ज्योतिष के मुताबिक 4 तरह की राशियां काफी जिद्दी स्वभाव की मानी जाती हैं. इन्हें अपनी गलती जल्दी महसूस नहीं होती क्योंकि ये हर वक्त खुद को ही सही मानती हैं. जानिए कहीं आप भी तो इनमें से नहीं हैं. गलती या भूल मानव के स्वभाव का हिस्सा होते हैं. संसार में कोई भी व्यक्ति इतना परफेक्ट नहीं होता कि उससे कभी कोई भूल न हो. यदि जीवन में आगे बढ़ना है तो अपनी गलतियों और भूल को स्वीकार करके उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही ये कोशिश करनी चाहिए कि वो गलती कभी दोबारा न हो. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद को सवोपरि मानते हैं. उनको लगता है कि वे जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, वो बिल्कुल सही है. बात-बात पर बहस करना इनकी आदत होती है. यदि कोई इनका खंडन करे तो इन्हें पसंद नहीं आता और ये चिढ़ जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार 4 राशियों में ये आदत अक्सर देखने को मिलती है. आप भी जानिए इनके बारे में. वृषभ राशि इस मामले में सबसे पहला नाम वृषभ राशि का आता है. वैसे तो इस राशि के लोग बहुत मेहनती और ईमानदार होते हैं. इन्हें जीवन में किसी न किसी का मार्गदर्शन चाहिए होता है. लेकिन अगर ये किसी काम में बेह...