हरियाणा/रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के शिक्षण विभागों के विभिन्न कोर्सों के प्रवेश परीक्षा के पास अंकों में छूट दी गई है। इसमें एमएसडब्ल्यू, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान, गणित और गणित के साथ कम्प्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी व एमसीए शामिल हैं।
सत्र 2021-22 के लिए दाखिले के लिए विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ ने प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 10 अंक कर दिया है। जबकि 9.5 अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी 10 अंक प्राप्त करेगा, वह इन उपर्युक्त वर्णित विभागों में सत्र 2021-22 सत्र में दाखिले के लिए योग्य होगा।
इसके अतिरिक्त एमएससी भौतिकी में प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 15 अंक कर दिया गया और 14.25 अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों को लेने होंगे। जो विद्यार्थी 15 अंक प्राप्त करेगा, वह भौतिकी में दाखिले के लिए योग्य होगा। एमएससी योगा व एमए इतिहास में प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 5 अंक कर दिया गया। वहीं 4.75 अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों को लेने होंगे। जो विद्यार्थी 5 अंक प्राप्त करेगा, वह भी एमएससी योगा में दाखिले के लिए योग्य होगा। कुलपति प्रो. एसके गक्खड़ व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित को देखते हुए लिया गया है। इससे प्रवेश परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। लेकिन विद्यार्थियों को दाखिला अब भी वरीयता सूची के क्रमानुसार ही दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment