Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

बात-बात पर बहस करते हैं इन 4 राशियों के लोग, खुद को मानते हैं सर्वोपरि

  ज्योतिष के मुताबिक 4 तरह की राशियां काफी जिद्दी स्वभाव की मानी जाती हैं. इन्हें अपनी गलती जल्दी महसूस नहीं होती क्योंकि ये हर वक्त खुद को ही सही मानती हैं. जानिए कहीं आप भी तो इनमें से नहीं हैं. गलती या भूल मानव के स्वभाव का हिस्सा होते हैं. संसार में कोई भी व्यक्ति इतना परफेक्ट नहीं होता कि उससे कभी कोई भूल न हो. यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो अपनी गलतियों और भूल को स्वीकार करके उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही ये कोशिश करनी चाहिए कि वो गलती कभी दोबारा न हो. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद को सवोपरि मानते हैं. उनको लगता है कि वे जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, वो बिल्कुल सही है. बात-बात पर बहस करना इनकी आदत होती है. यदि कोई इनका खंडन करे तो इन्हें पसंद नहीं आता और ये चिढ़ जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार 4 राशियों में ये आदत अक्सर देखने को मिलती है. आप भी जानिए इनके बारे में. वृषभ राशि इस मामले में सबसे पहला नाम वृषभ राशि का आता है. वैसे तो इस राशि के लोग बहुत मेहनती और ईमानदार होते हैं. इन्हें जीवन में किसी न किसी का मार्गदर्शन चाहिए होता है. लेकिन अगर ये किसी काम में बेह...

शादी के बाद पति का भाग्य चमका देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां, जानिये कहीं आपकी राशि भी तो नहीं इनमें शामिल

  मकर राशि की लड़कियां बेहद ही समझदार होती हैं। इस राशि की लड़कियां, जिससे भी शादी करती हैं, उनकी किस्मत खुल जाती है। माना जाता है कि शादी के बाद लड़के की किस्मत लड़की के साथ जुड़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों की जिंदगी शादी करने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनमें जन्मीं लड़कियां शादी के बाद अपने पति की किस्मत को चमका देती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों और 9 ग्रहों का अध्ययन किया जाता है। व्यक्ति के जन्म, स्थान, नाम और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार उसकी राशि निर्धारित होती है। जानकारों की मानें तो राशि और कुंडली के अनुसार किसी भी व्यक्ति के भविष्य को लेकर जानकारी हासिल की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी चार राशियों का जिक्र किया गया है,  जिनमें जन्मीं लड़कियां शादी के बाद   पति के घर को रोशन कर देती हैं और उसका घर धन-धान्य से भर जाता है। कर्क राशि:  कर्क राशि में जन्मीं लड़कियां बेहद ही भाग्यशाली मानी जाती है। शादी के बाद इनके पति का करियर नई ऊं...

स्नान के समय रोजाना करें ये उपाय, परिवार से धन संकट कोसों दूर चला जाएगा

  वैसे तो शारीरिक स्वच्छता के लिए स्नान करना जरूरी होता है. लेकिन ज्योतिष की मानें तो स्नान करते समय कुछ उपाय करने से दुर्भाग्य दूर हो जाता है और धन संबन्धी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. जानिए उन उपायों के बारे में. सुबह की शुरुआत हमेशा भगवान के नाम से करें. उठते ही मन में भगवान का स्मरण करें ताकि आपके दिन की शुरुआत ही पॉजिटिविटी के साथ हो. 2/4 दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के बाद सबसे पहले स्नान करें. स्नान के दौरान तर्जनी उंगली और अंगूठे से पानी में त्रिभुज का चिन्ह बनाकर उसमें ‘ह्रीं’ लिखें. इसके बाद हाथ जोड़कर अपने इष्ट का स्मरण करें. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आपकी आर्थिक समस्याएं कोसों दूर हो जाती हैं. 3/4 यदि संभव हो तो नहाते समय पानी में थोड़ा गंगा जल डाल दें. अगर गंगाजल नहीं है, तो रोजाना पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे भगवान नारायण और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और परिवार में खूब तरक्की होती है. धन धान्य की कमी नहीं रहती. 4/4 स्नान करते समय आप रोजाना 'गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति, नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु...

इन 5 राशि वालों की शादी देरी से होने के रहते हैं चांस, देखें क्या आपकी राशि भी है इस लिस्ट में

  ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ राशियों के लोग शादी-ब्याह को लेकर अधिक उत्सुक नहीं होते। ये अक्सर देरी से शादी करना पसंद करते हैं। ऐसा माना जाता है हर व्यक्ति अपनी किस्मत लेकर पैदा होता है। उसके जीवनकाल में कब क्या होना है ये पहले से ही निर्धारित होता है। ये बात शादी ब्याह के मामलों को लेकर भी देखी जाती है। कुछ लोगों का समय पर विवाह हो जाता है तो कुछ लोगों के विवाह में देरी होती है। या यूं कहें कि उन्हें अपना पार्टनर तलाशने में थोड़ा लंबा वक्त लगता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ राशियों के लोग शादी-ब्याह को लेकर अधिक उत्सुक नहीं होते। ये अक्सर देरी से शादी करना पसंद करते हैं। मेष:  इस राशि के जातकों की शादी में अक्सर देरी होती है। ये इस मामले में अपना मूड जल्दी नहीं बना पाते। इन्हें सच्चा पार्टनर भी अमूमन देरी से मिलता है और समय से मिल भी जाए तो भी ये शादी करने में समय लेते हैं। इन्हें अपनी जिंदगी स्वतंत्र तरीके से जीना पसंद होता है। उसमें ये किसी की भी दखलअंदाजी पसंद नहीं करते। मिथुन:  इस राशि के अधिकतर लोगों की शादी देरी से होती है। ये शादी करना तो चाहते हैं पर किसी न किसी...

हरियाणा: मंदिरों में तिलक से पहले लगेगा कोरोना का टीका, मेवात की मस्जिदों से मिली प्रेरणा

  त्योहारी सीजन में हरियाणा सरकार मंदिरों के बाहर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करेगी। मेवात में मस्जिदों के बाहर टीकाकरण शुरू करने से सरकार को प्रेरणा मिली है।  हरियाणा के अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित घेरे में लेने और त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत पहली बार धार्मिक स्थलों के बाहर टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अपने भगवान के दर्शन से पहले श्रद्धालुओं को कोरोना का टीका लगवाना होगा। खासकर नवरात्र में मंदिरों के बाहर टीकाकरण केंद्र बनाने का सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, गुरुद्वारा, चर्च के बाहर भी ये केंद्र बनाए जाएंगे। विभाग ने यह फैसला मेवात में मस्जिदों के बाहर टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के बाद से मिले परिणामों के आधार पर लिया है। शुरू से ही मेवात टीकाकरण में पीछे चल रहा है। कुछ दिन पहले विभाग ने मस्जिदों के बाहर टीका केंद्र शुरू किए हैं, एकाएक रोजाना सात से 8 हजार लोगों का टीककरण शुरू हो गया है। जबकि इससे पहले, रोजाना 4 से 5 हजार लोगों को ही टीके लगते थे।  विभाग का मानना है कि त्योहारी सीजन में सभी धर्मों क...

हरियाणा सरकार का बड़ा निर्णय: सीटेट को प्रदेश में दी मान्यता, डेढ़ लाख पात्र शिक्षकों को बड़ा झटका

           प्रतीकात्मक तस्वीर सीटेट के 15वें संस्करण की परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह 13 जनवरी 2022 तक चलेगी। परीक्षा के लिए 19 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर है। पूरे देश में यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।   हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने एचटेट-एसटेट पास डेढ़ लाख पात्र शिक्षकों को बड़ा झटका दिया है। अब प्रदेश में सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास युवा भी जेबीटी, पीआरटी व टीजीटी नियुक्त हो सकेंगे। विभाग ने सीटेट को एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) और एसटेट (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा) के समान मान्यता दे दी है। इससे शिक्षा विभाग की भर्तियों में प्रदेश के युवाओं के लिए प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी।   विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। बीते छह सितंबर को ही यह निर्णय ले लिया था, जिसे 29 सितंबर से लागू माना जाएगा। अब तक सीटेट पास युवा प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक और टीजीटी पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे। विभाग के त...

पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा मोरनी: वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, पैराग्लाइडिंग जल्द होगी शुरू, पिंजौर में होगा हॉट एयर बैलून

          मोरनी में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते सीएम मनोहर लाल। मोरनी-टिक्करताल क्षेत्र में लोगों का रोजगार बढ़ाने की योजना के तहत होम स्टे पॉलिसी बनाई गई है। इस पॉलिसी से लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्यटकों को भी अधिक सुविधा मिल सकेगी। पंचकूला का मोरनी-टिक्करताल देश के नक्शे में अपनी अलग पहचान बनाएगा। हरियाणा से होकर गुजरने वाले पर्यटक टिक्करताल के रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स की तरफ आकर्षित होंगे। गोवा के बाद उत्तर भारत के टिक्करताल में यह वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू हो रही हैं। यह बात यहां मोरनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही।  सीएम ने होम स्टे, फॉर्म टूरिज्म और बस टूर पैकेज की विवरणिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि मोरनी टिक्करताल में टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इसी कड़ी में एक निजी होटल समूह ने पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा की प्रयोगात्मक शुरुआत भी कर दी है। लाइसेंस आदि की आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के बाद यह सुविधा और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिक्करताल में पैराग्लाइडिंग की सुविधा भी जल्द ...

8 माह के लंबे अंतराल के बाद बैठक बुलाने से पार्षदों में खासी नाराजगी नजर आई, पार्षद बोले- शहर में समस्याओं की भरमार

  नगर परिषद की बुधवार को हुई बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास कार्यों के साथ शहर का कायाकल्प करने के लिए कई बड़े प्रस्ताव पास किए गए आठ माह बाद हुई बैठक के शुरू होने से पहले ही पार्षद पतियों व उनके परिजनों के हाउस में पहुंचने को लेकर हंगामा हुआ। हालांकि बाद में उन्हें एक साइड में बैठने की जगह दे दी गई। बैठक के शुरू होते ही पार्षदों ने शहर की समस्याओं को लेकर नप अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बैठक में शहर की टूटी सड़कें, अतिक्रमण, लावारिस पशु व सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ पार्षदों के बीच नोकझोंक भी होती दिखी। बैठक में रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव भी पहुंचे। उन्होंने बैठक में शहर की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाया। बैठक में अधिकांश पार्षदों ने शहर की साफ-सफाई और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इसके अलावा कुछ पार्षदों ने लावारिस पशुओं के कारण बिगड़ी शहर की सूरत व आए दिन हो रहे हादसों का जिक्र किया। इस पर नगर परिषद के अधिकारियों की तरफ से जवाब दिया गया कि लावारिस पशुओं को प...

तुलसी के पौधे को छूकर बोलें ये एक मंत्र, जो भी मागेंगे मिल जाएगा सबकुछ

  जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां ब्रह्मा, विष्णु, शंकर यानि त्रिदेवों का निवास होता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और रोजाना उसकी पूजा की जाती है उस घर में कभी भी दरिद्रता और दुर्भाग्य नहीं आता. ऐसे घर में माता लक्ष्मी का वास रहता है. तुलसी की पूजा प्रतिदिन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा तुलसी घर की नकारात्मकता को भी दूर करती है. जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां ब्रह्मा, विष्णु, शंकर यानि त्रिदेवों का निवास होता है और तुलसी की पूजा (Tulsi Puja)करने से महापातक भी उसी प्रकार नष्ट हो जाते हैं जैसे सूर्य के उदय होने पर अंधकार नष्ट हो जाता है. ऐसे में तुलसी के पौधे को छूकर इस एक मंत्र का जाप करने से आप मनचाहा फल पा सकते हैं. आइए जानते हैं उस मंत्र के बारे में- मंत्र महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते तुलसी मंत्र से पहले करें ये काम - अपने ईष्टदेव की पूजा जरुर करें. - सबसे पहले तुलसी जी को प्रणाम करें. तुलसी जी ...

सीटें बढ़ाने और ऑफलाइन कक्षा शुरू कराने की मांग, इनसो ने किया प्रदर्शन

  विवि में प्रदर्शन करते इनसो के कार्यकर्ता।  - फोटो : Rewari  हरियाणा/रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में मंगलवार को छात्र संगठन इनसो ने प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने इस दौरान एलएलबी की सीटें बढ़ाने और ऑफलाइन कक्षाएं चलाने की मांग भी उठाई। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि सत्र 2019-20 में यूनिवर्सिटी में एलएलबी की 180 सीटें थीं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लैब व टीचिंग स्टॉफ की कमी का हवाला देकर सीटों को घटाकर 60 कर दिया है। सीटें कम होने के कारण बहुत से विद्यार्थी दाखिले लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि आईजीयू में एलएलबी की सीटें कम होने के कारण विद्यार्थियों को दूसरे जिलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की ओर से पिछले काफी समय से सीटें बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन विवि प्रशासन उनकी मांग को अनसुनी कर रहा था। जिसके चलते विद्यार्थियों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। उपाध्यक्ष राकेश ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में नर्सरी कक्षा भी शुरू करा दी गई हैं। लेकिन कॉलेज व विश्वविद्यालय की कक्...

प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों को दी न्यूनतम अंकों में छूट

   हरियाणा/रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के शिक्षण विभागों के विभिन्न कोर्सों के प्रवेश परीक्षा के पास अंकों में छूट दी गई है। इसमें एमएसडब्ल्यू, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान, गणित और गणित के साथ कम्प्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी व एमसीए शामिल हैं। सत्र 2021-22 के लिए दाखिले के लिए विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 10 अंक कर दिया है। जबकि 9.5 अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी 10 अंक प्राप्त करेगा, वह इन उपर्युक्त वर्णित विभागों में सत्र 2021-22 सत्र में दाखिले के लिए योग्य होगा। इसके अतिरिक्त एमएससी भौतिकी में प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 15 अंक कर दिया गया और 14.25 अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों को लेने होंगे। जो विद्यार्थी 15 अंक प्राप्त करेगा, वह भौतिकी में दाखिले के लिए योग्य होगा। एमएससी योगा व एमए इतिहास में प्रवेश परीक्...

सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- मैंने पहले ही कहा था कि वह पंजाब के लिए ठीक नहीं

  नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैंने इसके (सिद्धू के) बारे में पहले ही कहा था कि वह स्थिर नहीं है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने आपसे कहा था...वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।'' पंजाब में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।' कैप्टन और सिद्धू के बीच तकरार आपको बता दें कि बीते ...

नोएडा की 7x सोसायटियों ने अपनी सुरक्षा के लिए डीजीपी से मांगा हेलीकॉप्टर, जानिए वजह

  7x सोसायटी मंहगे टॉवर्स वाले अपार्टमेंट का एक ग्रुप हैं. सेक्टर-74 से 79 तक करीब 50 हजार फ्लैट हैं. अभी यहां से से फायर स्टेशन की दूरी भी 30 मिनट की है. इसलिए नोएडा को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) और लखनऊ (Lucknow) जैसा जर्मन मेड फायर टेंडर दिए जाने की मांग की गई है. नोएडा.  नोएडा की 7एक्स सोसायटियों ने अपनी सुरक्षा के लिए डीजीपी से हेलीकॉप्टर मांगा है. इसके लिए DGP को बकायदा एक पत्र लिखा गया है. प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन के सुशील जैन ने यह पत्र लिखा है. फाउंडेशन का कहना है कि कि 7एक्स के तहत नोएडा (Noida) के सेक्टर-74 से 79 तक करीब 50 हजार फ्लैट हैं.  लेकिन इतनी आबादी को देखते हुए आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी हैं. 12वीं मंजिल से ऊपर के फ्लोर में लगी आग को बुझाने में फायर पुलिस की सांसे फूल जाती हैं. उसके लिए पुलिस के पास फायर टेंडर (Fire Tender) भी नहीं हैं. इतना ही नहीं 7एक्स सोसायटियों (7x Society) से फायर स्टेशन की दूरी भी 30 मिनट की है. इसलिए नोएडा को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) और लखनऊ (Lucknow) जैसा जर्मन मेड फायर टेंडर दिया जाए. नोएडा में 12वीं मंजिल स...

हरियाणा के बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, अब हर माह आएंगे बिल, होगा फायदा

  करनाल,  संवाददाता बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली निगम हर माह बिल भेजने की तैयारी कर रहा है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 252 गांवों में प्रत्येक माह बिजली बिल भेजना शुरू कर दिए हैं। हालांकि यह शुरुआत 48 गांवों से हुई थी। लेकिन जितने भी गांव जगमग हुए उनमें मंथली बिजली बिल भेजना शुरू कर दिए हैं। बिजली निगम के इस प्लान से निगम और उपभोक्ता दोनों को फायदा होगा। बिजली निगम को फायदा यह है कि लाइन लोस को कंट्रोल करने के लिए हर माह गांवों की स्थिति चेक हो रही है। दूसरी ओर उपभोक्ताओं को फायदा यह होगा कि उनके बिल में सरचार्ज नहीं लगेगा। दूसरा फायदा यह होगा कि दो माह का बिल ज्यादा एकत्रित हो जाता था। अब हर माह बिल कम आएगा और आसानी से भरा जा सकेगा। अभी तक के परिणाम सफल रहे हैं। शहर में भी इस प्रयोग को लाने की तैयारियां की जा रही हैं। यूनिट कम खर्च हुई और बिल ज्यादा आने की आती थी शिकायतें उपभोक्ताओं की शिकायत रहती थी कि उनकी यूनिट कम खर्च हुई हैं और बिल ज्यादा आता है। इस प्रकार की दिक्कतों को देखते हुए बिजली निगम ने फैसला किया है कि जब उपभोक्ता ने कम यूनिट खर्च की है...

Vyas Media Network

Vyas Media Network