्कर कईयों का समान जब्त किया पॉलिथीन बिक्री के खिलाफ भी सकती
हरियाणा/ रेवाड़ी
अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का अभियान जारी है मंगलवार को तो टीम ने चार बार बाजारों का दौरा किया कोई भी अतिक्रमण कारी अपनी दुकान का सामान सड़क पर ना रखें नगर परिषद की टीम ने मुख्य बाजार लाला थान सिंह मार्केट गुड बाजार आदि में चालान की कार्रवाई की। समान भी जब्त किए । पॉलिथीन के चालान भी किए
चेयरमैन दूसरे दिन भी पहुंची बाजारों में
चेयरपर्सन पूनम यादव लगातार सक्रिय है मंगलवार को भी दूसरे दिन चेयर पर्सन बाजारों में पहुंची उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी वे ठेकेदार भी साथ रहे दरअसल एक दिन पहले ही बाजारों में नाले और फुटपाथ के काम का शुभारंभ किया गया था चेयरपर्सन ने पारदर्शी तरीके काम और गुणवत्तायुक्त निर्माण के निर्देश दिए
Comments
Post a Comment